MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 30 अगस्त को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
लॉन्ग ड्राइव में मौत का सफर
जबलपुर के बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर नितेश विश्वकर्मा की 4 दिन पहले नहर में लाश मिली थी। जबलपुर पुलिस ने इस अंधे कत्ल का पर्दाफ़ाश किया है। हत्या की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि उसके दोस्त और बिजनेस में पार्टनर रमनदीप मरवाहा ने बनाई थी। जिसने अपनी गर्लफ्रेंड के सहारे इस खूनी साजिश को अंजाम दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
2 IAS अफसरों को बनाया गया ACS
मध्य प्रदेश में दो आईएएस अफसरों को बड़ा तोहफा मिला है। प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला को अपर मुख्य सचिव (ACS) वेतनमान में पदोन्नत किया गया है। दोनों को उनके ही विभाग में प्रमोट कर दिया गया है। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
कलेक्टर से विवाद करने वाले BJP MLA का प्रीतम लोधी ने किया समर्थन
भिंड कलेक्टर और भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह विवाद मामले में बीजेपी के विधायक प्रीतम लोधी का बयान सामने आया है। उन्होंने विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह का खुला समर्थन किया। उन्होंने कहा कि’ जिस तरह मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान पर लगाम लगाई। योगी जी ने कब्रिस्तान पर लगाम लगाई। उसी तरह MP में कोंग्रेस्तान यानी कांग्रेस माइंडेड अधिकारियों पर लगाम लगानी पड़ेगी। ऐसे अधिकारियों को ठीक करने के लिए टेरामाइसिन का इंजेक्शन मोहन सरकार को लगाना ही पड़ेगा।’ विधायक लोधी ने शिवपुरी में चल रहे राजनैतिक घटना को भी जैसे को तैसा जबाब बताया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
केंद्रीय मंत्री के सामने ‘बैड टच’ वाली कबड्डी
मध्य प्रदेश के निवाड़ी में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रशासन ने लड़के और लड़कियों के बीच कबड्डी की प्रतियोगिता करवा दी. चौंकाने वाली बात यह है कि यह सबकुछ केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक के सामने हुआ. जब लड़के, लड़कियों को गेम के दौरान पकड़ रहे थे, इस दौरान केन्द्रीय मंत्री आपत्ति जताने के बजाय तालियां बजाते हुए दिखे. यहां पढ़ें पूरी खबर
कई साल बाद रिव्यू होगा पटवारियों का कैडर
मध्य प्रदेश के पटवारियों के लिए खुशखबरी है। अब पटवारी सीनियर और सर्किल पटवारी बनेंगे। सूत्रों के मुताबिक कई साल बाद कैडर रिव्यू करने को लेकर विभागीय स्तर पर सहमति बन गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सबसे बड़े फ्लाईओवर पर 190 लोगों का कटा चालान
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर पर स्टंटबाजी और वीडियो बनाने पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने एक हफ्ते में 190 लोगों के चालान काटे है। इन पर हजारों रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इसके साथ ही पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर दोबारा रील बनाई तो सीधा एफआईआर दर्ज की जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
17.6 करोड़ के फर्जीवाड़े में नेपा लिमिटेड के चेयरमैन समेत 4 पर मुकदमा
मध्यप्रदेश के नेपानगर लिमिटेड (नेशनल न्यूज़ प्रिंट एंड पेपर मिल्स लिमिटेड) में दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर 17.6 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोतवाली सेक्टर-39 थाने में तत्कालीन चेयरमैन समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
कौन होगा MP गृह विभाग का अगला मुखिया ?
मध्यप्रदेश में मुख्य सचिव को एक साल के लिए एक्सटेंशन मिलने के बाद अब कौन होगा प्रदेश गृह विभाग का अगला मुखिया की चर्चा होने लगी है। गृह विभाग के मुखिया के नामों को लेकर सिर्फ चर्चा शुरू हो गई बल्कि दावेदारों के नाम भी सामने आए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
चलती बस में ड्राइवर को आया अटैक
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से जोधपुर जा रही बस में उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब ड्राइवर को अचानक अटैक आ गया। हादसा बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। अचानक हुई इस घटना से यात्री दहशत में आ गए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
सड़क हादसे में 3 मौत
झाबुआ में रेत से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मकान के ऊपर पलट गया। इस हादसे में मकाने में दबने से तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
स्टेशन में 4 करोड़ का कोकीन
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल रेलवे स्टेशन से फिर नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। यह कार्रवाई डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की भोपाल यूनिट ने गुरुवार को की है। दरअसल युगांडा की महिला नशे के साथ पकड़ाई है। आरोपी महिला के पास 4 करोड़ का कोकीन और क्रिस्टल मेथ मिला। DRI की 15 दिन में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
विधायक और कलेक्टर विवाद पर CM से मिला IAS एसोसिएशन
मध्यप्रदेश के भिंड विधायक और कलेक्टर के बीच विवाद का मामला चर्चा में है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश IAS एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की है। एसोसिएशन ने विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग सीएम से की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें