शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में लोन (Loan) देने के नाम पर ठगी (Fraud) का मामला सामने आया है। इस मामले में EOW ने 13 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने 530 लोगों के साथ ठगी की है। किसी को शक न हो पाए इसके लिए जालसाजों ने एक सोसाइटी बनाकर क्रेडिट को-ऑपरेटिव नाम की एक संस्था भी बनाई। जिसमें लोन देने के नाम पर लोगों से पैसे भी जमा करवाए। 37 लाख रुपये जमा होने के बाद सोसाइटी का अध्यक्ष भूपेंद्र रफूचक्कर हो गया है।

MP Lalluram Impact: DEO ने 2 पर्यवेक्षक को किया निलंबित, परीक्षा केंद्र से 12वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिका हुई थी गायब

बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी भूपेंद्र तेली राजस्थान (Rajasthan) का रहने वाला है। जबकि बाकी सभी आरोपी मध्य प्रदेश के रहवासी है। आरोपियों ने इंदौर, धार और खरगोन में ऑफिस खोलकर सोसाइटी बनाई थी और लोगों को ठगी का शिकार बनाया था। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

MP Breaking: यात्रियों से भरी बस पुलिया से नीचे गिरी, दो की मौत, 20 घायल