MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 19 मई क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा है कि आप एक एसआईटी गठित करें, जिसमें राज्य के बाहर के आईपीएस अधिकारी होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कल सुबह 10.30 बजे तक एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। हर हाल में 10.30 बजे तक एसआईटी गठित हो जाना चाहिए। 28 मई तक एसआईटी की स्टेटस रिपोर्ट पोस्ट करने के निर्देश दिए है। मामले में मध्य प्रदेश की ओर से स्टैंडिंग काउंसिल ने पक्ष रखा। सरकार की ओर से कहा- कोर्ट का जैसा आदेश होगा उसका किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- मंत्री विजय शाह की माफी को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिजः कल सुबह तक SIT गठित करने के निर्देश, कोर्ट ने कहा- मंत्री की भद्दी, गंदी टिप्पणी पर पूरा देश शर्मिंदा

कांग्रेस MLA के खिलाफ FIR

मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक हनी बघेल के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। MLA के भाई की पत्नी ने परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद परिवार के कुल 5 लोगों के खिलाफ भोपाल के महिला थाने में मामला दर्ज हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर बड़ी राहत

प्रदेश के सरकारी शिक्षकों को ट्रांसफर में बड़ी राहत दी गई है। टीचर अब स्वैच्छिक स्थानांतरण ऑनलाइन आवेदन में सुधार कर सकेंगे। आवेदन में OTP के जरिए सुधार हो सकेगा। इसके बाद दोबारा नए सिरे से स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए आवेदन नए OTP से किया जा सकेगा। पढ़ें पूरी खबर

MP में भी होगी बांग्लादेश-म्यांमार के रहने वालों की जांच

मध्यप्रदेश में भी बांग्लादेश और म्यांमार के रहने वालों की जांच होगी। एमपी में इन दोनों देशों के रहने वाले नागरिकों के दस्तावेजों की पड़ताल की जाएगी। बीजेपी विधायक ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा के लिए दस्तावेज की जांच जरूरी है। पढ़ें पूरी खबर

हाथियों के हमले में 3 ग्रामीणों की मौत

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में हाथियों के हमले में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ, जब ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे. अलग-अलग जगहों पर हुए हमले में हाथियों ने तीनों ग्रामीणों को कुचल दिया. इस घटना पर सीएम डॉ मोहन यादव ने दुख जताया है और मृतकों के परिनजों के लिए  25-25 लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि का ऐलान किया है. पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- काल के गाल में समाई 4 जिंदगी: निवाड़ी में नदी में डूबने से 3 बच्चों की गई जान, नीमच में तालाब में डूबे युवक का 15 घंटे बाद मिला शव

‘राष्ट्रपति जी मुझे बचा लीजिए नहीं तो आत्महत्या कर लूंगा’

 मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक आदिवासी युवक ने राष्ट्रपति से मदद की गुहार लगाई है। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर रजक परिवार पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। युवक ने आत्महत्या की चेतावनी दी है। फिलहाल पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में लिया है। पढ़ें पूरी खबर

पापा की दारुबाज परियां

मध्य प्रदेश के इंदौर में पब से निकली नशेड़ी लड़कियों के बीच जमकर मारपीट हुई। नशे में धुत लड़कियों ने एक-दूसरे को ऐसी गंदी गालियां दी कि आस-पास मौजूद लोगों को कान बंद करने पर मजबूर होना पड़ा। अभद्रता को पार करने वाली इस घटना का वीडियो सामने आया है। पूरी घटना विजय नगर थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर

विदेश की तरह ‘बॉडी वॉर्न’ कैमरे से लैस होगी MP की पुलिस

मध्य प्रदेश के पुलिस विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए अनोखा नवाचार किया जाने वाला है। प्रदेश के पुलिसकर्मी अब ‘बॉडी वॉर्न’ कैमरे से लैस रहेंगे। इससे न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता रहेगी। बल्कि उन्हें किसी भी गलत आरोप से बचाएगी। पढ़ें पूरी खबर

पोस्ट ऑफिस में गंदगी देख भड़के केंद्रीय मंत्री सिंधिया

केंद्रीय मंत्री और अशोकनगर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सादगी और अंदाज ने एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया. अपने 3 दिवसीय शिवपुरी-अशोकनगर दौरे पर आए सिंधिया ने ईसागढ़ पोस्ट ऑफिस का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वहां जमी धूल देख उन्होंने कर्मचारियों से झाड़ू मंगवाकर खुद सफाई करने लगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने वहां पर मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों को नियमित साफ सफाई के निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद का मामला फिर सामने आया है। विशेष समुदाय के युवक ने महिला को शादी का झांसा देकर सालों तक दुष्कर्म किया। आरोपी के मुस्लिम होने की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H