MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 6 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड में CM डॉ. मोहन का सख्त एक्शन, 3 अधिकारी सस्पेंड

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड से बच्चों की मौतों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएम के सख्त एक्शन के बाद शासन ने 3 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य को भी हटाया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: सीएम डॉ मोहन यादव ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

 पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 3 IPS अफसरों का तबादला

 Transfer Breaking: मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। 6 अफसरों का तबादला हुआ है जिसमें 3 आईपीएस शामिल हैं। वहीं 3 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की जिम्मेदारी भी बदली गई है। गृह विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

‘अरे भाई मैं वर्तमान विधायक हूं…’

देश भर में बीते कुछ दिनों से नाम बदलने की बयार चल रही है। लोग मुगलों या अन्य कारणों से कई जगह के नाम में परिवर्तन की मांग भी करते आ रहे हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक विधायक की ‘पूर्व’ शब्द से ऐसी फजीहत ही गई कि परेशान होकर उन्होंने भरे मंच से अपनी विधानसभा का नाम बदलने की मांग कर दी। यहां पढ़ें पूरी खबर

स्टूडेंट को संबंध बनाने से माना करने पर महिला प्रोफेसर को दी एसिड अटैक की धमकी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में  एक तरफा प्यार में पागल एक स्टूडेंट ने अपनी महिला प्रोफेसर को उसके ऊपर एसिड अटैक करने की धमकी दी है। जहां युवक ने अपनी महिला शिक्षक को संबंध न बनने पर बदनाम कर उसके ऊपर एसिड फेकने की धमकी दी है जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस की है वहीं पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत पर आरोपी स्टूडेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

शादी वाले घर से 2 करोड़ की चोरी: आरोपी भतीजी सहित मास्टरमाइंड गिरफ्तार

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अजब-गजब चोरी का मामला सामने आया है। मामला शादी वाले घर में करोड़ों की चोरी का है। मामले में पुलिस ने आरोपी भतीजी सहित मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से हीरे सोने के जेवर सहित करीब एक करोड़ 50 लाख का माल बरामद हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सबसे बड़े हॉस्पिटल के ICU में दिखा Rat

इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहे के काटने से दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद भी ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन ने कोई सबक नहीं लिया। हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी का एक वीडियो सामने आया है। जहां चूहा वार्ड में घूम रहा है। किसी ने इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। इस मामले में JH प्रबंधन चुप्पी साधे हुआ है। वहीं ग्वालियर से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने इस मुद्दे के जरिये सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

‘देखो हम तो मामा हैं यार… जहां कहते हो वहां रुकते हैं और मिलते हैं’

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस नेताओं ने काफिला रोककर विरोध करने के कोशिश की। लेकिन उन्होंने गाड़ी से उतरकर उनसे ऐसा अपनापन जताया कि विरोधी आक्रोशित होने के बजाय ठहाके मारकर हंसने लगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘हम तो मामा हैं यार। जहां कहते हैं, रुकते हैं, बात करते हैं। पहले बात हो जाने दो फिर खूब नारे लगाना।’ यहां पढ़ें पूरी खबर

नशे में धुत इस हाल में मिले युवक-युवतियां 

राजधानी के खजुरी थाना क्षेत्र में अवैध शराब परोसने के आरोपों पर पुलिस ने रविवार रात को बड़ा एक्शन लिया। खजुरी पुलिस की टीम ने तीन प्रमुख क्लब और रिसॉर्ट्स पर अचानक दबिश देकर आबकारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की। इस ऑपरेशन में मोक्ष क्लब, क्लब कबाना और वायु रिसॉर्ट के संचालक और ग्राहक फंस गए। यहां पढ़ें पूरी खबर

बजरंग दल ने गोमांस ले जा रही कार को पकड़ा

मध्य प्रदेश की राजधानी गौ हत्या और गोमांस तस्करी का केंद्र बन गया है। भोपाल में 50 घंटे के एक और मामला सामने आया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोमांस ले जा रही एक कार को पकड़ा है। वहीं उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

महिला के साथ रंगरलियां मना रहे थे मास्साब

मध्य प्रदेश के देवास जिले के एक शिक्षक की गंदी और बेहद ही शर्मनाक करतूत सामने आई है। मास्टर जी ने स्कूल में ही अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी। बच्चों को ज्ञान देने वाले गुरु जी स्कूल परिसर में एक महिला के साथ रंगरलियां मनाते हुए दिखाई दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बर्खास्त सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के गुना जिले में आत्माराम पारदी हत्याकांड में गवाहों को धमकाने के मामले में आरोपी बर्खास्त सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह कुशवाहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ढाई साल से सीआईडी गिरफ्तार नहीं कर सकी थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H