MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 21 अगस्त को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को मंत्रालय में आयोजित बैठक में आगामी 1 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों की जानकारी ली। प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुसार स्थापना दिवस कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न प्रस्तुतियां होंगी। भोपाल के लाल परेड मैदान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का मंचन होगा। जनकल्याण, सुशासन और शौर्य के पर्याय सम्राट विक्रमादित्य के जीवन और योगदान से नागरिकों को महानाट्य के माध्यम से परिचित करवाने के लिए दक्ष कलाकार राजधानी आएंगे। पढ़ें पूरी खबर

अमृत 2.0 परियोजना के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

सीएम डॉ मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में अमृत 2.0 परियोजना के तहत 74 जल संरचनाओं के नवीनीकरण कार्यों का भूमिपूजन किया। सीएम ने कुल 55 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए। कार्यक्रम में 31 को अनुकंपा और 24 को नई नियुक्तियां मिलीं है। सफाई मित्रों का सम्मान भी किया गया। पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी में सत्ता और संगठन में नियुक्ति का फॉर्मूला तय

मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में सत्ता और संगठन में नियुक्ति का फॉर्मूला तय किया गया है। अब पार्टी में एक व्यक्ति एक पद फॉर्मूला लागू होगा। आगामी दिनों में एक पद फॉर्मूले पर ही नियुक्तियां होंगी। सत्ता और संगठन में किसी एक में पद मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने जीतू पटवारी और हरीश चौधरी पर लगाए गंभीर आरोप

एमपी कांग्रेस में अब खुलकर घमासान शुरू हो गया है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय चौरडिया ने पार्टी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी पर ऐसा हमला बोला है, जिसने कांग्रेस की सियासत को हिला कर रख दिया है। चौरडिया ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने भोपाल आकर “सृजन अभियान” की शुरुआत की थी ताकि कार्यकर्ताओं के बीच से लोकतांत्रिक तरीके से अध्यक्ष चुने जाएं, लेकिन प्रदेश की कमान संभालने वाले नेताओं ने इस अभियान को “विसर्जन अभियान” में बदल दिया। पढ़ें पूरी खबर

ड्रग्स तस्कर शारिक मछली का साम्राज्य ध्वस्त

भोपाल में ड्रग्स तस्कर शारिक मछली का साम्राज्य ध्वस्त कर दिया गया है। बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान मकान भर भराकर गिरा। लल्लूराम डॉट कॉम के कैमरे में यह पूरी तस्वीर कैद हुई है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि चंद सेकंडों में मकान जमीदोज हो गया। पढ़ें पूरी खबर

राजगढ़ में कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल

राजगढ़ जिले में लाड़ली बहना योजना को लेकर कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल सुर्खियों में हैं। जिला पंचायत सदस्य यशवंत सिंह गुर्जर ने एक सार्वजनिक मंच से लाड़ली बहनों के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि “लाड़ली बहनों को बोरियों में भर देंगे।” पढ़ें पूरी खबर

धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा सम्मानित

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सम्मानित किया। उन्हें आकांक्षी ब्लॉक में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मान मिला है। संपूर्णता अभियान नीति आयोग और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण पहल धार जिले के तिरला ब्लॉक में किए गए उत्कृष्ट कार्य के तहत उन्हें स्वर्ण पदक मिला है। क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि और सामाजिक विकास शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसे में प्रधान आरक्षक की मौत

शाजापुर, जिले के शुजालपुर अकोदिया के समीप मोहम्मद खेड़ा के पास एक सड़क हादसे में प्रधान आरक्षक नरेंद्र परमार की मौत हो गई। वह शुजालपुर सिटी थाने में पदस्थ थे और अपनी पल्सर बाइक से सलसलाई जा रहे थे, तभी बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे वह गंभीर घायल हो गए, उपचार के लिए राहगीरों की मदद से उन्हें अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर

राजा रघुवंशी हत्याकांड

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस की जांच अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। मेघालय पुलिस इस सनसनीखेज मामले में 1 सितंबर को शिलांग कोर्ट में चालान डायरी पेश करने की तैयारी में है। इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए शिलांग पुलिस ने एक बार फिर तेजी दिखाई और एक और मास्टरमाइंड भरत जाधव को हिरासत में लिया है। पढ़ें पूरी खबर

नदियों की दुर्दशा पर पूर्व लोकसभा स्पीकर ने मांगी माफी

शहर की नदियों की हालत पर पूर्व लोकसभा स्पीकर और इंदौर से लगातार आठ बार सांसद रहीं सुमित्रा महाजन का एक बयान सामने आया है। एक कार्यक्रम में उन्होंने सार्वजनिक रूप से मंच से लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि नदियों की यह दुर्दशा हमारी पीढ़ी की जिम्मेदारी है। पढ़ें पूरी खबर

एलन मस्क की कंपनी के नाम पर की ठगी

मध्यप्रदेश में ठग और जालसाज बदमाश ठगी के नए नए तरीके निकाल कर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं। इसी कड़ी में जबलपुर जिले में जालसाजों ने एलन मस्क की स्टार लिंक सैटेलाइट कंपनी के नाम पर ठगी कर ली। पढ़ें पूरी खबर

ITBP जवान का कोर्ट परिसर में हंगामा

बैतूल के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित न्यायालय परिसर में उस समय हंगामा मच गया, जब एक ITBP के जवान ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। जवान अपनी पत्नी से तलाक के मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचा था। इसी दौरान उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी की। पढ़ें पूरी खबर

इंदौर में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने एक बड़ा कदम उठाते हुए करीब 300 करोड़ रुपए मूल्य की सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त करवाया है। कलेक्टर के आदेश पर 20 अगस्त 2025 को यह कार्रवाई की गई है। यह जमीन कस्बा इंदौर में स्थित भूमि सर्वे नंबर 282/2 पर है, जिसकी कुल रकबा 22.24 एकड़ है। पढ़ें पूरी खबर

गाय से गंदी हरकत

सीहोर में गाय से अप्राकृतिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। हवस में अंधे प्यारे मिया की गंदी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी प्यारे मिया को अप्राकृतिक कृत्य के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H