MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 23 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
बीजेपी के दो और जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान
भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का सिलसिला जारी है।आज फिर 2 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। छिंदवाड़ा में शेषराव यादव को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। तो वहीं नरसिंहपुर में रामस्नेही पाठक बीजेपी के जिला अध्यक्ष बने है। पढ़ें पूरी खबर
भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत
MP Road Accident: मध्य प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के दो अलग-अलग जगहों पर हुए हादसे में 6 लोगों की जान चली गई। बालाघाट में बोलेरो वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई। इधर दमोह में जेसीबी मशीन ने बाइक को ठोकर मार दी, इससे दो छात्रों की मौत हो गई है। सड़क पर हुई दो अलग-अलग घटनाओं ने लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पढ़ें पूरी खबर
कलेक्टर पर हाईकोर्ट ने लगाया 50 हजार का जुर्माना
बुरहानपुर। जिले के बहुचर्चित जंगल कटाई मामले में हाईकोर्ट ने बुरहानपुर कलेक्टर पर 50 हजार का जुर्माना लगाया है। आदिवासी समाज के युवा के खिलाफ कलेक्टर द्वारा जिलाबदर कार्रवाई के खिलाफ जागृत आदिवासी संगठन के कार्यकर्ता अंतराम आवासे ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने सुनवाई में कलेक्टर के आदेश को गलत माना और याचिकाकर्ता को मुआवजे के तौर पर 50 हजार का हर्जाना देने के आदेश दिए। पढ़ें पूरी खबर
ग्वालियर में जापानी इंसेफेलाइटिस ने दी दस्तक
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जापानी इंसेफेलाइटिस ने दस्तक दे दी है. 15 वर्षीय किशोरी में इस वायरस की पुष्टि हुई है. किशोरी तेज बुखार, सिर दर्द और उल्टी से पीड़ित थी, जिसके बाद परिजनों ने उसे जयारोग्य अस्पताल भर्ती कराया, जहां जांच के बाद जापानी इंसेफेलाइटिस की पुष्टि हुई. पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस MLA की बढ़ी मुश्किलें! हाईकोर्ट ने मुकेश मल्होत्रा को जारी किया नोटिस
ग्वालियर. एमपी के विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. ग्वालियर हाईकोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी किया है, उन पर चुनावी हलफनामे में अपराधिक प्रकरण की जानकारी छुपाने का आरोप है. इस मामले में हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. पढ़ें पूरी खबर
PM मोदी और CM डॉ. मोहन के पोस्टर से छेड़छाड़
भोपाल. राजधानी भोपाल से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम डॉ. मोहन यादव के पोस्टर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जहां असमाजिक तत्वों ने पीएम के तस्तवीर पर भद्दे कमेंट्स लिखे हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है. पढ़ें पूरी खबर
विधायक रीति पाठक के आरोप पर डिप्टी CM का आया बयान
भोपाल। बीजेपी विधायक रीति पाठक के जिला अस्पताल के सात करोड़ रुपए गयाब होने के बयान पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने तीन दिन बाद जवाब दिया है। उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि इससे आपको समझना चाहिए कि बीजेपी के विधायक विकास को लेकर कितने संवेदनशील और समर्पित हैं। पढ़ें पूरी खबर
CM डॉ. मोहन ने भोपाल के सबसे बड़े फ्लाईओवर का किया लोकार्पण
भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज गुरुवार को भोपाल के सबसे बड़े फ्लाईओवर का लोकार्पण किया. उन्होंने जीजी फ्लाईओवर का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखने की घोषणा की. अब यह फ्लाईओवर बाबा साहेब के नाम से जाना जाएगा. पढ़ें पूरी खबर
अलग-अलग शहरों से पढ़ने आए युवक-युवती ने किया सुसाइड
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीते 24 घंटे में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक छात्र और एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली। पहली घटना गोले का मंदिर इलाके में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले श्योपुर निवासी युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। तो दूसरी वहीं विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में पढ़ाई कर रही UP की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पढ़ें पूरी खबर
गर्ल्स स्कूल में प्राचार्य ने बनाया अपना आशियाना
(सीहोर) वैसे तो स्कूल बच्चों के पढ़ाई करने के लिए होता है, लेकिन मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपको भी हैरानी होगी। यहां इछावर में स्थित कन्या हायर सेकंडरी स्कूल भवन को प्रिंसिपल ने अपना आशियाना ही बना डाला। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक