MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 21 मई क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

CM डॉ मोहन ने किया UPSC में चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान

यूपीएससी में चयनित मध्य प्रदेश के अभ्यर्थियों को सीएम डॉ मोहन यादव ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने ई ज्ञान सेतू का भी लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल और सरकारी कॉलेज से बच्चे UPSC में चयनित हुए। कीचड़ से ही कमल खिलता है। सभी अभ्यार्थियों ने कई अटेम्पट के बाद सफलता हासिल की हैं। वहीं सीएम ने विक्रमादित्य को भगवान राम की तरह बताया है। पढ़ें पूरी खबर

बैतूल में भूकंप के झटके

मध्य प्रदेश के बैतूल में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। आधी रात को लोग घबराकर घरों से बाहर निकल गए। भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.8 मापी गई। इसका केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई में था। पढ़ें पूरी खबर

नर्सिंग में अब नया घोटाला

मध्य प्रदेश में नर्सिंग फर्जीवाड़े से जुड़ा एक और बड़ा स्कैम सामने आया है। एमपी नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल द्वारा चार साल बाद दिसंबर 2024 में आयोजित की गई जीएनएम और एएनएम की लंबित परीक्षाओं में अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गड़बड़ी उजागर हुई है। कॉपी जांचने वाले शिक्षकों पर लॉगिन पासवर्ड दूसरे व्यक्ति को देने के गंभीर आरोप लगे है। काउंसिल की तकनीकी निगरानी में यह खुलासा हुआ है। वहीं इस खुलासे के बाद परीक्षा की गोपनीयता और विश्वसनीयता पर भी अब सवाल उठ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

6 पुलिसकर्मियों पर FIR

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एएसआई समेत 6 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं एक डॉक्टर और उनकी पत्नी-ससुर पर भी मामला दर्ज किया गया है। आइए जानते है कि आखिर पूरा मामला क्या है… पढ़ें पूरी खबर

एमपी बोर्ड की दूसरी परीक्षा जून में

 मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को दोबारा मौका मिलेगा। हाईस्कूल-हायर सेकेंडरी द्वितीय परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया हैं। बोर्ड परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थी 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक दूसरी परीक्षा दे सकेंगे। इस दूसरे मौके का लाभ उठाने के लिए परीक्षा फार्म भरने की आज यानि 21 मई आखिरी तारीख है। पढ़ें पूरी खबर

अधिवक्ता से 78 लाख की ठगी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक वरिष्ठ अधिवक्ता शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी का शिकार हो गए। फेसबुक के जरिए संपर्क में आई जालसाज महिला ने खुद को शेयर बाजार का विशेषज्ञ बताकर बड़ा मुनाफे का लालच देकर अधिवक्ता को जाल में फंसाया। शुरू में उनका विश्वास जीतने के लिए कुछ पैसे रिटर्न भी दिए। इसके बाद 78 लाख रुपए की ठगी कर ली। जब वकील को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तब उन्होंने साइबर पुलिस से इसकी शिकायत की। पढ़ें पूरी खबर

लव जिहाद पर सांसद का बड़ा दावा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आए लव जिहाद को लेकर लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सियासी दलों के नेता भी खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच सांसद अलोक शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने देश में लव जिहाद के इंस्टीट्यूट चलने का दावा किया। पढ़ें पूरी खबर

हादसे का शिकार होने से बची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गई। इस घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसा करीब पौने चार बजे ओब्दुल्लागंज स्टेशन के पास हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया पटवारी

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने 40,000 की रिश्वत लेते एक पटवारी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. किसान की शिकायत पर जबलपुर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है. पढ़ें पूरी खबर

हादसे में 3 महिलाओं की मौत

मध्य प्रदेश के कटनी में आज बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चार पहिया वाहन पलटने से 3 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी एक ही परिवार के थे। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H