MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 4 मई को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
CM डॉ मोहन ने वकीलों को दी सौगात
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ी सौगात दी है। एमपी हाईकोर्ट परिसर में भव्य मल्टीलेवल पार्किंग और लॉयर्स चैंबर का निर्माण होने जा रहा है। करीब 117 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस मल्टीपरपज बिल्डिंग में वकीलों के लिए तमाम सुविधा रहेंगी। पढ़ें पूरी खबर
60 हजार से अधिक कर्मचारियों का होगा तबादला
मध्य प्रदेश की डॉ मोहन कैबिनेट की मंजूरी के चार दिन बाद ट्रांसफर पॉलिसी जारी कर दी गई है। इसके तहत 60 हजार से अधिक कर्मचारियों के तबादले होंगे। कमजोर परफॉर्मेंस वालों को सबसे पहले हटाया जाएगा। वहीं सभी तरह के अटैचमेंट खत्म होंगे। पढ़ें पूरी खबर
विधानसभा अध्यक्ष के बेटे के रिसेप्शन में शामिल हुए उप राष्ट्रपति
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की शादी के रिसेप्शन में आज उप राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री समेत कई VVIP शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दौरान प्रबल और बहू अरुंधति को राधा-कृष्ण की मूर्ति भेंट की। इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया। पढ़ें पूरी खबर
हर्षा रिछारिया को मुस्लिम युवक ने दिया शादी का प्रपोजल
कुंभ मेले में बतौर साध्वी फेमस हुई और चर्चित को मुस्लिम युवक के द्वारा शादी का प्रस्ताव देने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया को मुस्लिम युवक असलम पठान ने मेल कर शादी का प्रस्ताव दिया है। पढ़ें पूरी खबर
स्ट्रीट डॉग की मौत पर तेरहवीं का आयोजन
अब तक आपने इंसानों के निधन पर मृत्युभोज और मुंडन जैसे संस्कार कराते देखा होगा। लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर में एक स्ट्रीट डॉग की मौत पर उसके वफादारी के बदले में यह सारा आयोजन कराया गया। एक तरफ जहां कालू की मौत पर सभी मोहल्लेवासी गमगीन थे। वहीं दूसरी ओर उसके जाने के शोक में बाल मुंडवाए गए तो किसी ने उसके फेवरेट जलेबी, दूध और डॉग्स के खाने वाले पेडिग्री भी बांटी गई। इस दौरान दर्जनों कुत्तों को भी भोजन कराया गया। पढ़ें पूरी खबर
सेना के जवान ने होटल में लगाई फांसी
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के खजुराहो होटल में सेना के जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक केरल राज्य का रहने वाला था। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर
परिवार को बंधक बनाकर लूट
मुरैना जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के सांटा गांव में बीती रात एक घर में लूट और तीन घराें में चोरी की वारदात हुई है। हथियारबंद बदमाश आधी रात को घर में घुसे। सोते हुए पति-पत्नी को दबोचा, फिर पति व तीन महीने के बच्चे की छाती पर बंदूक अड़ाकर पत्नी के पहने हुए गहनों से लेकर घर में रखे गहने व नकदी लूट ली। पढ़ें पूरी खबर
रैगिंग, नशा और सुसाइड
भोपाल शहर के BU (Barkatullah University) से रैगिंग का मामला सामने आया है. एक छात्र ने यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत की है. उसका आरोप है कि हॉस्टल में सीनियर लड़कियां लाते हैं. इसके अलावा जूनियर छात्रों को जबरन नशा कराया जाता है. छात्र ने कार्रवाई न होने पर सुसाइड की चेतावनी दी है. फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच यूनिवर्सिटी प्रशासन ने शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर
2 घंटे की बारिश से इंदौर का बुरा हाल
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में आज मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक कई जगहों पर जमकर बदरा बरसे। तेज आंधी के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई। इंदौर में सिर्फ 2 घंटे की मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि ने शहर की व्यवस्था चरमरा दी। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। अधिकांश जगहों पर पेड़ गिर गए और लोग बिजली गुल से हलाकान हो गए। पढ़ें पूरी खबर
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज का बयान
स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज रविवार को ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है. अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भारत ने कूटनीतिक दृष्टि से बहुत मजबूत कदम उठाए हैं. पाकिस्तान पर कड़ी प्रतिबंध भी लगाए हैं. ऐसे में देखना होगा कि अगला कदम क्या होगा. उन्होंने हिंदू राष्ट्र को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें