MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 14 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

CSP हिना खान ने लगाए ‘जय श्री राम के नारे’

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अधिवक्ता अनिल मिश्रा के रामायण पाठ पर रोक लगाने को लेकर बवाल मच गया। उन्होंने पुलिस पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाया। भीड़ ने जय श्री राम के नारे लगाए। जिसके बाद मुस्लिम लेडी अफसर CSP हिना खान भड़क उठीं और ‘जय श्री राम’ का नारा लगा दिया। उन्होंने कहा कि नारा लगाओगे तो मैं भी लगाउंगी, लेकिन बदतमीजी के इरादे से लगाओगे तो यह गलत है। यहां पढ़ें पूरी खबर

लूट कांड में SDOP पूजा पांडेय समेत 8 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

 मध्य प्रदेश के सिवनी के चर्चित हवाला कांड में SDOP पूजा पांडेय समेत 8 पुलिसकर्मी गिरफ्तार हो चुके हैं। कल सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

पैर धुलवाने के मामले में HC ने लिया स्वतः संज्ञान

मध्य प्रदेश के दमोह में OBC समाज के युवक से पैर धुलवाकर जबरन पानी पिलवाने के मामले में हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। कोर्ट ने इस मामले में कठोर टिप्पणी करते हुए आरोपियों पर NSA के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

प्रभारी प्रधान आरक्षक ने थाने में की फांसी लगाने की कोशिश

सिवनी जिले में हुए हवाला कांड की राशि के प्रकरण के बाद अब बालाघाट में भी पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठे हैं। बालाघाट में कोतवाली थाना के मालखाने से 55 लाख रुपए और सोने चांदी के जेवरात गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चोरों को पकड़ने वाली पुलिस की अभिरक्षा से ही 55 लाख रुपए गायब होना आखिरकार चौंकाने वाली बात है। यहां पढ़ें पूरी खबर

कैबिनेट बैठक में कई फैसलों पर मुहर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में सम्पन्न हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा प्रमुख कोदो-कुटकी उत्पादक जिलों के कृषकों से पहली बार कोदो-कुटकी उपार्जन का किये जाने का निर्णय लिया, जिससे अधिक से अधिक जनजातीय कृषकों को फायदा होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

बिग बॉस फेम तान्या मित्तल के खिलाफ शिकायत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली बिग बॉस फेम तान्या मित्तल के खिलाफ शिकायत की गई है। SSP ऑफिस ग्वालियर में यह शिकायत मुम्बई से आये सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने की है। फैजान ने तान्या मित्तल पर लोगो को रुपयों के लिए धोखा देने का आरोप लगाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

10वीं के छात्र ने लगाई फांसी

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के अल्फोंसा स्कूल के एक छात्र ने कथित तौर पर स्कूल प्रशासन के कठोर फैसले से दुखी होकर आत्महत्या कर ली। 15 वर्षीय साहिल यादव, जो कक्षा 10वीं में पढ़ाई कर रहा था और वार्ड नंबर 13 का निवासी था, ने अतर्रा मोज़े स्थित अपने खेत पर लगे एक पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। यहां पढ़ें पूरी खबर

सेल्समैन के 3 ठिकानों पर EOW की रेड

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने मंगलवार की सुबह कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसारी गांव में सेल्समैन सुशील गुप्ता के तीन ठिकानों पर दबिश दी है। जबलपुर EOW की 20 सदस्यीय टीम ने सेल्समैन सुशील गुप्ता के निवास, फार्म हाउस सहित धान मिल पर एकसाथ छापेमारी की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

हेलीकॉप्टर से हांक कर पकड़े जाएंगे काले हिरण व नीलगाय

मालवा के किसानों के लिए सिरदर्द बने काले हिरण और नीलगाय को पकड़ने के लिए दक्षिण अफ्रीका से 15 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम आज भोपाल पहुंच रही है। यह टीम 15 अक्टूबर से शाजापुर के कालापीपल क्षेत्र में हेलिकॉप्टर के जरिए हांका अभियान शुरू करेगी, जो 5 नवंबर तक चलेगा। अभियान के तहत पकड़े गए वन्यजीवों को मंदसौर के गांधी सागर सेंचुरी में स्थानांतरित किया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

बिहार चुनाव में CM डॉ मोहन की डिमांड

बिहार विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव की बहुत डिमांड है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि मोहन यादव का चुनाव में लाभ लेंगे। आने वाले समय में वे प्रचार के लिए बिहार जाएंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

महिला तहसीलदार ने सरेआम किसान को जड़ दिया थप्पड़

मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी में खाद वितरण के लिए किसानों में बांटे जा रहे टोकन के दौरान तहसीलदार प्रीति चौरसिया ने एक किसान को चांटा मार दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार किसान खाद के टोकन के लिए मंडी प्रांगण में लाइन में लगे हुए थे और प्रशासनिक अव्यवस्थाओं के बीच खाद का वितरण शुरू किया गया था। जिसमें किसानों को तहसीलदार प्रीति चौरसिया द्वारा टोकन बांटे जा रहे थे। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H