MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 1 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
सीएम राइज स्कूल अब सांदीपनि विद्यालय कहलाएंगे
मध्यप्रदेश में डॉ मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में सीएम राइज स्कूल का नाम बदलने पर मुहर लगी है। सीएम राइज स्कूल अब सांदीपनि विद्यालय कहलाएंगे। कैबिनेट में सीएम डॉ मोहन की घोषाणाओं पर अमल हुआ है। कैबिनेट में लिए महत्वपूर्ण फैसले की जानकारी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया को दी। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- ‘स्कूल चलें हम’ अभियान 2025: सीएम राइज नहीं अब सांदीपनि स्कूल, CM डॉ मोहन यादव ने बदला नाम, शराबबंदी पर जानें क्या कहा ?
सीएम का बनाया फर्जी पत्र
मुख्यमंत्री का फर्जी पत्र बनाकर राजस्थान के प्रसिद्ध रणथंभौर पर्यटन केंद्र में घूमने और वीआईपी सुविधा मांगने का मामला सामने आया है। सीएम के नाम फर्जी पत्र का खुलासा होने के बाद राजस्थान पुलिस ने आरोपियों को गुजरात अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
करोड़पति सौरभ शर्मा समेत साथियों को मिली जमानत
मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के करोड़पति पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा समेत उसके साथियों को जमानत मिल गई है। लोकायुक्त 60 दिन में चालान पेश नहीं कर सकी। जिसकी वजह से उन्हें जमानत मिल गई है। लोकायुक्त की विशेष न्यायाधीश राम प्रताप मिश्र ने यह आदेश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर
गुजरात पटाखा फैक्ट्री में MP के 17 मजदूरों की मौत
गुजरात की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से 17 मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी मृतक मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताया है। साथ ही कहा है कि हर संभव मदद के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। पढ़ें पूरी खबर
कॉलेजों में अब तमिल, तेलुगु सहित कई भाषाओं में होगी पढ़ाई
मध्य प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा नीति में बड़ा बदलाव करते हुए राज्य के कॉलेजों में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं को भी शामिल करने का फैसला किया है। अब छात्र बंगाली, मराठी, तेलुगु, तमिल, गुजराती और पंजाबी जैसी भाषाओं में भी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर
19 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शराबबंदी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश के 19 धार्मिक नगरों एवं ग्राम पंचायतों में की गई शराबबंदी की घोषणा पर आज 1 अप्रैल 2025 से अमल शुरू हो जायेगा। मुख्यमंत्री की इस घोषणा को 24 जनवरी 2025 को लोकमाता अहिल्याबाई की नगरी महेश्वर में हुई केबिनेट ने मंजूरी दी थी। पढ़ें पूरी खबर
VHP ने अखिलेश यादव को बताया ‘मौलाना’
सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गौशाला और दुर्गंध वाले बयान पर सियासत गरमा गई है। जगह-जगह उनका पुतला दहन कर प्रदर्शन किए गए। इसी कड़ी में आज सीहोर में भी अखिलेश के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद् ने विरोध जताया। उस दौरान उन्हें मौलाना तक बता दिया। पढ़ें पूरी खबर
नाबालिग से गैंगरेप
शहर से गैंगरेप का सामने आया है. जहां दो दरिंदों ने 14 साल की नाबालिग से साथ दरिंदगी की, फिर उसे गुजरात ले गए. जहां उन्होंने अपने दोस्त के घर पर नाबालिग को बंधक बनाकर रखा. इतनी ही नहीं पीड़िता घर से बाहर न निकले, इसलिए दरिंदों ने दोस्त को 50,000 रुपये भी दिए. 24 दिनों को दरिंदों ने नाबालिग को बंधक बनाकर रखा. पढ़ें पूरी खबर
ईद को लेकर महिला तहसीलदार का विवादित पोस्ट
मध्य प्रदेश के श्योपुर में महिला तहसीलदार को विवादित पोस्ट करना भारी पड़ गया। उन्होंने ईद के मौके पर काली पट्टी बांधकर विरोध करने की घटना को लेकर ऐसा कुछ लिखा कि विशेष वर्ग ने इसका विरोध शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में जब लोग उनके पास पहुंचे तो उन्होंने कहा, OK Sorry… पढ़ें पूरी खबर
रिटायर्ड IFS ललित बेलवाल की बढ़ी मुश्किलें
आजीविका मिशन में हुई गड़बड़ी के मामले में पूर्व CEO ललित मोहन बेलवाल की मुश्किलें बढ़ गई है। EOW ने रिटायर्ड आईएफएस अफसर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन पर आजीविका मिशन में नियम विरुद्ध नियुक्ति के आरोप लगे हैं। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें