MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 17 मार्च को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

‘छावा’ फिल्म देखने पहुंचे CM डॉ. मोहन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ‘छावा’ फिल्म देखने के लिए अशोका लेक पहुंच गए हैं। जहां वह व्यू होटल के ओपन थिएटर में संभाजी महाराज की शौर्य गाथा देखेंगे। इस दौरान मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे। फिल्म देखने से पहले मंत्री-विधायकों के साथ डिनर करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- एमपी सरकार ने ‘छावा’ देखने कांग्रेस विधायकों को किया आमंत्रित: मूवी के बाद मंत्री-विधायकों के साथ डिनर करेंगे CM डॉ मोहन, विधानसभा में 20 मार्च को होली मिलन समारोह

ED ने RGPV के पूर्व कुलपति समेत अन्य आरोपियों की 10.77 करोड़ की प्रॉपर्टी की जब्त

मध्य प्रदेश में ED ने बड़ी कार्रवाई की है। भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के पूर्व कुलपति सुनील कुमार गुप्ता समेत कई आरोपियों की 10 करोड़ 77 लाख रुपए की प्रॉपर्टी कुर्क कर ली है। भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई की है। पढ़ें पूरी खबर

IPS मनीष शंकर शर्मा का निधन

आईपीएस मनीष शंकर शर्मा का निधन हो गया है। दिल्ली में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। मनीष शंकर शर्मा का पार्थिव देह राजधानी भोपाल लाया गया है। ई-5 स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। आईपीएस मनीष शर्मा स्पेशल डीजी रेल और पूर्व मुख्य सचिव कृपाशंकर शर्मा के बेटे थे। उनके चाचा डॉ. सीताशरण शर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

उमंग सिंघार पहुंचे लोकायुक्त कार्यालय

मध्य प्रदेश में बीते साल मिले सोने की ईंट और 10 करोड़ कैश कांड ने जमकर सियासी बवाल मचाया। मामला इतना गरमाया कि इसकी आंच विधानसभा तक पहुंच गई। सदन में विपक्ष ने गगनभेदी नारे लगाते हुए इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज लोकायुक्त कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व परिवहन मंत्री और वर्तमान मंत्री गोविंद राजपूत के खिलाफ लोकायुक्त के खिलाफ दस्तावेज सौंपे। साथ ही सम्पत्ति अटैच करने की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर

दुग्ध उत्पादन में MP का स्थान भारत में तीसरा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में गौ-पालन को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पहल की जा रही है। दुग्ध उत्पादन पर गौ-पालकों को प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था की गई है। गौ-शालाओं को दिए जा रहे अनुदान को भी बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दुग्ध उत्पादन में मध्यप्रदेश का स्थान भारत में तीसरा है, हमारा प्रयास प्रदेश को देश में नंबर वन बनाने का है। दूध पर 5 रुपए प्रति लीटर बोनस की व्यवस्था की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

MP की इस यूनिवर्सिटी से हटेगा ‘इंडिया’ शब्द

देश में ‘भारत’ (Bharat) और ‘इंडिया’ (India) शब्द को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। 1947 में देश को जब आजादी (country got independence) मिली थी तो संविधान सभा (Constituent Assembly) में देश के नाम को लेकर भी जमकर बहस हुई थी। आखिर में संविधान सभा ने संविधान में अनुच्छेद-1 में ‘इंडिया दैट इज भारत’ लिखा था (India, that is Bharat: Coloniality, Civilisation, Constitution) । जिसमें देश ने दो नाम होने की बात कही गई। वहीं अब मध्य प्रदेश की एक यूनिवर्सिटी ऐसी होने जा रही है जिसमें ‘भारत’ शब्द ही लिखा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए मादा चीता ‘गामिनी’ और 4 शावक

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में सोमवार को एक और बड़ा कदम उठाया गया। दक्षिण अफ्रीकी मादा चीता गामिनी और उसके 4 शावकों को खुले जंगल में सफलतापूर्वक रिलीज किया गया। इसके साथ हीअब खुले जंगल में चीतों की संख्या 12 से बढ़कर 17 हो गई है, जिनमें 11 शावक शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर

न्यायालय में भी फर्जीवाड़ा

जिला न्यायालय में जमानत दस्तावेज में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इसी कड़ी में कागजात किसी और के कोर्ट में खड़े कोई और हो रहा है। किसी और के कागजात लगाकर कोर्ट में कोई और पेशी में उपस्थित हो रहा है। फर्जी दस्तावेज के जरिए आरोपी जमानत पर भी आ चुका है। मामले में पीड़ित छात्र अखिलेश पटेल ने एसपी ऑफिस में शिकायत की है। पीड़ित के दस्तावेज का गलत इस्तेमाल कर एक्सीडेंट केस में इस्तेमाल किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

कृषि मंत्री शिवराज और बिल गेट्स की मुलाकात

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और गेट्स फाउंडेशन के सह-संस्थापक बिल गेट्स से दिल्ली में मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों के बीच खाद्य सुरक्षा, कृषि उत्पादन बढ़ाने, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग, टेक्नालॉजी के आदान प्रदान सहित कई विषयों पर चर्चा हुई। चर्चा के बाद साथ मिलकर काम करने पर भी सहमति बनी है। पढ़ें पूरी खबर

मंडला नक्सली एनकाउंटर पर बवाल

मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही जारी है। सदन में पांचवें दिन मंडला एनकाउंटर का मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस ने इस मामले में अलग से चर्चा करने की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन नियम प्रक्रिया से चलेगा। इस विषय पर ध्यानाकर्षण आया है, सरकार का जवाब आएगा, तब आपको मौका दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

रीवा का बदलेगा नाम!

मध्य प्रदेश में हाल ही में कई जगहों के नाम बदले गए है। इसी कड़ी में अब रीवा शहर का नाम बदलने की मांग की गई है। एमपी विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने कहा कि रीवा का नाम समदड़िया शहर कर दिया जाए। यह हर कोई कह रहा है। इस ओर गंभीरता से विचार करें। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H