मुकेश सेन, टीकमगढ़। सोमवार को देशभर सहित मध्य प्रदेश में रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बहनाें ने भाइयों के कलाई पर रेशम की डाेर बांधकर रक्षा का वचन लिया। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक को दिव्यांग और समाजसेवी बहनों ने राखी बांधी और उनके दीर्घायु और मंगलमय भविष्य की कामना की।
शहर के सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने दिव्यांग और समाजसेवी बहनों से राखी बांधी और उनके मंगल भविष्य की कामना की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बहनों का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने समाजसेवी कार्य की बढ़ोत्तरी की कामना की।
यह एक पर्व तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भाई और बहन के अटूट प्रेम और बंधन का भी प्रतीक है। यही वजह है कि प्रतीक के तौर पर बहनें अपने भाई की कलाई पर कच्चा धागा बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं और भाई उनके सुरक्षा का संकल्प लेते हुए उन्हें यथाशक्ति भेंट प्रदान करता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक