मुकेश सेन, टीकमगढ़। केंद्रीय मंत्री और टीकमगढ़ जिले के सांसद डॉक्टर वीरेंद्र खटीक (Virendra Kumar) के लोक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि जीतू सेन और उनके फूफा राजीव सेन सहित एक अन्य पर मारपीट और हरिजन एक्ट का मामला दर्ज किया गया। जिसे लेकर जीतू सेन और उनके परिजनों ने एडिशनल एसपी से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस समय मारपीट की घटना घटित हुई, उस वक्त हरचरण अहिरवार के साथ घर पर थे। जिसके सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा सकती है। यह मामला पूरी तरह से झूठा है।
दरअसल, टीकमगढ़ शहर से लगे सुनवहा गांव में काफी समय से कल्ला आदिवासी और ब्रजकिशोर पटेरिया के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। कल्ला की जमीन पर ब्रजकिशोर पटेरिया कब्जा किये थे। जिसका मामला न्यायालय में भी लंबित है। ब्रजकिशोर पटेरिया कल्ला आदिवासी की जमीन पर जबरन खेती कर रहा था, जिससे काफी समय से विवाद चल रहा है, लेकिन ब्रजकिशोर पटेरिया की जमीन पर खेती करने वाला हरचरण अहिरवार के साथ किसी ने मारपीट कर दी। जिसमें ब्रजकिशोर पटेरिया ने हरचरण से जीतू सेन और राजीव सेन समेत एक अन्य पर मारपीट सहित हरिजन एक्ट का मामला दर्ज करवाया है।
वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी सीताराम ससत्या का कहना हैं कि जीतू सेन के परिजनों ने एक आवेदन दिया है, जिसकी जांच करवाई जाएगी। इस मामले को लेकर जिले की राजनीति में भूचाल आता दिखाई दे रहा है। आखिर कौन है जो भारतीय जनता पार्टी के मंत्री पर भारी पड़ रहा है, या फिर मोदी सरकार के मंत्री के प्रतिनिधि पर झूठा मामला दर्ज किया गया है। यह एक जांच का विषय है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक