![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 7 फरवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
MP के थानों का होगा ग्रेडेशन
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के सभी थानों का ग्रेडेशन करने का ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि आईपीएस मीट पुलिस के संबंधों के लिए सबसे जरूरी है। सीनियर-जूनियर एक दूसरे से अनुभव साझा करते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तरीय संभाग स्तरीय जिला स्तरीय थाने को भी पुरस्कार दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
सड़क हादसे में 6 की मौत
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। 14 घायलों को इंदौर के एम वाय एच अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
MP की टॉपर छात्रा ने IIT रुड़की में किया सुसाइड
नर्मदापुरम। इटारसी से सटे मेहरागांव की रहने वाली टॉपर छात्रा ने रुड़की में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका अंशु IIT में बीटेक सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर कारणों की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कम नंबर आने की वजह से उसने सुसाइड किया है। पढ़ें पूरी खबर
MP में ‘सपा’ प्रदेश कार्यालय के निर्माण कार्य पर लगी रोक
खजुराहो। कुछ महीने पहले समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश के कार्यालय के लिए जिस जमीन को क्रय किया था, और जिसका भूमि पूजन सपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. मनोज यादव द्वारा किया गया था। अब निर्माण कार्य शुरू होते ही इस पर रोक लग गई है। इस पर सरकारी जमीन होने का दावा हो गया है। पढ़ें पूरी खबर
MP में 27 फीसदी OBC आरक्षण का मामला: SC ने हाई कोर्ट में सुनवाई पर लगाई रोक
जबलपुर। मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण 27% करने की राह में फिर ब्रेक लग गई है। सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण से जुड़ी 9 याचिकाओं पर जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई पर रोक लगा दी है। स्टे हुई 9 याचिकाओं में ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण को चुनौती दी गई है। इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट 13 याचिकाओं पर हाईकोर्ट में सुनवाई पर स्टे लगा चुका है। पढ़ें पूरी खबर
ताप्ती-कन्हान नदी परियोजना पर CM डॉ. मोहन का बड़ा फैसला
भोपाल। देशभर में नदियों को एक साथ जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश अपनी विकास की यात्रा में सभी क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जैसे हमने पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी प्रोजेक्ट को राजस्थान के साथ एवं उत्तर प्रदेश के साथ केन-बेतवा नदी प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक प्रारम्भ किया। पढ़ें पूरी खबर
अवैध संबंध के शक में पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या
मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक हैवान पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी को बेदर्दी से मार डाला। घटना बिछिया थाना क्षेत्र की है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक बिछिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पढ़ें पूरी खबर
सरपंची’ की कीमत 500 रुपए: महिला सरपंच ने ठेके पर दिया अपना पद
नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां एक महिला सरपंच ने ₹500 के स्टांप पर अनुबंध कर अपनी ‘सरपंची’ गांव के ही सुरेश नामक ठेकेदार को सौंप दी हैं। यानी यूं कहे एक तरह से बेच दी हैं। संभवत यह देश का पहला ऐसा मामला होगा, जब कोई निर्वाचित महिला सरपंच ने अपने अधिकार इस तरह से एग्रीमेंट कर किसी और को दे दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर
MP भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत
औबेदुल्लागंज (रायसेन) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रक और कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई है। हादसे का मंजर जिस किसी ने भी देखा उसकी रूह कांप गई। पढ़ें पूरी खबर
MP सरकार ने जारी किया मां शारदा मंदिर संशोधित नियम
भोपाल। मध्य प्रदेश में मां शारदा मंदिर संशोधित अधिनियम सरकार ने जारी कर दिया है. सरकार ने इस संबंध में बजट नोटिफिकेशन भी जारी किया है. अब मध्य प्रदेश में मां शारदा मंदिर के तहत सभी अधिकार मैहर जिले में ही आएंगे. सतना जिले में अभी तक प्रशासनिक और न्यायिक मामले आते थे. सरकार ने नया जिला बनाने के साथ-साथ मैहर में सभी अधिकार प्रशासनिक और कामकाजी संबंधी विषयों को लेकर संशोधन नियम जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें