MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 8 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

श्योपुर नगर पालिका अध्यक्ष रेणु गर्ग को पद से हटाया

मध्य प्रदेश की ग्वालियर हाईकोर्ट ने श्योपुर नगर पालिका अध्यक्ष रेणु गर्ग को पद से हटा दिया है। साथ ही उनके सभी अधिकारों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सर्जिकल सॉल्यूशन से झुलस रही गर्भवती महिलाओं की स्किन

आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन से पहले लगाया जाने वाला सर्जिकल सॉल्यूशन त्वचा साफ करने वाला तरल घातक साबित हो रहा है। इस सॉल्यूशन के प्रयोग से महिलाओं की त्वचा जलने, छाले पड़ने और घाव बनने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में CM डॉ. मोहन के अहम निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन कई मुद्दों पर चर्चा की। सीएम ने विंध्य में कोरेक्स पर सख्ती करने समेत बालाघाट और मंडला में नक्सलियों पर रोक लगाने के लिए काम करने के लिए कहा। साथ ही ड्रग्स पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

खुदाई में निकली कलचुरी काल की प्रतिमाएं

मध्य प्रदेश के दमोह में पुरातात्विक खुदाई के दौरान सैकड़ों साल पुरानी प्रतिमाएं मिली हैं, जो कल्चुरी काल (10वीं-11वीं शताब्दी) की उत्कृष्ट मूर्तियां बताई जा रही हैं। जबेरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दोनी गांव के पहाड़ी क्षेत्र में चल रही पुरातत्व खुदाई के दौरान हजारों वर्ष पुरानी दुर्लभ मूर्तियां और स्थापत्य अवशेष सामने आए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसे में मृत मां के शव से लिपटकर रोता रहा लंगूर

मध्य प्रदेश के खजुराहो-झांसी नेशनल हाईवे-39 पर एक ऐसी घटना घटी, जिसने हर किसी का दिल दहला दिया। फोरलेन हाईवे पर बंदरों के झुंड के रोड क्रॉस करने के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने एक मादा बंदर को अपनी चपेट में ले लिया। बच्चे के साथ रोड पार कर रही मां बंदर मौके पर ही मारी गई, लेकिन बच्चा अपनी मां से चिपककर अलग न हुआ। यह दर्दनाक मंजर देखकर आसपास के लोगों की आंखें नम हो गईं। यहां पढ़ें पूरी खबर

अस्पताल में महिला के शव के साथ युवक ने किया घिनौना काम

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो मानवता को शर्मसार करने वाली है। खकनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एक युवक ने एक महिला के शव के साथ घिनौना कुकृत्य किया, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

हाईकोर्ट में दोबारा हो सकती है OBC आरक्षण की सुनवाई

ओबीसी आरक्षण की फिर से मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य की जनसंख्या, भौगोलिक,सामाजिक परिस्थितियों को हाईकोर्ट बेहतर समझ सकता है। सुप्रीम कोर्ट सभी अंतरिम आदेश को वैकेट कर मामलों को हाईकोर्ट रिमांड कर सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर

गंदे पानी से बनाई जा रही थी जहरीली सिरप

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप कांड को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है। इस बीच ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के निर्देश पर इंदौर की एआरसी कंपनी का इंस्पेंशन किया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

ED ने भोपाल-विदिशा समेत 7 जगहों पर दी दबिश

मध्य प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कई जगहों पर छापेमार की। ईडी ने प्रदेश के 7 अलग-अलग जिलों में सर्चिंग की। इस दौरान संपत्ति के कागजात, डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त किए। 21.7 लाख के बैंक खाते और म्यूचुअल फंड को फ्रीज किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

राहुल गांधी आ सकते हैं छिंदवाड़ा

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अब तक 19 बच्चों की जान जा चुकी है, और इस मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है, जबकि कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी कल छिंदवाड़ा पहुंच सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

पति को छोड़ ऑनलाइन प्रेमी से मिलने पाक बॉर्डर पहुंची महिला

 मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया के प्यार में एक शादीशुदा महिला पाकिस्तान बॉर्डर चली गई। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की एक विवाहित महिला सोशल मीडिया पर किसी युवक के बहकावे में आ गई। पति को छोड़कर वह अपने 9 साल के नाबालिग बेटे को लेकर अचानक लापता हो गई। 24 जुलाई को घर से गायब हुई यह महिला तीन महीने बाद पाकिस्तान बॉर्डर के एक गांव से सुरक्षित बरामद हुई। यहां पढ़ें पूरी खबर

सीएम डॉ मोहन से मिले कंप्यूटर बाबा

कंप्यूटर बाबा ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की। उन्होंने सीएम से गौमाता को राजमाता का दर्जा देने की मांग की। इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H