MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 5 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

शिवराज सिंह चौहान के काफिले में शामिल गाड़ी पलटी

मध्य प्रदेश के सीहोर में बड़ा हादसा हो गया। इंदौर-भोपाल हाइवे पर बेदाखेड़ी के पास केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले में शामिल वाहन पलट गया। हादसे में 3 पुलिस जवान घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर

मंत्री गोविंद राजपूत को बड़ी राहत

सागर जिले के मानसिंह पटेल की गुमशुदगी के मामले में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उच्च न्यायालय ने SIT की खात्मा रिपोर्ट में हस्तक्षेप किए जाने से इनकार कर दिया है। साथ ही इस मामले की सीबीआई जांच से भी इनकार कर दिया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को निर्देशित किया है कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला सागर की कोर्ट में प्रचलित खात्मा/खारिजी प्रकरण में ही अपनी बात रखें। पढ़ें पूरी खबर

38 डॉक्टर्स की नियुक्ति रद्द

भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां समय पर जॉइनिंग नहीं करने पर सरकार ने 38 डॉक्टर्स की नियुक्ति रद्द कर दी है। एक्शन के बाद डॉक्टरों के बीच हड़कंप मच गया है। जिन डॉक्टरों की नियुक्ति रद्द की गई है उनमें  मंदसौर, नीमच, सतना, सिवनी, सिंगरौली,श्योपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स शामिल है। पढ़ें पूरी खबर

MP को फिर मिली वंदे भारत की सौगात

मध्य प्रदेश को फिर वंदेभारत एक्सप्रेस की बड़ी सौगात मिली है।अब जून से एक और वंदेभारत एक्सप्रेस दौड़ेगी। यह ट्रेन भोपाल से लखनऊ के बीच चलेगी। इससे एमपी से यूपी के बीच सफर करने वाले यात्रियों को भीड़ से निजात मिल जाएगी।  सामान्य ट्रेनों की तुलना में वंदेभारत का किराया ढाई गुना से ज्यादा होगा। पढ़ें पूरी खबर

MP में 10 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने तृतीय वर्ग के शिक्षक पदों के लिए परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी है। इस परीक्षा में 10 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिससे लाखों उम्मीदवारों को मौका मिलेगा। शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली चयन परीक्षा की नई तारीखें जारी कर दी हैं। अब यह परीक्षा 20 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

सेक्स वर्कर्स अब नहीं होंगी आरोपी

मध्य प्रदेश में सेक्स वर्करों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, पुलिस मुख्यालय ने एक ऐसा कदम उठाया है जो वेश्यावृत्ति से जुड़ी महिलाओं के लिए राहत का कारण बनेगा। अब, ढाबों और होटलों में संचालित वेश्यालयों से पकड़ी जाने वाली महिला सेक्स वर्कर्स को पुलिस आरोपी नहीं बना सकेगी। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और भोपाल एवं इंदौर के पुलिस आयुक्तों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के अनुसार, ऐसे मामलों में पकड़ी गई महिला सेक्स वर्कर को न तो गिरफ्तार किया जाएगा, न ही परेशान किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

भगवान श्री राम को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट

भगवान श्री राम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला अखिलेश मेबन को पुलिस ने केरल से गिरफ्तार कर लिया है। जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल संचालक आरोपी विदेश भागने की फिराक में था। मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई है। आरोपी अखिलेश मेबन ने एक दोस्त से फोन पर संपर्क करने पर लोकेशन ट्रेस हुई थी। मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर जबलपुर पुलिस ने केरल पुलिस से संपर्क किया। जबलपुर पुलिस आरोपी अखिलेश मेबन को केरल से जबलपुर लेकर रवाना हो गई है। पढ़ें पूरी खबर

निगम परिसर में नमाज पढ़ने पर बवाल

नगर निगम बजट सत्र के दौरान नमाज पढ़े जाने का मामला गरमा गया है। निगम परिसर में नमाज पढ़ने की अनुमति दिए जाने की खबरों को सभापति ने सिरे से खारिज कर दिया है। वहीं, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि बजट सत्र में करीब 9 घंटे तक सभी पार्षदों ने सार्थक चर्चा की, पूरे सदन की लाइव रिकॉर्डिंग भी हुई है। पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसे में 7 साल के बच्चे समेत दो की मौत

मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला रायसेन जिले का है जहां देवी दर्शन के लिए पद यात्रा करते हुए जा रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार बोलेरो कार ने कुचल दिया। इस हादसे में एक सात साल के बच्चे समेत दो की मौत हो गई और छह लोग घायल है। घायलों में चार महिलाएं और दो बच्ची शामिल है। पढ़ें पूरी खबर

16 साल पहले जिस अपराधी का हुआ एनकाउंटर, वह मिला जिंदा

नीमच फर्जी एनकाउंटर केस में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीएसपी ग्लैडविन एडवर्ड और हेड कॉन्सटेबल नीरज प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पुलिस की रिमांड पर हैं। वहीं बड़वानी एडिशमल एसपी अनिल पाटीदार फरार हैं। जिसकी तलाश में टीम जुटी हुई है। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H