MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 17 फरवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

CM डॉ. मोहन ने चंबल नदी में 10 घड़ियाल शावकों को किया रिलीज

मुरैना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सोमवार को देवरी ईको सेंटर से लाए गए घड़ियाल शावकों को मुरैना के ‘राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभयारण्य’ में ‘Grow and Release’ कार्यक्रम के तहत उनके ‘नये प्राकृतिक घर’ चंबल नदी में छोड़ा। साथ ही अभयारण्य की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और पर्यटन सुविधाओं का निरीक्षण कर नौकायन का आनंद भी लिया। पढ़ें पूरी खबर

हाइवे पर कपल को चढ़ा इश्क का बुखार

छतरपुर. कपल को नेशनल हाइवे पर इस कदर इश्क का बुखार चढ़ा कि वो अपने जान को दांव पर लगा बैठे. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि चलती बाइक पर प्रेमिका प्रेमी के बाहों में लिपटी रही और हाइवे पर प्यार की गाड़ी फर्राटे भरती रही. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर

बोलेरो पलटने से तीन की मौत

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले (Sidhi) में दर्दनाक हादसा हो गया। महाकुंभ प्रयागराज जा रहा बोलेरो वाहन अचानक पलट गया। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे है। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना अमिलिया थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर

सौरभ शर्मा के बाद रडार पर मौसेरी बहन

ग्वालियर। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की लोकायुक्त और ED रिमांड ले चुकी है। सौरभ के करीबियों को भी रिमांड के बाद जांच के दायरे में लिया गया है। इस बीच आरटीआई एक्टिविस्ट एड. संकेत साहू ने सौरभ की मौसेरी बहन कृति रजौरिया की शिकायत PM नरेंद्र मोदी, CM डॉ.मोहन यादव समेत जांच एजेंसियों से की है। CM कार्यालय ने शिकायत पर संज्ञान लेकर कार्रवाई के लिए वित्त विभाग को निर्देशित कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

‘ये कुत्ता है कुत्ता…’ पूर्व नेता प्रतिपक्ष के बिगड़े बोल

भिंड. पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मछंड़ चौकी प्रभारी रविंद्र तोमर को ठुल्ला दरोगा, कुत्ता, लुटेरा, डकैत, रेत चोरी कराने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि ये कुत्ता है, कुत्ता. कुत्ता को रोटी डालने से पूंछ हिलाता है. लेकिन ये ऐसा कुत्ता है, जो रोटी खिलाने के बाद पूंछ हिलाने के बजाए, गुर्राता है. उनके इस बयान के बाद सियासी घमासान तय माना जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर

 बोर्ड एग्जाम से पहले पेपर लीक गैंग एक्टिव

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया है। 25 फरवरी 2025 से बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही है। लेकिन एग्जाम से पहले पेपर लीक गिरोह सक्रिय हो गया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म टेलीग्राम पर बोर्ड एग्जाम के पेपर की एडवांस बुकिंग के नाम पर अच्छी खासी रकम वसूली जा रही है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर

खतरे में Mahakumbh Viral Girl Monalisa !

Mahakumbh Viral Girl Monalisa : महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में माला बेचने आईं मोनालिसा (Monalisa) आज किसी स्टार से कम नहीं है। सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी कजरारी आंखों को लेकर वायरल हुई मोनालिसा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में मोनालिसा ने डायरेक्टर सनोज मिश्रा की एक फिल्म को साइन किया है। खबर सामने आने के बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर

कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर से सरकारी जमीन हड़पने की कोशिश

 ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर करके जालसाजों ने 20 बीघा सरकारी जमीन हड़पने की साजिश का खुलासा हुआ है। इस साजिश के तहत फर्जी आदेश भी तैयार कर लिया गया था और उस पर अमल की पूरी प्लानिंग हो चुकी थी। हालांकि पटवारी की समझदारी से यह धोखाधड़ी उजागर हो गई और प्रारंभिक जांच के बाद कलेक्टर के रीडर लोकेश गोयल की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर

शादीशुदा महिला को टिकट काउंटर पर हुआ प्यार: प्रेमी के लिए पति को दिया तलाक

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला ने आज सोमवार को जेल से छूटे अपने पूर्व प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी दुष्कर्म के केस में जेल गया था। लेकिन 1 महीने में जमानत पर ही बाहर आ गया। जिससे पीड़िता आहत हो गई और बीच सड़क जमकर उत्पात मचाया। पढ़ें पूरी खबर

माता-पिता की मौत के बाद 5 बहनों पर टूटा दुखों का पहाड़

 शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के बुढार क्षेत्र के धनगांव में कोयले की अवैध खदान धसकने से पति पत्नी की मौत के बाद गांव मातम सा छा गया। माता-पिता की मौत के बाद परिवार की 5 बहनों के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। माता पिता की मौत के गहरे दुख के बावजूद बेटियों ने हिम्मत दिखाते हुए पुरानी परंपरा को तोड़ा और  अंतिम संस्कार कर सभी रस्मों को पूरा किया। पांच बहनों में सबसे बड़ी बेटी ने माता पिता के अर्थी को कंधा देकर बेटों का फर्ज निभाया।  जब बड़ी बेटी ने माता-पिता को मुखाग्नि दी तो वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आई। पढ़ें पूरी खबर

सोशल मीडिया, रील्स और अश्लीलता: हाईकोर्ट में दायर हुई देश की पहली याचिका

ग्वालियर। सोशल मीडिया पर दिखाई जा रही रील्स पर फैली अश्लीलता को रोकने देश मे पहली बड़ी जनहित याचिका दायर हुई है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर हाईकोर्ट में मुरार निवासी अनिल बनवारिया द्वारा अधिवक्ता अवधेश सिंह भदोरिया के माध्यम से यह PIL दायर की गई है, जिसकी अहम सुनवाई सोमवार को हाईकोर्ट में हुई। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद केंद्र सरकार से सोशल मीडिया रील्स से जुड़े नियमो की जानकारी मांगी है, मामले की अगली सुनवाई 3 मार्च को होगी। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H