MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 17 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
अश्लील वीडियो कांड की गूंज दिल्ली तक पहुंची
मध्य प्रदेश के मंदसौर में छात्राओं के कपड़े बदलते हुए वीडियो बनाने की घटना को लेकर दिल्ली तक सियासत शुरू हो गई है। महिला कांग्रेस अध्यक्ष अल्का लांबा और NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने इस मामले में आज AICC कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोला। यहां पढ़ें पूरी खबर
राज्यमंत्री के काफिले की टक्कर से बुजुर्ग का पैर फ्रैक्चर
मध्य प्रदेश के छतरपुर में राज्य मंत्री के काफिले ने एक रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
ओबीसी आरक्षण पर SC ने राज्य सरकार से 4 सप्ताह में मांगा जवाब
ध्यप्रदेश में बहुचर्चित ओबीसी आरक्षण को लेकर जनहित याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने मध्यप्रदेश शासन को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
राहुल गांधी लेंगे MP के जिला अध्यक्षों की क्लास
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे। जहां 2 नवंबर से 11 नवंबर के बीच पचमढ़ी में जिला अध्यक्षों की क्लास लेंगे। उनके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी आएंगे। इसे लेकर गाइडलाइन जारी हो गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
दिवाली में छुट्टियों पर लगी रोक
मध्य प्रदेश सरकार ने दिवाली त्योहार के मौके पर बिना रुकावट बिजली आपूर्ति के लिए बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश की छह बिजली कंपनियों के अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगाई है। इन बिजली कर्मचारियों पर एस्मा लगाया गया है। यानी ये सभी कर्मचारी तीन माह तक काम के लिए इनकार नहीं कर सकेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर
झोलाछाप डॉक्टर के हैवी डोज से मासूम की मौत
मध्य प्रदेश के खंडवा में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 2 साल के बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उल्टी-दस्त की शिकायत पर परिजन उसे गांधवा गांव के क्लिनिक पर लेकर पहुंचे थे। जहां उसने चेकअप कर निमोनिया बताया और सलाइन बॉटल में पांच इंजेक्शन का हैवी डोज दे दिया। इसके बाद बच्चे की हालत खराब हुई और कुछ देर में उसकी मौत हो गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
जनपद के ADO ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के धार जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के बदनावर जनपद पंचायत के एडीओ (ADO) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाकर आत्महत्या की खबर से पूरे जनपद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खास शराब माफिया पर फायरिंग-मारपीट का केस दर्ज
मध्य प्रदेश के इंदौर में सत्ता के नशे में चूर गुंडागर्दी का एक और मामला सामने आया है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का खास समर्थक बताया जाने वाला सूरज रजक अब पुलिस के शिकंजे में फंसता दिख रहा है। देर रात कनाड़िया थाना क्षेत्र में हुए हंगामे में सूरज रजक और उसके दो साथियों पर बाइक सवार युवकों से मारपीट और हवाई फायरिंग करने का मामला दर्ज किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
युवती पर एसिड अटैक
राजधानी भोपाल में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां बाइक सवार युवकों ने एक चलती गाड़ी में सवार युवती पर एसिड फेंकने का प्रयास किया। इस हमले में एसिड के कुछ छींटे युवती के चेहरे पर पड़ गए, जिससे वह झुलस गई। घायल युवती को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
एमपी पुलिस में थर्ड जेंडरों की भर्ती
मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में ट्रांसजेंडर भी शामिल हो सकेंगे। ईएसबी (ESB) ने आरक्षक संवर्ग (कार्यपालिक) की सीधी भर्ती के लिए तारीख बढ़ा दी है। अब 22 अक्टूब तक आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन की बेवसाइट www.mponline.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
यासीन मछली समेत 2 को मिली जमानत
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल भोपाल ड्रग्स तस्करी और यौन शोषण मामले से जुड़ी बड़ी खबर आई है। ड्रग्स मामले के आरोपी यासीन मछली को जमानत मिल गई है। दो आरोपियों यासीन मछली और अमन दाहिया को हाईकोर्ट से जमानत मिली है। सशर्त जमानत मिली है और महीने में दो बार स्थानीय थाने में हाजरी देनी होगी। फिलहाल यासीन मछली जेल में ही रहेगा। यासीन मछली पर ड्रग्स के अलावा अपहरण, शारीरिक शोषण और हथियार तस्करी के भी मामले दर्ज है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें