मुकेश सेन, टीकमगढ़। जहां प्रदेश सरकार विकास कार्यों में निष्पक्षता की बात कर रही है। वहीं कांग्रेस के पदाधिकारी प्रदेश सरकार के अधिकारियों पर शासकीय योजनाओं के कार्यों में 15 से 20 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगा रहे हैं। ताजा मामला टीकमगढ़ जिले से सामने आया है। जहां नगर पालिका अध्यक्ष ने नगर पालिका सीएमओ पर विकास कार्यों सहित जनता से जुडे़ कार्यों पर कमीशन मांगने का आरोप लगाया है।

नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मलिक ने नगर पालिका की महिला सीएमओ गीता मांझा पर विकास कार्यों के भुगतान सहित जनता से जुड़े कार्यों पर 15 से 20 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। अध्यक्ष का कहना है कि सीएमओ बिना कमीशन लिए कोई कार्य नहीं करती हैं।

अध्यक्ष का कहना है कि नगर पालिका में 3-4 लोगों का सिंडीकेट बनाकर कार्य कर रही हैं। छोटे से छोटे कार्य का 80-90 हजार रुपये का स्टीमेट बनाकर कार्य कर रही हैं। जिससे न केवल वह बल्कि उनके पार्षद, आमजन सहित अधिकारी तक परेशान हैं। इस संबंध में वह जल्द ही जांच कराएंगे।

प्रभु श्री राम के जन्म स्थान अयोध्या में पहली बार उतरा विमान, ट्रायल सफल होने पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कही ये बात

नगर पालिका में खनन ठेकेदार अमर श्रीवास्तव का आरोप है कि उसका करीब 25 लाख रुपये भुगतान बकाया है। जिसके एवज में सीएमओ ने 15 प्रतिशत कमीशन की मांग की है। इसके लिए वह पिछले कई महीनों से सीएमओ कार्यालय के चक्कर काट रहा है। इसकी शिकायत ठेकेदार ने वरिष्ठ अधिकारियाें से की है।

वहीं, मामले में एसडीएम संजय दुबे का कहना है कि जल्द ही मामले की तह तक जाकर जांच और कार्रवाई की जाएगी। जिससे जनता को परेशान न होना पडे़।

BJP पर कांग्रेस का तंजः उमंग सिंघार ने एक्स पर लिखा- डबल इंजन सरकार की तरक्की देखिए, देश पर 205 लाख करोड़ का कर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus