MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 19 फरवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

MP में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘छावा’

भोपाल। मध्य प्रदेश में फिल्म ‘छावा’ टैक्स फ्री हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर इसका ऐलान किया। सीएम ने कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के अवसर पर उनके पुत्र संभाजी महाराज पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘छावा’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।” पढ़ें पूरी खबर

बालाघाट में 3 महिला नक्सली ढेर

बालाघाट। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नक्सलियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में बालाघाट में मिली सफलता के लिए म.प्र. पुलिस को बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि बालाघाट जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली मारी गईं। तलाशी अभियान के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद जब्त किया गया है। बाकी बचे नक्सलियों को पुलिस माकूल जवाब दे रही है। उन्होंने सफल अभियान के लिए म.प्र. पुलिस की सराहना की और जवानों का मनोबल बढ़ाया। पढ़ें पूरी खबर  

भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 की मौत

मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में बुधवार को नेशनल हाईवे-30 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रही इनोवा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस भीषण हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस में जिला मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जिला मीडिया प्रभारी की नियुक्ति की है। प्रदेश के 41 जिलों में मीडिया प्रभार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और महासचिव कम्युनिकेशन अभय तिवारी की सहमति और अनुशंसा के मुताबिक यह नियुक्ति की है। इस संबंध में कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने आदेश जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

MP में सरकारी कामकाज में ई-साइन अनिवार्य

भोपाल. मध्य प्रदेश में सरकारी कामकाज में ऑनलाइन ई-साइन अनिवार्य होंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने ई-ऑफिस को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए सभी अपर मुख्य सचिव, सचिव प्रमुख और सचिव स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. ई-ऑफिस के तहत फाइल में ई-सिग्नेचर अनिवार्य रूप से होगा. पढ़ें पूरी खबर

कूनो से फिर फरार हुआ चिता

 श्योपुर। एक बार फिर कुनो नेशनल पार्क से एक चीते की भागने की खबर सामने आई है। जिसे आदिवासी विकासखंड कराहल के बरग़वां गांव के पास के खेतों में देखा। मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद से चीते की तलाश की जा रही है। उधर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल मंडल से प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त

भोपाल। प्रयागराज मंडल ने महाकुंभ मेला 2025 के मद्देनजर कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। वहीं भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसमें 16 ट्रेनें शामिल हैं। प्रशासनिक और परिचालन कारणों से यह फैसला लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

ममता के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर CM डॉ मोहन का हमला

 भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा कि ममता ने महाकुंभ को लेकर बेहद घटिया भाषा का इस्तेमाल किया है। यही वजह है कि लोगों को उनके जैसे संगठनों पर से विश्वास उठ रहा है। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने कहा कि ममता बनर्जी को मांगी मांगनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

पुलिस किसी भी ‘वनकर्मी’ के खिलाफ सीधे FIR दर्ज नहीं कर सकेगी

भोपाल। मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में अब वनकर्मी के खिलाफ पुलिस सीधे एफआईआर दर्ज नहीं कर सकेगी। जिला कलेक्टर की जांच के बाद रिपोर्ट सही पाए जाने पर मामला दर्ज होगा। पुलिस मुख्यालय के अपराध अनुसंधान विभाग ने सभी पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए है। आपको बता दें कि लटेरी गोली कांड को लेकर पुलिस की कार्रवाई विवादों में रही है। पढ़ें पूरी खबर

महाकुंभ के बाद महाशिवरात्रि की तैयारी में जुटी MP सरकार

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार महाकुंभ के बाद महाशिवरात्रि की तैयारी में जुटी हुई है। मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। यूपी से सटे सभी जिलों में आने-जाने की बेहतर करें व्यवस्था के भी निर्देश दिए है। पढ़ें पूरी खबर

मूक-बधिर से रेप का आरोपी 17 दिन बाद गिरफ्तार

राजगढ़। नरसिंहगढ़ में 11 साल की मूक-बधिर से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने 17 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची से रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद 40 साल के हैवान रमेश खाती को महाकुंभ से गिरफ्तार हुआ है। आरोपी वहां से भी भागने की कोशिश में था लेकिन पुलिस ने उसे ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए, जिसे सुनकर पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए। पढ़ें पूरी खबर

शिवराज सिंह के पौधारोपण संकल्प के 4 साल पूरे

भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प के आज 4 वर्ष पूरे गए। इस अवसर पर शिवराज सिंह कल जल सखियों के साथ वृक्षारोपण करेंगे। इन चार सालों में शिवराज सिंह अब तक लगभग 4 हजार 500 से ज्यादा पौधे लगा चुके हैं। उनके इस संकल्प में देश की राष्ट्रपति, विभिन्न देशों के राजदूत, राज्यों के सीएम समेत कई दिग्गज शामिल हो चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H