MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 30 मार्च को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

CM डॉ. मोहन ने दिए विक्रम व्‍यापार मेले की अवधि बढ़ाने के निर्देश

उज्जैन व्यापार मेला अभी कुछ दिनों तक और चलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी अवधि बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अब आगामी 9 अप्रैल तक वाहन खरीदने पर टैक्स में बंपर छूट मिलेगी। परिवहन सचिव मनीष सिंह ने इसे लेकर आदेश जारी किए है। पढ़ें पूरी खबर

3 अप्रैल को दिल्ली में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक

मध्य प्रदेश कांग्रेस जिला अध्यक्षों की दिल्ली में बैठक होगी। तीन अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी मीटिंग करेंगे। बैठक से पहले एमपी कांग्रेस जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देगी। मीटिंग में क्या बोलना है और क्या नहीं, इसके बारे में बताया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

महिला डॉक्टर ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या

शहर के जयारोग्य अस्पताल के न्यूरोलॉजी में डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (DM) की पढ़ाई कर रही महिला डॉक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला डॉक्टर का शव हॉस्टल के रूम के पास रेलिंग में फंदे पर लटका मिला है। घटना की सूचना पर मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मृतक महिला डॉक्टर के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- फांसी लगाकर आत्महत्या का लाइव वीडियोः घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में 19 वर्षीय युवक के फांसी लगाने की घटना कैद

सलमान खान को हिंदू धर्म में शामिल होने का निमंत्रण

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को हिंदू धर्म में आने का निमंत्रण मिला है। मध्य प्रदेश के इंदौर के महामंडलेश्वर ने यह निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में आआगे तो राजवाड़े में आपके सम्मान में भव्य कार्यक्रम रखा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

बाल ब्रह्मचारी महाराज ने ली समाधि

नवरात्रि के अवसर पर बाल ब्रह्मचारी महाराज ने 72 घंटे की समाधि ली उन्होंने बड़ा सा गड्ढा किया और उसमें अखंड समाधि ली। उनके दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पढ़ें पूरी खबर

जिंदा जला दिव्यांग

इटारसी में भीषण आगजनी की घटना हो गई। अलसुबह तीन घरों में अचानक आग लग गई। इस आगजनी में घर के भीतर मौजूद एक दिव्यांग व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सात दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पढ़ें पूरी खबर

 देह व्यापार का भंडाफोड़

मध्यप्रदेश के दतिया में ग्रेट गेलेक्सी होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। वहां पुलिस ने दबिश दी तो तीन युवक और तीन युवतियां संदिग्ध हालत में मिले। पुलिस सभी को लेकर थाने पहुंची और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

प्रदेश में 3.46% महंगी हुई बिजली

गर्मी में आम जनता को बिजली का झटका लगा है। मध्य प्रदेश में बिजली 3.46% महंगी हो गई है। स्मार्ट मीटर है तो दिन की खपत में 20 फीसदी की छूट मिलेगी। देर रात विद्युत नियामक आयोग ने बिजली का नया ट्रैरिफ जारी किया है। यह सात दिन बाद लागू होगा। पढ़ें पूरी खबर

नेती जी पर किया जानलेवा हमला

कांग्रेस नेता पर आरोप लगाकर पार्टी छोड़ने वाले पूर्व कांग्रेस नेता और व्यापारी पर जानलेवा हमला हुआ है. रेलवे स्टेशन पार्किंग के पास 20 से अधिक हमलावरों ने व्यापारी के साथ जमकर मारपीट की. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H