मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले (Tikamgarh district) में सिंघाड़े का आटा खाने से दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए। सभी लोगों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल खाद्य विभाग (food department) मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार जिले में उपवास के दौरान सिंघाड़े का आटा खाने से दो दर्जन से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग (food poisoning) के शिकार हो गए। जतारा और बल्देवगढ़ में लोगों ने माधुरी ब्रांड (Madhuri Brand) नामक आटे का सेवन किया था।

Online Love: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर प्यार, 15 वर्षीय किशोरी बंगाल से भागकर एमपी पहुंची, मामला पहुंचा चाइल्ड लाइन के पास

इसके बाद लोगों को उल्टी दस्त होने लगी। बाद में इन्हें जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती कराया गया। वहीं, खाद्य विभाग को मामले की जानकारी मिलने पर आटे की जांच में जुट गई।

वही इस पूरे मामले में टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डीएस भदौरिया का कहना है कि फूड प्वाइजनिंग से 41 लोग बीमार हुए हैं जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जिन्हें टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और सभी का उपचार जारी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus