MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 11 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
RSS विभाग प्रमुख की पत्नी समेत सड़क हादसे में मौत
सुरखी के निर्माणाधीन ब्रिज के पास नेशनल हाईवे-44 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां डंपर की टक्कर से सागर RSS के विभाग प्रमुख और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों करवा चौथ मनाकर अपने गांव लौट रहे थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
पुलिस की पिटाई से DSP के साले की मौत पर CM डॉ. मोहन का कड़ा संदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में पुलिसकर्मियों की पिटाई से DSP के साले की मौत के मामले पर संज्ञान लिया है। सीएम ने कड़ा संदेश दिया कि कानून सबके लिए बराबर है। अपराध करने वाला कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
पंडित धीरेंद्र शास्त्री को कोर्ट से बड़ी राहत
बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अदालत से बड़ी राहत मिली है। शहडोल न्यायालय ने उनके खिलाफ दायर धार्मिक भावनाएं भड़काने और आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़े परिवाद को प्रथम दृष्टया अपराध प्रमाणित न होने पर खारिज कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
लव जिहाद पर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान
मध्य प्रदेश में लव जिहाद को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने कहा, जागरूकता लाना है। बच्चों को घर से लेकर विद्यालय और कॉलेजों में संस्कार मिलते हैं। सभी चीजों के लिए कानून बने यह जरूरी नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर
वर्दी में सट्टेबाज!
पुलिस की वर्दी पहने हुए एक सट्टेबाज का चेहरा सामने आया है। भंवरकुआं थाने में लंबे समय तक पदस्थ रहा पुलिसकर्मी दीपक रघुवंशी क्रिकेट सट्टे के नशे में इतना अंधा हो गया कि उसने आम लोगों से लाखों रुपए ठग लिए और उन्हें सट्टे में झोंक दिया। मामला तब खुला जब एक फरियादी ने बताया कि उसने दीपक को 20 लाख रुपए व्यापार के लिए दिए थे, लेकिन बाद में पता चला कि वह रकम क्रिकेट सट्टे में गंवा दी गई। जब lalluram.com ने दीपक से बात की, तो उसने खुद इस बात को कबूल किया कि उसने ये पैसे लिए और लिखापढ़ी भी करवाई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
लाडली बहनों को दीपावली के पहले मिलेगी राशि
उज्जैन जिले के उन्हेल क्षेत्र में शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 133 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जिनमें किसानों और लाडली बहना योजना से जुड़े अहम बयान शामिल हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
ग्वालियर से 8 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार
ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ा झटका लगा है। हरियाणा के पानीपत पुलिस के गुप्त इनपुट पर ग्वालियर पुलिस ने 8 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 12 साल से बिना किसी वैध दस्तावेज के यहां रह रहे थे। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं और बांग्लादेश के जेस्सोर जिले के मूल निवासी हैं। यह गिरफ्तारी भारतीय वायुसेना के एयर फोर्स स्टेशन के करीब होने से खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मचा दिया है। शुरुआती पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं, जिनकी गहन जांच जारी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र को चार पहिया वाहन ने कुचला
मध्य प्रदेश के सतना जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, यहां पर जैतवारा थाना क्षेत्र के संग्राम टोला निवासी छात्र को साइकिल से स्कूल जाते वक्त चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो में कुचल दिया, मौके पर ही छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
पूर्व विधायक के जन्मदिन पर भजन संध्या में मारपीट
जिले के बड़नगर के गांधी चौक में कांग्रेस के पूर्व विधायक मुरली मोरवाल के जन्मदिन पर आयोजित भजन संध्या के दौरान गुरुवार रात करीब 1 बजे दो पक्षों में जमकर विवाद के बाद और डंडे से मारपीट हो गई। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
गृह निर्माण सहकारी संस्था गड़बड़ी मामले में EOW ने की FIR
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गौरव गृह निर्माण सहकारी संस्था गड़बड़ी मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने एफआईआर दर्ज की है। ईओडब्ल्यू (EOW) ने तत्कालीन अध्यक्ष संतोष जैन, बिल्डर और क्रेडाई भोपाल के अध्यक्ष मनोज सिंह मीक, शिशिर खरे, नंदा खरे, मेसर्स शुभालय विला, बबलू सातनकर, सुनीता सातनकर और अनिता बिस्ट भट्ट के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें