MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 31 अगस्त को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

गैंगस्टर सलमान लाला की तालाब में मिली लाश

मध्य प्रदेश के सीहोर में इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की लाश मिली है।आरोपी का नाम 32 आपराधिक मामलों में दर्ज था। SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर शव को बरामद किया कर लिया है। प्रारंभिक जांच में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। इंदौर क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने इसकी जानकारी दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

हिंदू उत्सव समिति के चुनाव में ‘वोट चोरी

 राजधानी में हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान हुआ। इस दौरान ‘वोट चोरी’ का मामला भी सामने आया। जहां फर्जी वोटर प्रत्याशी की पत्नी का ही वोट डाल गया। इसे लेकर मतदान केंद्र के बाहर जमकर प्रदर्शन हुआ। यहां पढ़ें पूरी खबर

5 बच्चों के साथ रेलवे स्टेशन में पकड़ाया मानव तस्कर

मध्य प्रदेश के कटनी में GRP और RPF को बड़ी कामयाबी मिली है। मुड़वारा रेलवे स्टेशन से संयुक्त टीम ने मानव तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। तस्कर 5 नाबालिग बच्चों को उत्तर प्रदेश के बलिया से मुंबई ले जाने की फिराक में था। यहां पढ़ें पूरी खबर

जीतू पटवारी की कार पर हमला

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार पर रतलाम में हमला हो गया। अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी के कांच तोड़ दिए। हालांकि उन्हें चोट नहीं लगी है। पीसीसी चीफ ने BJP मंडल अध्यक्ष पर हमला करने के आरोप लगाए। यहां पढ़ें पूरी खबर

शहडोल के फुटबॉल सितारों की चमक पहुंची जर्मनी तक, पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में किया जिक्र

आदिवासी अंचल शहडोल अब सिर्फ अपने प्राकृतिक सौंदर्य और संसाधनों के लिए ही नहीं, बल्कि खेल जगत में भी नई पहचान बना रहा है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में जिले के विचारपुर गांव का जिक्र करते हुए कहा कि शहडोल के फुटबॉल खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंच रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

अस्पताल बंद मिला तो सड़क पर हुई डिलीवरी

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के शमशाबाद से स्वास्थ्य व्यवस्था की बेहद शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। जहां प्रसव के लिए पहुंची गर्भवती को अस्पताल में ताला लटका मिला। जिसके बाद सड़क पर ही उसकी डिलीवरी हो गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

आयुषी वर्मा बनी रीवा की पहली महिला लेफ्टिनेंट

विंध्य की धरती ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है। रीवा की होनहार बेटी आयुषी वर्मा ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर न सिर्फ रीवा बल्कि पूरे विंध्य अंचल का नाम रोशन किया है। आयुषी ने प्रतिष्ठित सीडीएस (Combined Defence Services Exam) में ऑल इंडिया रैंक 24वीं और टेक्निकल शाखा में देशभर में प्रथम स्थान (AIR-1) हासिल किया है। यह उपलब्धि न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। यहां पढ़ें पूरी खबर

कल से दुनिया की कलाई में होगा वैदिक समय

संसार को काल की गणना सिखाने वाला भारत का वैदिक समय अब दुनिया की कलाई पर होगा. दुनिया की 189 से अधिक वैश्विक भाषाओं में वैदिक समय देखा जा सकेगा. हाथ में वैदिक समय बांधने के साथ प्रमुख डिजिटल डिवाइस के जरिए भी इसका उपयोग कर सकेंगे. सीएम डॉ मोहन यादव एक सितंबर को विक्रमादित्य वैदिक घड़ी के एप का लोकार्पण कर देश-दुनिया को वैदिक समय के उपयोग करने का अवसर प्रदान करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर

फिर चर्चा में MP के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह

मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह एक बार फिर सुर्खियों में है। एक कार्यक्रम के दौरान मंच से उन्होंने शायराना अंदाज में ऐसा कुछ कहा कि जिले समेत प्रदेश में चर्चा होनी लगी। मंत्रीजी के बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

धीरेंद्र शास्त्री वर्सेस शंकराचार्य शिष्य

वृंदावन के प्रेमानंद महाराज और रामभद्राचार्य के बीच विवाद का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। मामले को लेकर देश और दुनिया में धर्माचार्यों की आलोचना हो रही है। इसी बीच अब मध्यप्रदेश में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री और शंकराचार्य के शिष्य के बीच गाली को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

विदेशों में पढ़ाई के लिए शानदार मौका: सरकार देगी 35 लाख की मदद

विदेशों में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार फॉरेन में स्टडी के लिए 35 लाख की मदद करेगी। लेकिन यह बताते चले कि यह सिर्फ सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए हैं। जनरल कैटेगरी में आने वाले स्टूडेंट्स 19 सितंबर तक आवेदन कर सकते है। यह छात्रावृत्ति स्नातकोत्तर और पीएचडी स्तर की पढ़ाई के लिए मिलेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H