MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 30 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

BJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा की हार्ट अटैक से मौत

मध्य प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कल देर रात वह एक शादी कार्यक्रम में गए हुए थे। वहां अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। जिसके बाद सुबह तक वह घर लौटकर आ गए। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- साथियों की सलाह को अनसुना कर गए थे नरेंद्र सलूजा: रास्ते में खाई गोली और घर पहुंचते ही जमीन पर गिर पड़े, मौत से चंद घंटों पहले ही सोशल मीडिया पर किया था ये पोस्ट

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बंधन में बंधे सैकड़ों जोड़े

मध्य प्रदेश में अक्षय तृतीया पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत भव्य आयोजन हुआ। प्रदेश में सैकड़ों जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। सीएम डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- Mukhyamantri kanya Vivah Yojana: हिन्दुओं ने लिए फेरे तो मुस्लिमों ने पढ़ा निकाह, CM डॉ. मोहन ने धार में 2100 जोड़ों को दिया आशीर्वाद, नरसिंहपुर और पन्ना में भी हुआ कार्यक्रम

कांग्रेस नेत्रियों के पास आए फेक कॉल

मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं और महिला नेत्रियों को अभद्र कॉल्स आए। एआईसीसी का नाम बताकर पद का प्रलोभन दिया गया। इसके साथ ही अभद्र भाषा में बातचीत की गई। तीन से चार महिला नेत्रियों ने इसकी शिकायत पार्टी से की। जिसके बाद एमपी कांग्रेस ने अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी नेता पर गर्लफ्रेंड ने लगाया रेप का आरोप

मध्य प्रदेश के जबलपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष लिविश पटेल पर उसकी गर्लफ्रेंड ने रेप के गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का आरोप है कि भाजपा नेता ने उसके साथ दोस्ती की, शादी का झांसा दिया और उसके साथ संबंध बनाए। पढ़ें पूरी खबर

राजगढ़ के सभी थाने हुए ISO सर्टिफाइड

मध्य प्रदेश का राजगढ़ पहला ऐसा जिला बन गया जिसके सभी थाने ISO सर्टिफाइड हो गए हैं। जिले के पहली बार 20 थाने सहित पांच एसडीओपी कार्यालय आईएसओ अवार्ड हुए हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंच से प्रशंसा कर अवार्ड दिया। पढ़ें पूरी खबर

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हिंदू संगठन ने लगाए पोस्टर

जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से पूरे देश के अंदर गुस्सा है। लोग पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं। दर्दनाक मंजर के चश्मदीदों ने बताया था कि आतंकियों ने पहले लोगों से धर्म पूछा, कलमा पढ़वाया और फिर गोली मार दी। वहीं अब हिंदू संगठन ने इससे जुड़े पोस्टर लगाकर लोगों से कहा है कि वे अब नाम पूछने की आदत डाल लें। पढ़ें पूरी खबर

बाबा रामदेव ने सीएम डॉ मोहन से की मुलाकात

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव से योग गुरु बाबा रामदेव ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वहीं उन्होंने भगवान महाकाल की तस्वीर भी दी। इस दौरान उज्जैन विधायक अनिल जैन भी मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर

गोलीकांड मामले में TI लाइन अटैच

मध्य प्रदेश के सतना में प्रधान आरक्षक को गोली मारने की घटना के 24 घंटे बाद भी आरोपी फरार है। इस मामले में एसपी ने थाना प्रभारी को पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। आईजी ने आरोपी पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 12 टीमें लगी हैं। पढ़ें पूरी खबर

शराब कारोबारियों के ठिकानों से मिले 7.44 करोड़

प्रवर्तन निदेशालय को मध्य प्रदेश में शराब कारोबारियों के 13 ठिकानों से 7.44 करोड़ रुपए मिले। ईडी ने राजधानी भोपाल, इंदौर और मंदसौर में शराब व्यापार से जुड़े कई व्यापारियों से पूछताछ की। इस दौरान आबकारी घोटाले से जुड़े ED को अहम सुराग मिले है। यह पूरा मामला साल 2017 में आबकारी घोटाले से जुड़ा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

युवक की पीट-पीटकर हत्या

मध्य प्रदेश के दमोह में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गांव के लोगों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मामला पथरिया थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H