MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

मध्य प्रदेश में उपचुनाव संभावित तीन विधानसभाओं में से दो सीटों पर चुनाव का ऐलान जल्द होने वाला है. कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देकर डाॅ मोहन की सरकार में मंत्री बनने वाले रामनिवास रावत ही विजयपुर विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी होंगे. वहीं सोमवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में बुधनी विधानसभा के लिए नामों का पैनल तैयार कर लिया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर

धीरेंद्र शास्त्री ने सरकार से की दो जाति बनाने की मांग

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शारदीय नवरात्र में 9 दिनों की उपवास साधना पूर्ण होने के अगले दिन दिव्य दरबार लगाया गया। जिसमें बागेश्वर सरकार ने कहा कि, अब भारत की गली-गली में केवल बजरंग बली की चलेगी। उन्होंने ने कहा सरनेम तो सबके रहेंगे लेकिन अब सरकार को दो जातीय बनानी चाहिए अमीर और गरीब की। ताकि भारत का विकास हो। यहां पढ़ें पूरी खबर

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में उज्जैन पहुंची मुंबई क्राइम ब्रांच 

 बहुचर्चित बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में आरोपियों की तलाश में पुलिस पूरे देश में दबिश दे रही है। इसी कड़ी में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम मध्यप्रदेश के उज्जैन पहुंची है। आरोपियों की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम ने उज्जैन शहर में कई जगहों पर तलाशी ली है। मामले को लेकर उज्जैन पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी। यहां पढ़ें पूरी खबर

CM मोहन के सामने मंत्री कैलाश ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बढ़ते हुए नशे को लेकर एक बार फिर भड़क उठे। इस बार उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि हमें संतोष है, लेकिन संतुष्टि नहीं है। उन्होंने सीएम से कहा कि आप मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री भी हैं, इसलिए आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दें। यहां पढ़ें पूरी खबर

यूनिवर्सिटी कैंपस में घूमता दिखा तेंदुआ

मध्य प्रदेश के सागर में मानव आबादी के बीच तेंदुए की चहलकदमी से हड़कंप मच गया। डॉ. सर हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय कैंपस में तेंदुआ घूमता हुआ दिखा है। एक छात्र ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

पार्षद के पति ने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़

मध्य प्रदेश में इन दिनों पुलिसकर्मियों से अभद्रता और मारपीट के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला मैहर से सामने आया है, जहां भाजपा पार्षद पति ने सरेराह पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसे लेकर सरकार को घेरा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

दिग्विजय सिंह ने सरकारी अधिकारियों को बताया भाजपा का गुलाम

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में आज कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें चार विधानसभाओं के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान वह सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों पर भड़कते हुए भाजपा का गुलाम बताया है। उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि वे आजकल नियम और कानून से नहीं चल रहे। भारतीय संविधान के स्थापित मूल के अनुसार नहीं चल रहे। पूरे तरीके से भाजपा के गुलाम की तरह काम कर रहे हैं। इसे हम कभी स्वीकार नहीं कर सकते। यहां पढ़ें पूरी खबर

हॉकफोर्स में जवानों ने DGP को रोककर कहा- ‘पहचान बताओ’

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नक्सलवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत नक्सल समस्या को समूल नष्ट करने लिए समय समय पर मार्गदर्शन दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बालाघाट जिले में नक्सल विरोधी अभियान को गति देने के लिए पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश सुधीर कुमार सक्सेना ने जिले का दो दिवसीय भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने हॉकफोर्स में जवानों से मुलाकात की। आने से पहले गेट पर रोककर उनसे पहचान पूछी गई, पासवर्ड मांगा गया, इसके बाद ही एंट्री दी गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने दिग्विजय पर लगाया बेइज्जत करने का आरोप

मध्य प्रदेश के इंदौर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिग्विजय सिंह पर बेइज्जत करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मेरी सार्वजनिक बेइज्जती की गई है। घटना उस दौरान की है जब वह भाजपा के विरुद्ध आंदोलन की जानकारी देने दिग्विजय के रेसीडेंसी पर गए थे। इसे लेकर उन्होंने एक चिट्ठी लिखी है जो अब वायरल हो रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर

गोड़वाना गणतंत्र पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी MLA और MP को बताया नालायक

गोड़वाना गणतंत्र पार्टी ने शहडोल जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ जीएस परिहार के विरोध में जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया। पार्टी ने उन्हें हटाने की मांग की है। धरना प्रदर्शन में पार्टी के पदाधिकारियों ने देश में आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। यहां पढ़ें पूरी खबर

विसर्जन के दौरान मां काली की प्रतिमा में अचानक लगी आग

मध्य प्रदेश के मैहर मेंदेर रात काली प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल फायर इवेंट के दौरान मां काली की प्रतिमा में अचानक आग लग गई जिससे अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि फौरन आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया। विसर्जन के लिए जा रही काली माँ की प्रतिमा पर रोड शो के दौरान आग भड़क उठी। इसका वीडियो भी सामने आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m