MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 22 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

CM डॉ. मोहन इंदौर में करेंगे ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में ध्वजारोहण करेंगे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल भोपाल के मुख्य समारोह में तिरंगा फहराएंगे। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा जबलपुर और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल रीवा में झंडा फहराएंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी जिलों में मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी है। पढ़ें पूरी खबर

डीएसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला

मध्य प्रदेश सरकार ने एमपी पुलिस के 40 से ज्यादा उप पुलिस अधीक्षकों (DSP) का तबादला किया है। गृह विभाग ने मंगलवार, 21 जनवरी की रात आदेश जारी किए। आदेश में  भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और प्रदेश के कई शहरों के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) और एसडीओपी भी इधर से उधर किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

मंत्री राकेश सिंह की बिगड़ी तबीयत

मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह की मंगलवार शाम अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें सागर में ही रोक लिया गया, जहां सर्किट हाउस में उनका  स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।  वे ग्वालियर से जबलपुर जा रहे थे तभी सागर के पास उन्हें बेचैनी और घबराहट की शिकायत हुई। जिसके बाद उन्हें सागर सर्किट हाउस ले जाया गया। पढ़ें पूरी खबर

आगनबाड़ी केंद्रों में करोड़ों का भ्रष्टाचार

क्या आपने कभी सोचा है कि एक साधारण चम्मच की कीमत 1348 और जग की कीमत 1247 हो सकती है। यदि नहीं, तो ऐसा हो सकता है। दरअसल, सिंगरौली जिले में महिला बाल विकास विभाग में बर्तनों की खरीदी हुई। जहां महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश राम गुप्ता के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए खरीदे गए बर्तनों में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है। यह पहली दफा नहीं है जब अधिकारी ने इस तरह का बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया हो, इसके पहले भी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए खरीदी गई सामग्री में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया था। पढ़ें पूरी खबर

थाने में विधायक प्रतिनिधि की नियुक्ति पर जीतू पटवारी का हमला

 मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज सौरभ शर्मा केस में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। साथ ही प्रीतम लोधी के थानों में प्रतिनिधि नियुक्त करने के मामले पर भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रीतम लोधी जो कर रहे हैं वह बीजेपी का चरित्र है और संविधान विरोधी भी है। इस दौरान जीतू पटवारी ने बड़ा दावा किया कि कलेक्टर, SDM, SDOP जो भी आता है, लेन-देन बिना किए नहीं आता है। वो फिर जनता से उगाहता है और फिर लाल डायरियां बनती है। पढ़ें पूरी खबर

महाकुंभ में रील्स को लेकर पं. प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान

महाकुंभ को लेकर इंस्टाग्राम रील्स खूब वायरल हो रही है. इसे लेकर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि संत समागम की रील्स किसी ने नहीं देखी, लेकिन एक सुंदरी, माला बेचने वाली और इंजीनियर आए. उनकी रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वो सबने देखी, लेकिन महाकुंभ में इतने संत आए, संतों का समागम हुआ. वह किसी ने नहीं देखा. न किसी ने दिखाए. पढ़ें पूरी खबर

30 जनवरी को क्यों थम जाएगा प्रदेश?

स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों की याद में 30 जनवरी को मध्य प्रदेश में मौन रखा जाएगा। सुबह 11 बजे से 11 बजकर 2 मिनट तक पूरा प्रदेश थम जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग आदेश जारी कर अपील किया है कि जो जहां रहे, वहीं दो मिनिट का मौन धारण करे। पढ़ें पूरी खबर

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! 

 सागर जिले के खुरई में एक ही परिवार के 3 दलित की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और CBI को नोटिस जारी किया है। उच्चतम न्यायलय ने घटनाक्रम को लेकर जवाब मांगा है। दलित संगठन ने पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह पर आरोपियों को बचाने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद इस मामले को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की गई है। पढ़ें पूरी खबर

20 शिक्षकों पर धोखाधड़ी का केस

 फर्जी तरीके से अतिथि शिक्षक नियुक्ति और वेतन गमन के मामले में 20 शिक्षकों सहित अन्य पर मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट के आदेश पर राजनगर थाना पुलिस ने FIR दर्ज की है. यह पूरा मामला राजनगर विकासखंड के कर्री संकुल का है. पढ़ें पूरी खबर

3 हजार 360 हेक्टेयर में लगेगा सिंहस्थ

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ की तैयारियों का बेसिक खाका तैयार होना शुरू हो गया है. प्राथमिक आंकलन के अनुसार सिंहस्थ मेला क्षेत्र 3360 हेक्टेयर में लगेगा. सिंहस्थ में 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. सिंहस्थ की तैयारी के तहत उज्जैन को प्रमुख वैश्विक धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने की योजना पर भी तेजी से काम चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m