MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 13 अगस्त को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
मछली परिवार पर CM डॉ. मोहन का निशाना!
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय वृहद नशा मुक्ति शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। सीएम ने 2023-24 के विवेकानंद नशा मुक्ति पुरस्कार वितरित किया। पढ़ें पूरी खबर
धीरेंद्र शास्त्री बोले-‘सुंदर नहीं, समझदार जीवनसाथी चुनो’
छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर पति-पत्नी के रिश्तों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि आज के समय में वैवाहिक रिश्ते बेहद कमजोर हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
वक्फ संपत्तियों पर फहराया जाएगा तिरंगा
मध्य प्रदेश की वक्फ संपत्तियों पर 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाएगा। इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने इसका आदेश जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर
क्लास के मॉनिटर में अचानक चलने लगी पॉर्न फिल्म
मध्य प्रदेश के राजगढ़ के एक स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब क्लास में लगे मॉनिटर में पॉर्न फिल्म चलने लगी। इस दौरान वहां मौजूद इसका वीडियो बनाने लगे। इस मामले पर प्रिंसिपल ने बताया कि मामला 8 से 10 महीने पुराना है और छात्रों ने ही यह हरकत की है। पढ़ें पूरी खबर
प्रेमी ने ससुराल वालों को भेजी आपत्तिजनक तस्वीरें
मध्य प्रदेश के भोपाल में सुसाइड का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि मृतिका के पूर्व प्रेमी ने उसके ससुराल वालों को उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें भेज दी थी। जिससे आहत होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। पढ़ें पूरी खबर
पार्वती नदी में बह गए मां-बेटे
मध्य प्रदेश के गुना जिले में मां और बेटे नदी में बह गए। बताया जा रहा है कि बच्चे को बचाने के लिए मां ने छलांग लगा दी। इसके बाद से दोनों लापता हो गए। फिलहाल दोनों की नदी में सर्चिंग की जा रही है। रेस्क्यू टीम सुबह से ही तलाश में जुटी हुई है। पढ़ें पूरी खबर
52 किलो सोना और 11 करोड़ कैशकांड
52 किलो सोना और 11 करोड़ कैशकांड (52 kg gold and 11 crore cash case) में करोड़पति पूर्व RTO कॉन्स्टेबल (Former RTO constable) सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) के सहयोगी को जमानत (Bail) मिल गई है। चेतन गौर ने हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) में बच्चों की देखभाल के लिए याचिका लगाई थी। जिसे न्यायालय ने मंजूर कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
10 हजार की रिश्वत लेते जनपद लिपिक गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बड़ामलहरा जनपद पंचायत में सागर लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जनपद के लिपिक मुकेश वर्मा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लिपिक ने संबल योजना के तहत हितग्राही को दो लाख रुपये की सहायता राशि दिलाने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पढ़ें पूरी खबर
भोपाल में ‘थूक कांड’ के बाद हिंदू उत्सव समिति का अनोखा अभियान
राजधानी भोपाल के मिसरोद क्षेत्र में हाल ही में हुए तथाकथित ‘थूक कांड’ के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के बाद मिसरोद हिंदू उत्सव समिति ने एक अनोखा अभियान शुरू किया है, जिसके तहत लोगों को हिंदू दुकानदारों से ही खरीदारी करने की शपथ दिलाई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
ऑनलाइन गेम की लत ने ली छात्र की जान
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां ऑनलाइन गेम ने एक और छात्र की जान ले ली। शिवपुरी जिले के एक 16 वर्षीय छात्र ने ऑनलाइन गेम में 35000 रुपए हारने आने के बाद अपनी जान दे दी। ग्वालियर के डबरा में इस छात्र ने ट्रेन के सामने कटकर खुदकुशी कर ली। पढ़ें पूरी खबर
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने निवास पर फहराया तिरंगा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज अपने निवास पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर आमजन से इस अभियान में उत्साहपूर्वक सहभागिता करने की अपील की। पढ़ें पूरी खबर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल करेंगे डायल 112 का फ्लैग ऑफ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल एमपी पुलिस की नवीन आपातकालीन सेवा डायल 112 का शुभारंभ करेंगे. यह कार्यक्रम दोपहर 12. 20 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भोपाल में होगा, कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा उपस्थित रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें