MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 29 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
ट्रांसफर पॉलिसी को मिली मंजूरी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। आज लंबे इन्तजार के बाद ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी मिल गई है। प्रदेश में मई से 30 मई तक ट्रांसफर हो सकेंगे। आज अन्य कई मुद्दों पर भी अहम फैसले लिए गए। पढ़ें पूरी खबर
MP में भी होगी मखानों की खेती
झारखंड और बिहार के बाद अब मध्यप्रदेश में भी मखानों की खेती की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इसके अंतर्गत प्रदेश के चार जिले बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और होशंगाबाद को पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है। मखाना बोर्ड दिल्ली से भी सरकार को मंजूरी मिल गई है। पढ़ें पूरी खबर
खुलेगा 6वां सैनिक स्कूल
मध्य प्रदेश में छठवां सैनिक स्कूल खुलने जा रहा है। यह स्कूल पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भतीजे के नाम पर होगा। इस स्कूल का संचालन पीपीपी मोड पर होगा। रक्षा मंत्रालय ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। वहीं मंत्री प्रहलाद पटेल ने अनुमति मिलने पर पीएम मोदी और केंद्रीय रक्षा मंत्री का आभार जताया हैं। पढ़ें पूरी खबर
SIT करेगी लव जिहाद की जांच
इंदौर और भोपाल में कॉलेज छात्राओं से हुए लव जिहाद का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। जन आक्रोश के चलते पुलिस को भी ताबड़तोड़ एसआईटी गठित करना पड़ी। अब एसआईटी इस मामले की तेजी से जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि एसआईटी मामले की जांच के लिए इंदौर भी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- लव जिहाद और रेप कांड: राष्ट्रीय बाल महिला आयोग ने लिया संज्ञान, 3 सदस्यीय जांच समिति का गठन
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को फिर धमकी
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को पिछले दो दिनों से धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। अब बीजेपी नेता ने भड़काऊ भाषण में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है। मामले में कांग्रेस पार्षद ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने थाना जहांगीराबाद पुलिस को एक आवेदन सौंपा है। वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मिल रही धमकी को देखते हुए आरिफ मसूद को सुरक्षा देने की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर
हाईकोर्ट ने नाबालिग को दी गर्भपात की अनुमति
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने 14 वर्षीय नाबालिग गर्भवती के गर्भपात से जुड़े मामले में सुनवाई की। हाईकोर्ट ने पीड़िता के गर्भपात की अनुमति दी है। हाईकोर्ट ने ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन को निर्देश दिए है। डीन को डॉक्टरों की एक अंतर अनुशासनात्मक टीम गठित करने के निर्देश दिए गए है। 30 अप्रैल यानी कल सुबह 10 बजे नाबालिग का गर्भपात होगा। पढ़ें पूरी खबर
बाबा महाकाल की शरण पहुंचे क्रिकेटर हरभजन सिंह
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह आज उज्जैन पहुंचे, यहां वे श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन और पूजन किए। पूजन पुजारी आकाश शर्मा व पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी ने सम्पन्न करवाया। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उपप्रशासक एस.एन.सोनी द्वारा हरभजन सिंह का स्वागत व सत्कार किया गया। पढ़ें पूरी खबर
दुष्कर्म के आरोपी के घर गरजा बुलडोजर
मध्य प्रदेश के सागर जिले के सानौधा में बीते 19 अप्रैल को हिंदू युवती को भगाकर ले जाने वाले युवक के मकान को आज प्रशासन के बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया। आरोपी ने सरकारी जमीन पर टपरों और मकानों को बना दिया था जिन पर बुलडोजर चलाया गया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या मे पुलिस बल तैनात रहा। पढ़ें पूरी खबर
शिक्षक की गंदी करतूत
मध्य प्रदेश के दतिया के स्कूल में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले ने तूल पकड़ लिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला शिक्षा अधिकारी के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। डीईओ के स्कूल न पहुंचने पर ABVP के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है। इस दौरान जमकर नोकझोंक भी हुई। उन्होंने शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर
‘लकी भास्कर’ फिल्म की तर्ज पर हो रही थी चोरी
आप सबने साउथ की फिल्म ‘लकी भास्कर’ जरुर देखी होगी। जिसमें बैंक कैशियर बड़ी चालाकी से गोलमाल कर पैसे चुराता है और उनसे कमाई कर चोरी की रकम को वापस रख देता है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन से सामने आया है। जहां निजी फॉरेन एक्सचेंज ऑफिस में काम करने वाली युवती ने साढ़े सात लाख रुपए की चोरी की। लेकिन शायद वह ये भूल गई थी कि वहां एक तीसरी आंख भी है जो उसकी हर एक हरकत को कैद कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड समेत उसे गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें