MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 24 मार्च को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

CM डॉ. मोहन को गुड़ी पड़वा पर मिलेगा बड़ा सम्मान

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) को डी.लिट (D.Litt) की उपाधि (Degree) मिलने जा रही है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) पर्व पर उन्हें मानद उपाधि से सम्मानित करेंगी। पढ़ें पूरी खबर

मप्र नगर और ग्राम निवेश संशोधन विधेयक पारित

विधानसभा में मध्य प्रदेश नगर और ग्राम निवेश संशोधन विधेयक 2025 पास हो गया। सदन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भू अर्जन के कानून में संशोधन के लिए विधेयक पेश किया। जिस पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस बीच विधेयक पारित हो गया। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- सहकारिता विभाग का संशोधन विधेयक पारित, विपक्ष ने किया वॉकआउट, जानिए नेता प्रतिपक्ष ने क्या कहा?

अब प्याज के निर्यात पर नहीं लगेगी एक्सपोर्ट ड्यूटी

केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर एक्सपोर्ट ड्यूटी पूरी तरह से हटा दी है। अब प्याज के निर्यात पर कोई एक्सपोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी। यह जानकारी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है। पढ़ें पूरी खबर

14 पटवारियों को नोटिस जारी

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में राजस्व काम में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के 14 पटवारियों को नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर की गई है। इस कार्रवाई से प्रदेश समेत अन्य जिलों के पटवारियों में हड़कंप की स्थिति है। पढ़ें पूरी खबर

परिवहन घोटाला को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस

मध्य प्रदेश परिवहन घोटाला (Madhya Pradesh Transport Scam) मामले में कांग्रेस (Congress) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाएगी। नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने इसे लेकर बयान दिया है। साथ ही लोकायुक्त DG के तबादले (Lokayukta DG Transfer) को लेकर सरकार को घेरा है। पढ़ें पूरी खबर

विधानसभा में बीजेपी MLA ने की बड़ी घोषणा

मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने विधानसभा में बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि न तो वे वेतन लेंगे और न ही किसी तरह का भत्ता लेंगे। उमाकांत ने कहा कि जनसेवा के लिए विधायक बने हैं ऐसे में जब जनसेवा ही हमारा उद्देश्य है तो शासकीय लाभ लेने का कोई मतलब नहीं मिलता। वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय को अपना आदर्श मानते हैं। पढ़ें पूरी खबर

किसानों को ओलावृष्टि के नुकसान का जल्द मिलेगा मुआवजा

ओलावृष्टि से प्रभावित हुए किसानों को जल्द ही सरकार मुआवजा देगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी जिलों के कलेक्टर को नुकसान की समीक्षा करने और सर्वे के बाद आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा दिया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज सोमवार को कैबिनेट बैठक हुई। इस दौरान कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। पढ़ें पूरी खबर

कॉलेज से घर जा रही थी छात्रा से गैंगरेप

महिलाओं की सुरक्षा का दावा करने वाली सरकार के राज्य में महिलाएं तो छोड़ों छात्राएं कितनी सुरक्षित है, इसकी एक बानगी आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिले में देखने को मिली। कॉलेज से पैदल घर जा रही एक छात्रा के साथ (गैंगरेप) सामूहिक दुष्कर्म किया गया। छात्रा के साथ 4 युवकों ने बारी बारी से दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। पढ़ें पूरी खबर

5 दरिदों को आजीवन कारावास

महू के बड़ागोंदा थाना क्षेत्र के जाम गेट में आर्मी के ट्रेनी अफसरों से हुए लूट, मारपीट और उनकी महिला मित्र से गैंगरेप के 5 आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इस मामले में 1 नाबालिग आरोपी है, जिसका अलग से ट्रायल चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H