MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 17 जुलाई को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

सीएम डॉ मोहन के स्पेन दौरे का दूसरा दिन

एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव की स्पेन यात्रा के दूसरे दिन का फोकस वैश्विक कपड़ा एवं फैशन क्षेत्र के दिग्गजों से निवेश संवाद का रहा। स्पेन के गैलिसिया स्थित इंडिटेक्स मुख्यालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश को “हरित, लागत-प्रतिस्पर्धी और ट्रेसिबल उत्पादन हब” के रूप में प्रस्तुत किया। बैठक में इंडीटेक्स समूह के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यापारिक साझेदारी और सतत निवेश की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। पढ़ें पूरी खबर

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में MP का दबदबा

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के नतीजों ने एक बार फिर मध्य प्रदेश का परचम लहराया है। इस साल के सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई शहरों के साथ देश भर में अपनी छाप छोड़ी है। सर्वेक्षण 2024 में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल ने देश की सबसे स्वच्छ राजधानी का खिताब अपने नाम किया है। यह भोपाल के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि शहर ने अपनी स्वच्छता और व्यवस्थित प्रबंधन से यह मुकाम हासिल किया। पढ़ें पूरी खबर

एमपी हाईकोर्ट के 29वें मुख्य न्यायाधीश बने संजीव सचदेवा

जस्टिस संजीव सचदेवा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के 29वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने न्यायमूर्ति सचदेवा को मुख्य न्यायाधिपति की शपथ दिलाई हैं। वहीं सीएम डॉ मोहन यादव ने संजीव सचदेवा को चीफ जस्टिस की शपथ लेने पर बधाई दी हैं। पढ़ें पूरी खबर

MP में बढ़ेंगी NSS की संख्या

मध्य प्रदेश सरकार ने सेना, सुरक्षा और राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाइयों की संख्या बढ़ाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। प्रदेश में एनएसएस की शाखाओं को विस्तार देने की तैयारी तेज हो गई है। वर्तमान में राज्य के स्कूलों और कॉलेजों में एनएसएस की 1560 शाखाएं संचालित हैं, जिनमें 1.56 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। पढ़ें पूरी खबर

जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी का छापा

जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी विभाग ने छापेमारी कर फर्जीवाड़े के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। खुफिया जानकारी और डेटा विश्लेषण के आधार पर जीएसटी विभाग ने 12 फर्जी फर्मों पर एक साथ छापेमार कार्रवाई की, जिसमें करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। इस कार्रवाई का नेतृत्व जीएसटी संभागीय कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे ने किया। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल एयरपोर्ट से शुरू होगी नई फ्लाइट्स

मध्यप्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश की राजधाी भोपाल राजा भोज एयरपोर्ट से नई फ्लाइट्स शुरू होगी। इसी कड़ी में भोपाल से गोवा और लखनऊ के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स फिर से शुरू होंगी। पढ़ें पूरी खबर

45 बर्खास्त परिवहन आरक्षकों को राहत

एमपी हाई कोर्ट ने परिवहन विभाग के 45 बर्खास्त आरक्षकों को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने इन सभी की बहाली के आदेश जारी किए हैं। यह मामला 2012-13 की परिवहन आरक्षक भर्ती से जुड़ा है, जिसमें 45 पुरुषों को महिलाओं के लिए आरक्षित पदों पर नियुक्त किया गया था। हिमाद्री राजे ने इस नियुक्ति के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। साल 2014 में हाई कोर्ट ने इन 45 परिवहन आरक्षकों को हटाने का आदेश दिया था। पढ़ें पूरी खबर

एमपी में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर

एमपी कांग्रेस अपने विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाएगी। धार जिले के मांडू में कांग्रेस विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया कि एमपी में कांग्रेस की नई सोच को लेकर काम किया जा रहा है। इस शिविर में 2028 चुनाव पर फोकस रहेगा। पढ़ें पूरी खबर

MP में स्कूल शिक्षा विभाग की ई-अटेंडेंस पर सख्ती

मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों से जुड़ी जरुरी खबर सामने आई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षकों के लिए “हमारे शिक्षक” ऐप पर ई-अटेंडेंस दर्ज करना अनिवार्य किया है, लेकिन कई शिक्षक इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश जारी किए हैं कि 18 जुलाई, 2025 से जो अतिथि शिक्षक ई-अटेंडेंस नहीं लगाएंगे, उन्हें गैरहाजिर माना जाएगा और उनका मानदेय रोका जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

सरकारी स्कूल में धर्म परिवर्तन के आरोप में FIR दर्ज

उज्जैन जिले के झारडा थाना क्षेत्र के ग्राम नागपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक शकील मोहम्मद पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर भारत माता की तस्वीर जलाने, देवी-देवताओं की तस्वीरें तोड़ने और छात्रों पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का आरोप है। पढ़ें पूरी खबर

मंडला में डबल मर्डर

मंडला जिले में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि एक शख्स ने कुल्हाड़ी से वार कर दो लोगों को मौत की नींद सुला दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर रस्सियों से बांध दिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पढ़ें पूरी खबर

ग्वालियर सेंट्रल जेल में कैदी की मौत

ग्वालियर सेंट्रल जेल में कैदी की मौत से हड़कंप मच गया। कैदी बृजेन्द्र अर्गल की देर रात तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन में जयारोग्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि उसे दूसरे जेल से ग्वालियर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H