MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 2 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को किया ढेर
मध्य प्रदेश के मंडला जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बुधवार सुबह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गईं है। सुरक्षाबलों के जवानों की टीम बिछिया थाना अंतर्गत मुंडिदादर गन्हेरिदादर के जंगल में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। तभी जंगल में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ शुरू हो गई। एनकाउंटर में 2 महिला नक्सली मारी गईं, वहीं मौके से एक एसएलआर और भरमार बंदूक बरामद की। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- मंडला पुलिस-नक्सली मुठभेड़: CM डॉ मोहन ने सुरक्षाबल के जवानों को दी बधाई, 14 लाख की दो इनामी महिला नक्सली एनकाउंटर में हुई ढेर
मोहन सरकार ने गेहूं खरीदी की पंजीयन तारीख बढ़ाई
मध्य प्रदेश की डॉ मोहन सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन की तारीख को बढ़ा दी गई है। पहले 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख थी। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने यह जानकारी दी है। पढ़ें पूरी खबर
MPPSC मुख्य परीक्षा पर हाईकोर्ट की रोक
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एमपीपीएससी 2025 की मुख्य परीक्षा पर स्टे लगा दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि कैटिगरी वाइस सिट ऑफ मार्क्स जारी कर कोर्ट में दाखिल करें। इसके साथ ही आयोग को 15 अप्रैल से पहले हाईकोर्ट में डाटा दाखिल करने के कड़े निर्देश दिए गए है। पढ़ें पूरी खबर
धनकुबेर सौरभ शर्मा की जमानत का विरोध
मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के करोड़पति पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की जमानत का कांग्रेस ने विरोध किया। कांग्रेस ने लोकायुक्त को भंग करने की मांग की है। वहीं प्रदेश में खुलेआम भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि दिल्ली के डिप्टी सीएम को छह महीने जमानत नहीं मिलती, लेकिन एक पूर्व कांस्टेबल जो भ्रष्टाचार में रंगे हाथों पकड़ा गया उसे जमानत मिल गई। पढ़ें पूरी खबर
5 लाख का इनामी आतंकी फिरोज गिरफ्तार
एमपी की रतलाम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने जयपुर सीरियल साजिश में शामिल आतंकी फिरोज उर्फ सब्जी को गिरफ्तार किया है. एनआईए ने फिरोज पर 5 लाख का इनाम घोषित किया था और पिछले 3 सालों से स्टेट और केंद्र की सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश में थी. वहीं गिरफ्तारी के दौरान फिरोज ने पुलिस टीम के साथ झूमा-झटकी कर भागने की कोशिश की. लेकिन वह नाकामयाब रहा. पढ़ें पूरी खबर
पांच साल की बच्ची से हैवानियत
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर पांच साल की मासूम दरिंदगी का शिकार बनी है। जहां एक युवक ने पैकेज्ड मैंगो जूस खरीदने के पैसे देने का लालच देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। मामला अवधपुरी थाना इलाके का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
सेंट्रल जेल में कैदी की मौत
मध्य प्रदेश की सतना सेंट्रल जेल में एक कैदी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह 15 दिन की पैरोल पर बाहर आया था। चार-पांच दिन पहले ही जेल में वापस लौटा था। मृतक कैदी एडी एक्ट में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- ‘गब्बर’ ने पत्नी संग मौत को लगाया गले: दंपति ने फांसी लगाकर दी जान, सामने आई सुसाइड की ये वजह
बागेश्वर बाबा का बड़ा ऐलान: देशभर में चलेगा हिंदू राष्ट्र बनाने का अभियान
मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र अभियान चलाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब देशभर में हिंदू क्रांति अभियान चलाएंगे। बाबा बागेश्वर ने एक वीडियो जारी कर कहा कि ‘जहां बरसात नहीं होती है, वहां की फसलें खराब हो जाती हैं। जहां सनातन के संस्कार नहीं होते हैं, वहां नस्लें खराब हो जाती है। पढ़ें पूरी खबर
1, 2 नहीं 3 बच्चों को महिला ने दिया जन्म
बैतूल जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने 1, 2 नहीं 3 बच्चों को जन्म दिया है. जिसमें से 2 लड़की और एक लड़का है. तीनों नवजात स्वस्थ बताए जा रहे हैं. वहीं अब यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. पढ़ें पूरी खबर
वक्फ बिल के समर्थन में मुस्लिम समाज
लोकसभा में आज Waqf Amendment Bill पेश किया जा रहा है। इस बिल को लेकर मुस्लिम समाज में उत्साह का माहौल है। इसका एक नजारा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देखने को मिला। यहां हताई खेड़ा डैम के पास आनंदपुरा कोकता के मुस्लिम समाज के लोग हाथों में पोस्टर और फूल लेकर प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करते नजर आए है। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- ‘सब कुछ प्रायोजित है…’ वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में उतरे लोगों को लेकर कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें