MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 26 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
आस्था के नाम पर अश्लील डांस
मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में स्थित करीला धाम एक बार फिर चर्चा में है। माता सीता और लव-कुश की जन्मस्थली माने जाने वाले इस प्राचीन मंदिर में रंगपंचमी पर लगने वाले विशाल मेले के दौरान होने वाले राई नृत्य को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है। कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें इस नृत्य को अश्लील बताकर आस्था और मर्यादा पर सवाल उठाए जा रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
पीएम श्री स्कूल में पढ़ाई की जगह रीलबाजी
सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई-लिखाई का माहौल होना चाहिए, वहां क्लासरूम रील बनाने का स्टूडियो बन गया है।मध्य प्रदेश के मंडला जिले के एक एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मवई विकासखंड के घोंटा क्षेत्र स्थित पीएम श्री शासकीय स्कूल की छात्राएं स्कूल टाइम में शादी की जयमाला रस्म का नाटक कर रही हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
दो मासूमों के साथ फंदे पर लटकी मिली मां
मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां रहली थाना क्षेत्र के ग्राम मैनाई में बीती रात एक महिला ने अपने दो छोटे बच्चों के साथ कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रथम दृष्टया घरेलू कलह आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस गहन जांच कर रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Veer Bal Diwas पर CM डॉ मोहन का बड़ा ऐलान
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने वीर बाल दिवस पर बड़ा ऐलान किया हैं। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के साहिबजादों की शहादत को पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि गुलाब का फूल लगाकर बाल दिवस नहीं मनाया जा सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर
इंदौर के इन्फ्लुएंसर वीर शर्मा को जान से मारने की धमकी
मध्य प्रदेश के इंदौर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों के बीच चल रही जुबानी जंग अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर वीर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। आरोप है कि धमकी वीर शर्मा को इसलिए दी गई क्योंकि उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धर्मेंद्र बिलोठिया के खिलाफ बयान और टिप्पणी की थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
आरक्षण पर राज्य मंत्री कृष्णा गौर का बड़ा बयान
मध्य प्रदेश की राज्य मंत्री कृष्णा गौर का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने आरक्षण की व्यवस्था को लेकर कहा कि जैसे SC-ST को मिला, वैसा लाभ OBC को नहीं मिला। संघर्ष के बाद ओबीसी समुदाय को रिजर्वेशन का लाभ मिला हैं। वहीं उन्होंने वक्फ बोर्ड की संपत्ति को लेकर भी प्रतिक्रिया दी हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
बछड़े’ का मिला कटा सिर
राजधानी भोपाल के लाल कोठी मालीखेड़ी क्षेत्र में एक छोटे बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। लोगों को गौहत्या की आशंका है, जिसके बाद भवानी संगठन ने कड़ा विरोध जताया है। घटना लाल कोठी मालीखेड़ी की है, जहां बछड़े का सिर मिलने से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। इस घटना को गौहत्या से जोड़कर देखा जा रहा है, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सांवलिया जी से दर्शन कर लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में देर रात दर्दनाक घटना हुई। जहां सांवलिया जी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। श्रद्धालुओं की कार को अज्ञात ट्राले ने टक्कर मार दी। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। यह पूरा मामला नयागांव चौकी क्षेत्र का है। यहां पढ़ें पूरी खबर
‘जिनकी अपनी चड्डियां तक फटी हैं वो हमारी टोपियां उछालने में लगे हैं’
मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और दतिया से भाजपा नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्रेन में भोपाल जाते समय रिकॉर्ड इस वीडियो में नरोत्तम मिश्रा शायराना अंदाज में विरोधियों पर सियासी निशाना साधते नजर आ रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
कैलाश खेर ने मंच से बेकाबू भीड़ को बताया जानवर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर गौरव दिवस के कार्यक्रम में हंगामा हो गया। मशहूर सूफी बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने मंच से भीड़ के बेकाबू होने पर उन्हें जानवर बता दिया। जिसके बाद भीड़ और हंगामा करने लगी। शो को तत्काल बंद करना पड़ा। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को काबू में लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


