
MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 13 मार्च को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
विधानसभा की कार्यवाही 17 मार्च तक स्थगित
मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही 17 मार्च सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई। विधानसभा में सत्र के चौथे दिन आज राज्यपाल के अभिभाषण पर साढ़े 11 घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा के बाद बजट पर चर्चा की गई। इसमें बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि, ये बजट अब तक का सबसे अच्छा बजट रहा है। ये सर्वस्पर्शी बजट है। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही 17 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- सोने की प्रतीकात्मक ईंट और काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, सौरभ शर्मा मामले को लेकर किया अनोखा प्रदर्शन
लाडली बहना योजना को लेकर CM डॉ. मोहन का बड़ा बयान
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया हैं। लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जो वादा किया था हम उसे पूरा करेंगे। हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा है। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- लाडली बहनों को मिलेंगे 5 हजार रूपए, Ladli Behna Yojana को लेकर सीएम डॉ. मोहन ने किया बड़ा ऐलान
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
हादसे में 7 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के धार में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार रात 11 बजे रॉन्ग साइड से आ रहे गैस से भरे टैंकर ने एक कार और पिकअप को टक्कर मार दी. इस हादसे में पिकअप और कार सवार कुल 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 3 तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
भीख मांगने और देने पर रोक
मध्य प्रदेश के बैतूल में कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले में भिक्षावृत्ति पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की बढ़ी मुश्किलें
मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की मुश्किलें बढ़ गई है। मध्य प्रदेश सरकार, उमंग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। पत्नी के साथ बलात्कार मामले में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की है। एमपी हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार ने याचिका दायर की है। पढ़ें पूरी खबर
महाकाल मंदिर में सबसे पहले मनाई गई होली
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकाल मंदिर में सबसे पहले होली का त्योहार मनाया गया। भगवान को एक किलो हर्बल गुलाल अर्पित किया गया। पूजन के बाद महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में होलिका का दहन हुआ। पढ़ें पूरी खबर
भूपेंद्र सिंह को कटारे ने बताया पागल
पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के बीच सदन में तीखी बहस हुई. भूपेंद्र सिंह ने हेमंत कटारे को फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष कह दिया. जबकि उपनेता प्रतिपक्ष ने भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह को पागल बताया है. पढ़ें पूरी खबर
सहमति से बना शारीरिक संबंध रेप नहीं…
मध्य प्रदेश की जबलपुर हाईकोर्ट ने हाईप्रोफाइल रेप मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। चार्जशीट के बिना ही आरोपी वकील को जमानत दे दी। कोर्ट ने माना की दोनों के बीच सहमति से संबंध बने। इसलिए इसे रेप नहीं माना जाएगा। अदालत ने यह भी कहा कि जेल में रखकर केस की इन्वेस्टिगेशन की कोई जरूरत नहीं है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है… पढ़ें पूरी खबर
‘भारत से औरंगजेब की कब्र हटना चाहिए…’, पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान
मुगल शासक औरंगजेब और उसकी कब्र को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। इसी कड़ी में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारत से औरंगजेब की कब्र हटना चाहिए। साथ ही उन्होंने पूछा कि औरंगजेब ने राष्ट्र, सनातन धर्म और आमजन के लिए क्या किया है ? पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें