MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 19 मई क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

राजवाड़ा में मोहन कैबिनेट की बैठक

लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती वर्ष पर इंदौर को ऐतिहासिक सौगात मिली। पहली बार मोहन कैबिनेट की बैठक इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा परिसर में हुई। मुख्यमंत्री ने अहिल्या माता को समर्पित करते हुए कई बड़े फैसलों की घोषणा की। जिनमें महिला सशक्तिकरण, किसानों को राहत, स्वच्छता मिशन और युवाओं के लिए रोजगार योजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आएंगे और दो लाख महिलाओं के महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसी दिन पीएम भोपाल-इंदौर मेट्रो का लोकार्पण, दतिया और सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- भगवा दुपट्टा ओढ़ने पर सियासत: कैबिनेट बैठक में CS ने ओढ़ा भगवा, कांग्रेस बोली- सेवानिवृत्ति से पहले सेवावृद्धि तो इसके बिना भी मिल जाएगी, फिर यह क्यूं ?

इसे भी पढ़ें- कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए मंत्री विजय शाह: BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- मामला विचाराधीन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सरकार लेगी फैसला

इसे भी पढ़ें- रो पड़े मंत्री कैलाश विजयवर्गीय: कहा- हमारी वजह से दूसरों को आते हैं आंसू, कांग्रेस बोली- ‘जिंदों को रुलाते हैं, दिवंगतों पर रोते हैं’

PCC चीफ ने डिप्टी सीएम को बताया ‘डोडा-चूरा’ मंत्री

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को मंदसौर पहुंचे. उन्होंने मारपीट में घायल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ईश्वरलाल धाकड़ से जिला अस्पताल में मुलाकात कर हालचाल जाना. दरअसल, बीते दिनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के पुतला दहन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी. जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भी घायल हो गए थे. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए जीतू पटवारी ने डिप्टी सीएम देवड़ा को डोडा-चूरा मंत्री बताया. पढ़ें पूरी खबर

मंत्री विजय शाह मामले में SIT गठित

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। तीन आईपीएस अधिकारी मंत्री विजय मामले की जांच करेंगे। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर

शिवहरे हत्याकांड के आरोपी ने जेल में लगाई फांसी

शहर के बहुचर्चित चिराग शिवहरे हत्याकांड के आरोपी शिवम जादौन ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अपने भाई और पिता के साथ विचाराधीन कैदी के रूप में जेल में बंद था। बीती रात बंद पड़ी डबल स्टोरी बैरक के पीछे शिवम ने अपनी सापी को फाड़ कर फंदा बनाया और फांसी लगा ली। सुबह जब वह अपनी बैरक में नहीं मिला, तब उसकी खोजबीन शुरू हुई। इसके बाद जेल के प्रहरी को शिवम जादौन आखंड क्षेत्र में फांसी पर लटका मिला। वहीं जेल अधीक्षक ने इस मामले में ड्यूटी पर तैनात प्रहरी को निलंबित कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

ज्योति मल्होत्रा की उज्जैन यात्रा पर उठे सवाल

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से कथित संबंधों के खुलासे के बाद ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा की गतिविधियों ने उज्जैन पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस को संदेह है कि ज्योति ने 2024 में उज्जैन यात्रा के दौरान संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दिया। जिसकी जांच अब गंभीरता से की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

भड़काऊ बयान मामले में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सुनवाई टली

बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा महाकुंभ 2025 के संदर्भ में दिए गए एक कथित भड़काऊ और असंवैधानिक बयान पर दायर आपराधिक परिवाद की सुनवाई अब 2 जून 2025 को होगी। शहडोल के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत में आज यानी 20 मई को इस मामले की सुनवाई निर्धारित थी। लेकिन जज के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। इसकी अगली तारीख 2 जून दी गई है। पढ़ें पूरी खबर

रिटायर्ड DFO के खेत में मिला 3 करोड़ से अधिक का गांजा

मध्य प्रदेश की शहडोल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने रिटायर्ड DFO (Divisional Forest Officer) के खेत से करोड़ों का गांजा बरामद किया है. 121 बोरियों में नशे की खेज रखी गई थी. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर

पकड़ी गई ‘अनुराधा’

 मध्य प्रदेश में पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को पकड़ने में सफलता हासिल की है। युवती ने 7 महीने में 25 दूल्हे बदले थे। राजस्थान पुलिस ने उसे भोपाल से गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर

भूमाफिया से परेशान हुआ किसान परिवार मांगी इच्छामृत्यु

अपनी डेढ़ बीघा जमीन पर जबरन कब्जा कर अवैध कॉलोनी काटने से दुखी एक छोटे किसान परिवार ने सामूहिक इच्छामृत्यु की अनुमाति मांगी है। गले मे “मुख्यमंत्री जी न्याय दो या इच्छामृत्यु की अनुमति दो” लिखी हुई तख्तियां डालकर आए परिवार ने ग्वालियर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई। इस परिवार की डेढ़ बीघा जमीन पर 8 सदस्यों के पालन पोषण की जिम्मेदारी है, कलेक्टर ने इस मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। पढ़ें पूरी खबर

मप्र राज्य सेवा के 16 अफसर IAS, 5 बनेंगे IPS

मध्य प्रदेश राज्य सेवा के 16 अफसर आईएएस और 5 आईपीएस बनेंगे। दरअसल, अगले महीने यूपीएससी में डिपार्टमेंट प्रमोशन कमेटी की बैठक होना लगभग तय है। जिसमें इन अफसरों को आईएएस और आईपीएस कैडर में प्रमोशन दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H