MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 24 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
MP से पकड़ाया ISIS आतंकी, दिल्ली-भोपाल में करने वाले थे बड़े धमाके
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एमपी में रेड कर आईएसआई (ISIS) मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 2 आतंकी को गिरफ्तार किया है। एक आतंकी दिल्ली से और एक मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
यह भी पढ़ें: आतंकी दिल्ली-भोपाल में करने वाले थे बड़े धमाकेः ISIS के कपड़े, झंडे और मास्क मिला, सीरिया में बैठे आका को करते थे रिपोर्ट, सांसद और विधायक ने कही यह बात
कार्बाइड गन से घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम डॉ. मोहन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज हमीदिया अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने कार्बाइड गन से घायल हुए लोगों से मुलाकात की। सीएम ने सभी का हालचाल जाना। साथ ही अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी ली। यहां पढ़ें पूरी खबर
मजदूर को खुदाई में मिले 3 हीरे
मध्य प्रदेश के पन्ना की धरती ने एक बार फिर गरीब की किस्मत बदल दी। जिले के बेनिसागर निवासी वृद्ध मजदूर महादेव प्रसाद प्रजापति को दो हफ्ते के भीतर उथली हीरा खदान पटी से एक नहीं, बल्कि तीन चमचमाते हीरे मिले हैं। महादेव प्रसाद ने इन हीरों को हीरा कार्यालय में जमा किया। यहां पढ़ें पूरी खबर
दो सगे भाइयों की हत्या से सनसनी
शहडोल से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों की धारदार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी गई। धारदार हथियार से हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है। मरने से पहले राहुल तिवारी ने आन कैमरा में हमलावरों के नाम और घटनाक्रम की जानकारी दी थी, वहीं तीसरा भाई गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज शहडोल में है। यहां पढ़ें पूरी खबर
5 करोड़ 47 लाख का धान गायब
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में सरकारी धान की अफरा-तफरी में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले की 3 राइस मिलर्स ने धान की कस्टम मिलिंग में बड़ा घोटाला किया है। मामले में जिला प्रशासन ने 3 राइस मिलर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
पति-पत्नी को चाकुओं से गोदा
मध्यप्रदेश के जबलपुर में पति पत्नी की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। प्रॉपर्टी विवाद में भाई ने अपनी भाभी और भाई की जान ले ली। भाई के साथ भाभी की भी धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। पति पत्नी की हत्या की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो खून से लथपथ हालत में पति पत्नी दोनों के शव मिले। पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
नौरादेही टाइगर रिजर्व बनेगा चीतों का नया घर
मध्य प्रदेश के नौरादेही टाइगर रिजर्व में जल्द ही चीतों की गूंज सुनाई देगी। केंद्र सरकार ने इस टाइगर रिजर्व को चीतों के नए घर के रूप में मंजूरी दे दी है। अब चीतों को राजस्थान या गुजरात भेजने की बजाय, मध्य प्रदेश में ही बसाया जाएगा। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) ने इस प्रोजेक्ट के लिए सेंट्रल कैम्पा फंड से चार करोड़ रुपये जारी किए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
मछली गैंग से प्रताड़ित राजेश तिवारी की गाड़ी में तोड़फोड़
राजधानी भोपाल में एक बार फिर मछली गैंग का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। स्थानीय निवासी राजेश तिवारी, जो लंबे समय से शारिक मछली और उसके साथियों पर अपहरण, मारपीट व अन्य आपराधिक गतिविधियों के आरोप लगाते आ रहे हैं, बीती रात उनके घर के बाहर खड़ी कार पर अज्ञात बदमाशों ने हमला बोल दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
ब्राह्मणों ने दलितों के सामाजिक बहिष्कार की ली शपथ
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में सवर्ण समाज ने महापंचायत आयोजित कर दलितों का सामाजिक बहिष्कार करने की शपथ ली है। महापंचायत में जाटव समाज से सामाजिक एवं आर्थिक संबंध खत्म करने की शपथ ली गई है। दतिल समुदाय के लोगों को खेती भी बंटाई पर नहीं देने का भी पंचायत में संकल्प लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण पर फिर बड़ा हमला
मध्यप्रदेश के इंदौर की स्कॉटलैंड निवासी स्कॉलर डॉ. रोहिणी का नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण पर फिर बड़ा हमला बोला है। डॉ. रोहिणी ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोला है।उन्होंने सोशल मीडिया पर सांसद चंद्रशेखर रावण को फर्जी नेता बताते हुए उनकी उल्टी गिनती शुरू होने का दावा किया है। रोहिणी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ‘ रावण को एक्सपोज करने की बात कही है। रोहिणी ने पोस्ट में लिखा जो सच्चाई को AI या फेक प्रूफ करेगा उसे 1 करोड़ का इनाम दूंगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
जानलेवा कार्बाइड पाइप गन पर प्रतिबंध
कार्बाइड गन से घायल हुए लोगों से मिलने भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह हमीदिया अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने घायलों की स्वास्थ्य की जानकारी ली। भोपाल में कार्बाइड गन से घायल होने के 250 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

