
MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 20 मार्च को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
CM डॉ मोहन ने उज्जैन को दी बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 20 मार्च को उज्जैन (Ujjain) जिले के तराना में 2,489 करोड़ 65 लाख रुपए लागत की नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि बड़ी प्रसन्नता की बात है कि नर्मदा क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना के शुभारंभ के साथ ही तराना क्षेत्र में मां नर्मदा उतर आई है, जिस तरह ऋषि भागीरथ ने मां गंगा को धरती पर लाए थे, उसी तरह माँ नर्मदा भी मध्यप्रदेश की धरती पर लोगों के जीवन उद्धार के लिए आयी है। पढ़ें पूरी खबर
BSF के आईजी राजेश शर्मा का निधन
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) अकादमी कमांडो स्कूल के आईजी (IG) राजेश शर्मा का दुखद निधन हो गया। उनके निधन से पूरे विभाग में शोक की लहर है। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस विधायक कुंभकरण बनकर पहुंचे विधानसभा
मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र जारी है। आज विधानसभा की कार्यवाही के पहले कांग्रेस विधायकों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। कांग्रेस विधायक दिनेश जैन कुंभकरण बनकर पहुंचे थे। कांग्रेस विधायक कुंभकरण के सामने बीन बजाते नजर आए। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कुंभकरण से पूछा- आप जनहित के मुद्दों पर क्यों जाग नहीं रहे। अंगूठे नाटक के माध्यम से सरकार पर तमाम तरह के सवाल खड़े किए गए। लाडली बहन, भ्रष्टाचार, परिवहन घोटाला, नर्सिंग घोटाला का नाटक के माध्यम से जिक्र किया गया। पढ़ें पूरी खबर
सदन में परिवहन घोटाले की गूंज
मध्य प्रदेश विधानसभा में परिवहन विभाग में हुए घोटाले पर चर्चा हुई। इस दौरान जमकर बहस हुई। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि 52 किलोग्राम सोना और 10 करोड़ कैश किसका है, यह आज तक पता नहीं चल सका ? सिंघार ने विधानसभा कमेटी या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भी अपनी बात रखी। वहीं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने परिवहन घोटाले के आरोपों को नकार दिया। उन्होंने कहा कि पहले से जो जांच हो रही है, उसका परिणाम आने दें, उससे पहले कैसे आरोप लगा सकते हैं। सक्षम एजेंसियां इस पूरे मामले में जांच कर रही हैं। पढ़ें पूरी खबर
31 मार्च तक संपत्ति कर नहीं भरने पर TAX होगा डबल
मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में 31 मार्च तक संपत्ति कर नहीं भरने पर टैक्स डबल होगा। टैक्स जमा नहीं करने वाले करदाताओं के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई होगी। टैक्सपेयर्स से टैक्स वसलूने के लिए नगर निगम सख्ती दिखाएगा। पढ़ें पूरी खबर
अब डायल 100 नहीं इस नंबर से आपके पास पहुंचेगी पुलिस
मध्य प्रदेश में फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (FRV) की पहचान डायल 112 से होगी। डायल-100 की जगह नई एफआरवी को नेशनल इमरजेंसी नंबर 112 से जोड़ा जा रहा है। इससे इमरजेंसी में अलग अलग नंबर याद नहीं रखना पड़ेगा। इसके साथ ही रिस्पांस टाइम 20-25 से घटकर 15-20 मिनट रहेगा। पढ़ें पूरी खबर
विंध्याचल भवन में लगी भीषण आग
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी (MP Capital) से बड़ी खबर सामने आई है। भोपाल के विंध्याचल भवन (Vindhyachal Bhawan) में गुरुवार दोपहर आग लग गई (Fire broke out)। घटना की सूचना दमकल विभाग (Fire Department) को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। पढ़ें पूरी खबर
MP में कोचिंग सेंटर बिल लागू करने की मांग
राजस्थान में छात्रों की आत्महत्या रोकने और कोचिंग सेंटरों पर कंट्रोल के लिए विधानसभा में आज बिल पेश कर दिया गया है। इस बिल को मौजूदा सत्र में ही बहस के बाद पारित करवाया जाएगा। वहीं राजस्थान सरकार के कोचिंग को लेकर सख्त कानून को एमपी में भी लागू करने की मांग उठी है। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि राजस्थान सरकार की अच्छी पहल छात्र और अभिभावकों के हित में फैसला है। पढ़ें पूरी खबर
OBC आरक्षण में 87-13 के फार्मूले पर सुनवाई
गुरुवार को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर खंडपीठ ने ओबीसी आरक्षण में 87% और 13% के फार्मूले पर सुनवाई की. इस मामले में हाईकोर्ट ने पूछा कि महाधिवक्ता ने क्यों कानून के खिलाफ 87-13 के फार्मूले का अभिमत दिया. पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें