अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के बिजली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पेंशन की मांग को लेकर बिजली कर्मचारियों में आक्रोश है। उनकी मांगों के समर्थन में बिजली कर्मचारी संगठन भी मैदान में उतर गया है। मांगों को लेकर आज पूरे प्रदेश भर में कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करेंगे। विरोध प्रदर्शन के बाद कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। 7 अक्टूबर को प्रदेशभर में आंदोलन और धरना होगा।

बता दें कि बिजली कंपनियों ने 40 हजार पेंशनरों की पेंशन देने से इंकार कर दिया है। पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने बजट नहीं होने का हवाला दिया है। बिजली की सब्सिडी का पैसा सरकार से नहीं मिलने का भी हवाला दिया गया है।

6 अक्टूबर से हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर मोटर अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। दो पहिया वाहन चालक के साथ पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना अब अनिवार्य किया गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। नियम का पालन नहीं करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई होगी।

मध्यप्रदेश में फिर मौसम बदलेगा। सिंगरौली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
करीब एक दर्जन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी है। प्रदेश के रतलाम, धार, खंडवा, हरदा, इंदौर, देवास में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह सीधी, अनूपपुर, डिंडोरी, शहडोल, रायसेन और खरगोन में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो कई जगह नवमी और दशहरा के पर्व में बारिश खलल डाल सकती है।

रेत माफिया के हौसले बुलंद: पुलिस के साथ हाथापाई कर ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गया मालिक, केस दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus