MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 16 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

शहडोल में 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का सफल आयोजन

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में आयोजित 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 32 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इससे 31 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यहां 15 उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा की। इससे पहले सीएम मोहन यादव ने दीपमाला प्रज्जवलित करके रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने कॉन्क्लेव में 28 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी किया। इन इकाइयों में 570 करोड़ रूपये का निवेश और 2600 रोजगार का सृजन होगा। पढ़ें पूरी खबर

MP BJP District President: भाजपा जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश में आज लगातार पांचवें दिन जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का सिलसिला जारी रहा। आज फिर 9 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिले सीहोर में नरेश मेवाड़ा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। धार जिले में दो अध्यक्ष बनाए गए हैं। धार नगर में निलेश भारती, धार ग्रामीण में चंचल पाटीदार को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पढ़ें पूरी खबर

MP के सभी प्राइवेट कॉलेजों की होगी जांच

भोपाल। मध्य प्रदेश के सभी प्राइवेट कॉलेजों की जांच होगी, जीवाजी यूनिवर्सिटी में फर्जीवाड़ा मामला सामने आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। विभाग ने कॉलेजों के निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए हैं। राजस्व अधिकारियों की टीम कॉलेज की जांच करेगी। इसकी रिपोर्ट जिला कलेक्टर को देनी होगी। पढ़ें पूरी खबर

मोहन भागवत के बयान पर MP में सियासत

भोपाल। संघ प्रमुख मोहन भागवत के सच्ची स्वतंत्रता वाले बयान पर मध्यप्रदेश में सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भागवत के बयान पलटवार किया है। उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोहन भागवत शायद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उन नेताओं को भूल गए हैं। जिन्होंने 1947 में देश को आज़ाद कराने के लिए अपना बलिदान दिया। सिंघार ने कहा कि लगता है, वो उन परिवारों को भूल गए, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दी थी। पढ़ें पूरी खबर

कच्चे मकान पर पलटा बेकाबू ट्रक, मां-बेटी की मौत

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में गुरुवार दोपहर लुधावली-बाईपास पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर कच्चे मकान पर पलट गया। दर्दनाक हादसे में घर के अंदर मौजूद मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में दो अन्य व्यक्ति घायल बताए जा रहे है। घटना की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन किया। पढ़ें पूरी खबर

गाय के साथ हैवानियत, बुजुर्ग ने किया कुकर्म

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग शख्स ने बेजुबान जानवर पर अत्याचार किया है। यहां आरोपी बुजुर्ग ने एक गाय के साथ दरिंदगी की। विकृत व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

मैनेज होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं हेमंत कटारे

सागर। पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस नेता हेमंत कटारे द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खरिज करते हुए कहा कि वे मैनेज होकर पत्रकारवार्ता करते हैं उसके कई उदाहरण भी है। भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरे परिवहन मंत्री के कार्यकाल में सौरभ शर्मा कभी भी मेरे विधानसभा क्षेत्र के चेकपोस्ट पर पदस्थ नहीं रहा। अगर कभी उसकी पोस्टिंग मालथौन चेकपोस्ट पर रही है तो हेमंत कटारे उसका आदेश व तारीख बताएं। यदि ये प्रमाणित कर दें तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा, मैं हेमंत कटारे पर मानहानि का केस करूंगा। पढ़ें पूरी खबर

हमीदिया अस्पताल के 400 कर्मचारियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता

भोपाल। हमीदिया अस्पताल मैनेजमेंट ने 400 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।इनमें वार्ड बॉय, लैब टेक्नीशियन और कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हैं। 20 जनवरी को सेवा समाप्ति का लेटर कर्मचारियों को थमाया गया है। प्रबंधन के इस फैसले से कर्मचारियों में काफी नाराजगी है, और वे इसके विरोध में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं। कर्मचारियों ने कहा कि सैलरी को लेकर आवाज उठाने की सजा दी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

महाभारत सीरियल के भगवान श्री कृष्ण नितीश भारद्वाज को हाइकोर्ट से झटका

जबलपुर। फिल्म अभिनेता और महाभारत सीरियल के भगवान श्री कृष्ण नितीश भारद्वाज को एमपी हाइकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दो नाबालिग बेटियों के पासपोर्ट नवीनीकरण पर नितीश भारद्वाज ने आपत्ति लगाई थी। एमपी हाईकोर्ट ने नितीश भारद्वाज की आपत्ति को खारिज करते हुए नाबालिग बेटियों के पासपोर्ट का नवीनीकरण करने के निर्देश दिए है। पढ़ें पूरी खबर

दोस्तों से जबरन संबंध बनवाने वाले तहसीलदार पर रेप का FIR

ग्वालियर। ग्वालियर में तहसीलदार पर रेप की FIR दर्ज की गई है। तहसीलदार शत्रुघ्न चौहान पर 34 वर्षीय पीड़िता ने महिला थाना में देर रात FIR दर्ज कराई है। आरोप है कि तहसीलदार ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। बताया जाता है कि तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान के खिलाफ हत्या डकैती सहित 16 संगीन अपराध दर्ज है। पढ़ें पूरी खबर

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का काला कारोबार

जबलपुर. एमपी की जबलपुर पुलिस ने Sex Racket का पर्दाफाश किया है. स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का गोरख धंधा चल रहा था. जब पुलिस ने मौके पर दबिश तो नजारा देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में पांच युवती और 5 युवक पकड़ा. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m