सूर्यप्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़। टीकमगढ़ में अवैध वसूली करने वाले दो पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों से अवैध वसूली करने वाले आरक्षक कपिल शर्मा और आशीष भट्ट को सस्पेंड कर दिया है.

शराबी पति ने दी खौफनाक मौतः पहले कीटनाशक पिलाया फिर गला दबाकर कर दी पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली थाना में पदस्थ पुलिसकर्मी कपिल शर्मा और आशीष भट्ट लम्बे समय से वर्दी का खौफ दिखाकर वाहन चालकों से अवैध वसूकर कर रहे थे. हाल ही में इन्होंने ब्रजेन्द्र राय की गाड़ी को पकड़कर मोटी रकम वसूली थी और रसीद भी नहीं दी थी.  इनके खिलाफ एसपी से शिकायत की गई थी, जिसके बाद एसपी ने जांच करवाई, जहां दोनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए, जिससे पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार खरे ने दोनों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया. इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

मप्र से कालीचरण की गिरफ्तारी पर गृहमंत्री ने उठाए सवाल: नरोत्तम मिश्रा बोले- बगैर जानकारी दिए अरेस्ट करना गलत, छग के डीजीपी से बात करने दिए निर्देश, पढ़िए अब तक का पूरा अपडेट

एसपी प्रशांत कुमार खरे ने बताया कि इनके खिलाफ वाहन चालकों से अभद्र व्यवहार करने और बिना चालान काटे अवैध वसूली करने की शिकायत मिली थी. जिसकी जांच अधिकारियों से कराकर दोनों को निलंबित कर दिया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

मप्र गृहमंत्री के बयान के पर रायपुर पुलिस का जवाब, ‘पूरी विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए की कार्रवाई, कालीचरण के वकील को दी थी सूचना;