MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 27 मार्च को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

मऊगंज हिंसा में शहीद हुए ASI के परिवार से मिले CM डॉ मोहन

मध्य प्रदेश के मऊगंज घटना में शहीद हुए ASI रामचरण गौतम के परिजनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने निवास में मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने शहीद पुलिसकर्मी के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक भी सौंपा। यह राशि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की पुलिस सैलरी पैकेज योजना के तहत पूरक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा सुविधा के तहत दी गई। साथ ही, मुख्यमंत्री ने शहीद गौतम के पात्र उत्तराधिकारी को सरकारी नौकरी में नियुक्त करने के निर्देश पुलिस महानिदेशक (DGP) को दिए। पढ़ें पूरी खबर

भूकंप के झटके से कांपी सिंगरौली की धरती

 मध्य प्रदेश का सिंगरौली में गुरुवार की दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। झटके इतने हल्के थे कि कई लोगों को यह महसूस नहीं हुए, हालांकि कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। पढ़ें पूरी खबर

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने बलात्कार के मामले में भारतीय कानून के तहत उकसावे की परिभाषा को स्पष्ट करते हुए एक अहम फैसला सुनाया है। न्यायमूर्ति प्रमोद कुमार अग्रवाल ने प्रशांत गुप्ता व अन्य बनाम मध्य प्रदेश राज्य व अन्य में दिए अपने निर्णय में कहा कि भले ही कोई महिला स्वयं बलात्कार के लिए आरोपित नहीं हो सकती, लेकिन वह आईपीसी की धारा 109 के तहत बलात्कार के लिए उकसाने की दोषी हो सकती है। रेप के लिए उकसाने वाली आरोपी महिला के खिलाफ भी 376 r/w 34, 109 और 506-11 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

MP में खुलेगी देश की दूसरी फ्रूट वेजिटेबल लैब

मध्य प्रदेश की पहली और देश की दूसरी ‘फ्रूट वेजिटेबल लैब’ बनने जा रही है। यह कीटनाशक अवशेष लैब ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले खंडवा कृषि यूनिवर्सिटी में बनेगी। जहां फल-सब्जियों में कीटनाशक उपयोग के स्तर की जांच होगी। इसके जरिये भविष्य की योजनाएं भी वैज्ञानिक तैयार करेंगे। इस लैब के लिए प्रदेश सरकार ने 2 करोड़ 76 लाख रुपए का बजट प्रावधान किया है। पढ़ें पूरी खबर

सौरभ शर्मा का है 52 किलो Gold-11 करोड़ कैश

मध्यप्रदेश के बहुचर्चित 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय ने सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों चेतन सिंह गौर, शरद जायसवाल से पूछताछ के बाद 100.36 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। सूत्रों के अनुसार, ईडी भोपाल की रिपोर्ट में सोना और कैश दोनों सौरभ का है। पढ़ें पूरी खबर

PWD में 7 करोड़ का भ्रष्टाचार

मध्य प्रदेश का शिवपुरी घोटाला का जिला बन गया है। सहकारी बैंक, उर नदी प्रोजेक्ट, सम्बल योजना के बाद अब पीडब्ल्यूडी में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। बताया गया कि 7 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। इस मामले में PWD कार्यपालन यंत्री डीएस यादव और पूर्व में पदस्थ रहे चार कार्यपालन यंत्री सहित 15 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। डीएस यादव के पास शिवपुरी और ग्वालियर दोनों जिलों का चार्ज है। वे उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हो चुके है। पढ़ें पूरी खबर

PSS के तहत अरहर-उड़द और मसूर की खरीद को मंजूरी

केंद्र की मोदी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। किसानों की उपज को लेकर निर्णय लिया है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी दी है। वहीं उन्होंने मोदी सरकार को किसानों का हितैषी बताया है। पढ़ें पूरी खबर

पाइप गोदाम में लगी भीषण आग

मंदसौर जिले में आग तांडव देखने को मिला है. सूक्ष्म सिंचाई योजना के पाइप भंडारण (गोदाम) में भीषण आग लग गई है. कई किलोमीटर दूर से आग की लपटें दिखाई दे रही है. मौके पर कई दमकल टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर

बिना मान्यता के दिया एडमिशन तो होगी जेल

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने शैक्षणिक संस्थानों को सख्त निर्देश दिए है। बिना मान्यता के छात्रों को एडमिशन देने पर जेल हो सकती है। कोर्ट ने कहा कि ऐसा करने पर कॉलेज या विश्वविद्यालय के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की खंडपीठ ने यह निर्देश दिया कि नए सत्र से पहले ही मान्यता प्रक्रिया पूरी करनी होगी। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H