सूर्यप्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़। सागर डिवीजन के आईजी (Inspector General of Police) अनिल कुमार शर्मा ने आज टीकमगढ़ जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली. पुलिस दरवार लगाकर पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना. साथ ही उनके निराकरण के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए. इसके बाद पंचायत चुनाव को लेकर एक बैठक भी की और निष्पक्ष चुनाव कराने की बात कही.
Read more: BREAKING: हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव पर रोक लगाने से किया इंकार, सैयद जाफर ने लगाई थी याचिका
आईजी अनिल कुमार शर्मा ने होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर एक विशेष मीटिंग ली. इस दौरान जिले के सभी थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान आईजी ने पुलिस अधिकारियों को शांति पूर्ण तरीके से मतदान कराने के निर्देश दिए. जिससे लोग बगैर भय के इस चुनाव में उतरें और मतदान करें. आईजी ने पूरी चौकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस को तैयार रहने और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.
Read more: BREAKING: ओबीसी आरक्षण के साथ ही होंगे MP पंचायत चुनाव, शिवराज सरकार ने लिया फैसला
मीडिया से चर्चा करते हुए आईजी अनिल कुमार ने कहा कि टीकमगढ़ जिले की पुलिस एसपी प्रशांत कुमार खरे के निर्देशन में बेहतर कार्य कर रही है. जिससे लगातार अपराधों में कमी आ रही है. महिला अपराधों में भी काफी कमी देखने को मिल रही. वहीं पंचायत चुनाव को लेकर आईजी ने कहा कि चुनाव अपराधों से मुक्त और निष्पक्ष होंगे. लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को डराने वाले और धन के बल से वोट मांगने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों को बक्शा नहीं जाएगा.
Read more: एमपी के वन मंत्री विजय शाह के बेटे उतरे चुनाव मैदान में, जिला पंचायत सदस्य के लिए भरा नामांकन
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक