MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 7 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

रेप का आरोपी बीजेपी नेता पार्टी से निष्कासित

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रेप के आरोपी भाजपा नेता मुक्तेश जैन पर बड़ी कार्रवाई हुई है। पार्टी ने उसे 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। आरोपी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उसने पीड़िता को निर्वस्त्र कर घुमाने की धमकी दी थी। जिसके बाद संगठन ने यह बड़ा फैसला लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

किडनी फेल से बच्चों की मौत का सिलसिला जारी

मध्य प्रदेश की जहरीली कफ सिरप से मासूमों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नागपुर के अस्पताल में भर्ती छिंदवाड़ा के 3 साल के वेदांश की किडनी फेल होने से मौत हो गई। आज इस बीमारी से तीसरे बच्चे की जान गई है। छिंदवाड़ा जिले में यह अब तक की 17वीं मौत है। यहां पढ़ें पूरी खबर

PM मोदी ने रेलवे प्रोजेक्ट की दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रि-मंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने मध्यप्रदेश सहित 4 राज्यों के 18 जिलों में रेलवे की 4 मल्टी-ट्रेकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी है। मध्यप्रदेश को मिली इस सौगात के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार मानते हुए धन्यवाद किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

गिरफ्तारी देने SP ऑफिस पहुंचे HC बार असोसिएशन पूर्व अध्यक्ष

मध्य प्रदेश के ग्वालियर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट अनिल मिश्रा एसपी ऑफिस में गिरफ्तारी देने पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में एडवोकेट्स और सवर्ण समाज से जुड़े हुए संगठन के लोग मौजूद रहे। भड़काऊ बयान के आरोप पर उनके खिलाफ क्राइम ब्रांच थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

कलेक्टर्स-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विजन-2047 में आबादी के हिसाब से नगरों के सुनियोजित विकास पर विशेष ध्यान देने के लिये कहा है। उनकी मंशा के अनुरूप प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों का विकास भी सुनियोजित तरीके से हो सके इसके लिये जिलों में भी वर्ष 2047 को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना तैयार कर समन्वय के साथ क्रियान्वयन किया जाना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर

कंस्ट्रक्शन साइट में बोरे में मिली टुकड़ों में लाश

राजधानी भोपाल में हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। कंस्ट्रक्शन साइट में बोरे के अंदर टुकड़ों में लाश बरामद हुई है। मामला कोलार थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़ें पूरी खबर

आबकारी घोटाला मामले में ED की एंट्री!

मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी विभाग में फर्जी चालान घोटाले मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। फिलहाल ईडी हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ कर रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर

IAS को लेकर ये क्या बोल गए जीतू पटवारी

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष (पीसीसी चीफ) जीतू पटवारी का बिगड़े बोल सामने आया है। आईएएस
(IAS) को लेकर उनके बिगड़े बोल सामने आया है। जीतू पटवारी ने कहा कि- बहुत मेहनत करने के बाद IAS बनता है। कलेक्टरों को सर्विस बुक दी जाती है उसके रूल के मुताबिक उन्हें शासन करना होता है, लेकिन देखने में आता है 70 से 90% IAS जो जिले में जाते हैं वो बीजेपी का बाजा बजाते हैं और विपक्ष पर यातनाएं करते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

भगवान महाकाल की आरती के समय में बदलाव

मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल की दिनचर्या 8 अक्टूबर से बदल जाएगी। भगवान महाकाल की आरती के समय और भोग में भी बदलाव होगा। बाबा महाकालेश्वर को गर्म जल से स्नान कराया जाएगा। हलवा के साथ जो भी पकवान लगेंगे वह भी गर्म होंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

पूर्व BJP जिलाध्यक्ष पर दुष्कर्म का केस दर्ज

मध्य प्रदेश के सतना में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने रविवार रात एफआईआर कायम की है। प्रकरण कायम होने के बाद पुलिस सतीश शर्मा की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है। दरअसल, छह माह पहले अप्रैल में कोलगवां थाना में महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि भाजपा नेता सतीश शर्मा से उसकी जान-पहचान थी। उसके पति को नौकरी दिलाने का झांसा देकर तत्कालीन जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा ने 2023 में घर आकर शारीरिक शोषण किया। यहां पढ़ें पूरी खबर

मानव अधिकार आयोग के सदस्य से बदसलूकी

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो से बदसलूकी का मामला सामने आया है। थाने का रिकॉर्ड मांगने पर पुलिस वालों पर बदसलूकी का आरोप है। उन्होंने मामले को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

2 और कप सिरप बच्चों के लिए जानलेवा

मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड के बाद जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। और दो कफ सिरप बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। इनमें गुजरात में बनने वाले कफ सिरप री लाइफ ओर Respifresh -Tr बच्चों के लिए जानलेवा हो सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H