MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 14 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

सीएम डॉ मोहन ने महू में मनाया अंबेडकर जयंती

संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में उनकी जयंती मनाई गई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी। इस अवसर पर डॉ मोहन ने कहा- अंबेडकर जी के जन्मस्थान का जितना मान बढ़ा सकते है उतना काम करेंगे। बाबा साहब अंबेडकर के योगदान को नमन करता हूं। मेरे अपनी ओर से इस संस्थान के प्रति कार्यों को बधाई भी क्योंकि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- ‘मुंह में राम बगल में छुरी’, ग्वालियर में बाबा साहब की जयंती पर सियासत, कांग्रेस बोली- देश को बांटने का काम कर रही BJP, मंत्री नारायण कुशवाह ने किया पलटवार

संत राघव देवाचार्य को जान से मारने की धमकी

जबलपुर में दिगंबर अखाड़े के जगतगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। स्वामी जी ने इसकी शिकायत मदनमहल थाना पुलिस से की है, वहीं इस संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की अपील की। पढ़ें पूरी खबर

गुना उपद्रव मामले पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

मध्य प्रदेश के गुना उपद्रव मामले में सियासत जारी है। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। पीसीसी चीफ ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुलिस और प्रशासन को घटना का जिम्मेदार बताया है। साथ ही एसपी कलेक्टर को बदलने की भी मांग की है। वहीं उन्होंने सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- बंगाल हिंसा पर दिग्विजय का बड़ा बयानः बीजेपी और संघ को ठहराया जिम्मेदार, बोले- भाजपा और RSS का धर्म से कोई लेना देना नहीं

शिवराज सिंह ने बनवाई किसान आईडी

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के विदिशा में डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के तहत अपनी किसान आईडी बनवाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने डिजिटल कृषि मिशन की शुरुआत की है। जिसका उद्देश्य किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त, आत्मनिर्भर और तकनीक-सक्षम बनाना है। पढ़ें पूरी खबर

भाजपा नेता पर शारीरिक शोषण का आरोप

भाजपा नेता पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर भाजपा नेता के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर

जैन मुनियों पर हमला

मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमच सिंगोली मार्ग स्थित गांव कछाला के समीप जैन मुनियों के साथ मारपीट की घटना से आज क्षेत्र में तनाव का माहौल है। कछाला गांव के पास हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम कर रहे तीन जैन मुनियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना देर रात की है, जब सिंगोली से नीमच जा रहे तीन जैन मुनि हनुमान मंदिर में विश्राम कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर

पानी मांगने पर FIR

खंडवा में पीने के पानी की मांग कर रहे लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। रविवार को जसवाड़ी रोड पर बाहेती कॉलोनी की महिला और पुरुषों ने नलों में पानी नहीं आने को लेकर चक्काजाम किया था। सोमवार को चक्काजाम कर विरोध कर रहे कॉलोनी के 8 लोगों सहित निगम नेता प्रतिपक्ष पर भी मामला दर्ज किया है। महिलाओं पर FIR को खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने गलत बताया है। पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसे में 3 लोगों की गई जान

ग्वालियर में दो सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जिनमें दो सूर्या फैक्ट्री के कर्मचारी हैं. तीसरा युवक गोहद का रहने वाला है. पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया और जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

हरदा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की गोपीकृष्ण कालोनी में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक मकान में मोहल्ले के लोगों ने बाहर से ताला लगा दिया और पुलिस को बुला लिया। पुलिस के आने पर दरवाजा खोला गया, तो मकान के अंदर तीन महिलाएं और दो पुलिसकर्मी संदिग्ध अवस्था में मिले। पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H