
MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 9 मार्च को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
भोजपुर शिव मंदिर पहुंचे कपिल शर्मा, भगवान भोलेनाथ की पूजा की
कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा रविवार को रायेसन जिले के भोजपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे. उन्होंने भोलेनाथ को जल अर्पित कर पूचा-अर्चना की और भगवान का आर्शीवाद लिया. इस दौरान फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी और कपिल शर्मा ने सभी के साथ फोटो खिचवाई. यहां पढ़ें पूरी खबर
कान्हा नेशनल पार्क में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने महिला नक्सली को किया ढेर
मध्य प्रदेश में मंडला-बालाघाट सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। इस बीच हॉकफोर्स ने एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया है। एसपी रजत सकलेचा ने इसकी पुष्टि की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
कल MP को मिलेगा नौवां टाइगर रिजर्व, पीएम मोदी ने की तारीफ
मध्य प्रदेश को नौवां बाघ अभयारण्य मिलने जा रहा है। सीएम डॉ मोहन यादव माधव टाइगर रिजर्व की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी जमकर सराहना की हैं। उन्होंने इसे वन्यजीव प्रेमियों के लिए आश्चर्यजनक खबर बताते हुए भारत की जानवरों की रक्षा करने की परंपरा पर गर्व जताया हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
परिवार संग खंडवा पहुंचे सीएम डॉ मोहन, महाकाल की तर्ज पर ओंकार लोक का निर्माण करने का ऐलान
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव रविवार को परिवार संग तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहुंचे। जहां उन्होंने नर्मदा परिक्रमा समापन पर मां नर्मदा की पूजा में शिरकत की। वहीं उन्होंने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के भी दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा क्षेत्र में घाटों का विकास होगा। महाकाल लोक की तर्ज पर ओंकार लोक का निर्माण होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
उज्जैन पहुंचे वेंकटेश अय्यर
भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की। उन्होंने नदीं हाल में बैठकर ध्यान लगाया। वहीं अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत की कामना की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
कॉल सेंटर रिश्वत कांड मामला: लेनदेन का पता लगाने पुलिस इनकम टैक्स को लिखेगी पत्र
मध्यप्रदेश के बहुचर्चित कॉल सेंटर रिश्वत कांड मामले में भोपाल पुलिस इनकम टैक्स को पत्र लिखेगी। आरोपियों के लेनदेन का पता लगाने के लिए पत्र लिखेगी। कॉल सेंटर का मुख्य सरगना अफजल खान के ठिकानों पर पुलिस की छापेमार कार्रवाई में अफजल का लैपटॉप, एफडी, 12 क्रेडिट, डेबिट कार्ड सहित कई बैंक की पासबुक जब्त की है। पुलिस को लैपटॉप से कई बड़े राज का पर्दाफाश होने की संभावना है। अब तक कॉल सेंटर से जुड़े 40 बैंक खाते सामने आ चुके हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
कल से एमपी विधानसभा का बजट सत्र, 12 मार्च को पेश होगा Budget
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू होगा। राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी। 15 दिन के बजट सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी। 12 मार्च को वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा प्रदेश का बजट पेश करेंगे। इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। कांग्रेस कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी तो वहीं सरकार भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है। यहां पढ़ें पूरी खबर
नहर में डूबने से तीन बच्चियों की मौत
कटनी जिले के ढीमरखेड़ा के एक गांव में बड़ा हादसा हो गया। नहाने के दौरान नर्मदा नहर में डूबने से तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। दो शव बरामद कर लिया है। एसडीआरएफ की टीम तीसरे शव की तलाश कर रही है। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सज्जन सिंह वर्मा को अपने नेताओं पर नहीं भरोसा!
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर धोखेबाजी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर कई नेता ऐसे हैं जो भाजपा के बड़े नेताओं के साथ मिलकर गठजोड़ करते हैं। ऐसे लोग कांग्रेस के लिए घातक हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
बीजेपी नेता की हार्ट अटैक से मौत
मध्यप्रदेश के सतना जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। वैवाहिक कार्यक्रम में खजुराहो गए बीजेपी नेता लक्ष्मी यादव (पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) का हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उनकी मौत की खबर से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में शोक की लहर है। वहीं वैवाहिक कार्यक्रम में भी सिर्फ उनकी मौत की ही चर्चा हो रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
खजाने की खोज से प्रशासन परेशान
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में ‘छावा’ फिल्म देखने के बाद खजाने की खोज जारी है। लेकिन अफवाह की वजह से खुदाई कर रहे ग्रामीणों से प्रशासन परेशान हो गया है। जिसके बाद खुदाई वाली जगह को प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही खजाने की खोज के लिए की जा रही खुदाई रोकने के लिए इलाके में सुरक्षा बल तैनात है। वहीं इतिहासकार ने दावा किया है कि असीरगढ़ में मुगलकालीन खजाना दबा हो सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर
CM डॉ. मोहन की बड़ी घोषणाएं: झाबुआ में मेडिकल कॉलेज और पानसेमल में बनेगा सिविल अस्पताल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोंगर्या हाट उत्सव में शामिल होने बड़वानी और झाबुआ पहुंचे. उन्होंने बड़वानी के पानसेमल में सिविल अस्पताल और झाबुआ में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की. इस दौरान सीएम पारंपरिक गीत पर थिरकते नजर आए. यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें