MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 17 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

CRPFके 86वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार 17 अप्रैल को नीमच में स्थित सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। गृहमंत्री शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। राइजिंग-डे परेड की सलामी ली। गृह मंत्री ने सीआरपीएफ जवानों को वीरता पदक प्रदान किया। इस दौरान एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया, सांसद सुधीर गुप्ता के साथ साथ नीमच जिले के तीनों विधायक उनके साथ कार्यक्रम में मौजूद रहे। पढ़े पूरी खबर

सीएम डॉ मोहन लेंगे विभागवार बैठक

मध्य प्रदेश सरकार के छह महीने और सालभर के लक्ष्य फिर तय होंगे। इसे लेकर सीएम डॉ मोहन यादव जल्द ही मंत्रियों की विभागवार बैठक लेंगे। इन बैठकों में मंत्रियों की ओर से आने वाली प्लानिंग की समय सीमा तय की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

हाईकोर्ट का DIG पर कार्रवाई का आदेश

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के ग्वालियर खंडपीठ ने डीआईजी (DIG) पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने राजधानी भोपाल में पदस्थ डीआईजी (DIG) मयंक अवस्थी पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसी के साथ ही कोर्ट ने मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) से पूछा कि- क्या ऐसे अधिकारी विभाग में बने रहने योग्य हैं? हाईकोर्ट ने DIG को 5 लाख रुपए क्षतिपूर्ति जमा करने के भी आदेश दिए हैं। पढ़े पूरी खबर

8 महीने के मासूम का अपहरण

मध्य प्रदेश के इंदौर के गौरी नगर इलाके से अपहरण की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक 8 महीने के मासूम बच्चे को एक महिला उठाकर ले गई। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक संदिग्ध महिला बच्चे को गोद में लेकर जाती हुई साफ दिखाई दे रही है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि 4 घंटे बाद ही संदिग्ध महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़े पूरी खबर

PNB बैंक को बम से उड़ाने की धमकी

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पंजाब नेशनल बैंक को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर बैंक पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की। बैंक परिसर की तलाश में कोई संदिग्ध वस्तु या बम नहीं मिलने पर पुलिस और बैंक प्रबंधन ने राहत की सांस ली। पढ़े पूरी खबर

पीएम श्री हाई स्कूल में 10 लाख रुपए का घोटाला

शिक्षा के मंदिर में भी भ्रष्टाचार की दीमक लग चुकी है। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के चैनपुरा गांव स्थित शासकीय पीएम श्री हाई स्कूल से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें स्कूल के प्राचार्य आलोक शर्मा पर निर्माण कार्यों के लिए प्राप्त करीब 10 लाख रुपये की राशि का गबन करने का गंभीर आरोप लगा है। पढ़े पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- खा गए न गुरू धोखा… पत्नी की नौकरी कर रहा था पति, 3 साल में 55 लाख का लगाया चूना, दंपति पर FIR दर्ज

कुएं में मिला सब इंस्पेक्टर का शव

झाबुआ जिले में सब इंस्पेक्टर का शव कुएं में मिलने की खबर से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकालकर पीएम के लिए भिजवा दिया है। पीएम रिपोर्ट से ही मौत की असली वजह सामने आएगी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पढ़े पूरी खबर

नेशनल हेराल्ड मामले में BJP का हल्लाबोल

मध्य प्रदेश में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. जहां एक ओर बुधवार को कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन कर विरोध जताया. वहीं दूसरी ओर गुरुवार को बीजेपी ने भी इसी मामले में हल्ला बोल प्रदर्शन किया. राजधानी सहित अन्य जिलों में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पुतला फूंका. पढ़े पूरी खबर

मंत्री विजयवर्गीय का ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप

 कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हो रही हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह हिंसा प्रायोजित है. इसे मुख्यमंत्री खुद करवा रहीं हैं. क्योंकि वहां तीस प्रतिशत हिंदू हैं. पढ़े पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- बंगाल हिंसा पर भड़के कथावाचक पं प्रदीप मिश्राः बोले- मैडम को सुधारने के लिए भी एक शिव महापुराण कथा करना पड़ेगी

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

 मध्यप्रदेश के जबलपुर में राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एक पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने पश्चिम बंगाल में हिंसा और हिंदुओं के पलायन पर दुख जताया और कड़े कदम उठाकर हिंदुओं की सुरक्षा करने की आवाज उठाई है। पढ़े पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H