MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

CM डॉ मोहन ने किया ओलम्पिक एवं पैरालम्पिक पदक विजेताओं का सम्मान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों से कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पदक जीतने की तैयारी करें, आगे की चिन्ता हम करेंगे। सीएम बुधवार को टी.टी. नगर स्टेडियम में चैम्पियन खिलाड़ियों को सम्मान राशि और शासकीय सेवा में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ओलम्पिक में भारतीय हॉकी का गौरव लौटने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लिये गर्व की बात है कि हॉकी टीम में मध्यप्रदेश के गौरव विवेक सागर ने अपना अहम योगदान दिया और हमें गौरवान्वित किया है। पढ़ें पूरी खबर

नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन में फंसे MP के श्रद्धालुओं की वापसी शुरू

 नेपाल के काठमांडू में तेज बारिश के बीच बाढ़ और भूस्खलन में फंसे मध्य प्रदेश के 23 श्रदालुओं की वतन वापसी शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार ने बाढ़ में फंसे यात्रियों के लिए मदद पहुंचाई है। अधिकारियों की टीम के साथ श्रद्धालु मध्य प्रदेश वापस आ रहे हैं। यहां तीन दिनों तक बाढ़ में फंसकर बेहाल हुए श्रद्धालुओं के चेहरों पर मुस्कान नजर आई। पढ़ें पूरी खबर

महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी

उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी राजस्थान में मिली है. दरअसल, राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर 1 अक्टूबर को एक पत्र मिला है, जिसमें उज्जैन के महाकाल मंदिर सहित कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पढ़ें पूरी खबर

ग्वालियर पहुंची भारत-बांग्लादेश की टीम

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के खिलाड़ी चार्टर्ड प्लेन से मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अलग-अलग बस से एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना हुए। हिंदू महासभा सहित अन्य हिंदू संगठनों के विरोध को देखते हुए बांग्लादेश की टीम को एयरपोर्ट के दूसरे गेट के जरिए कड़ी सुरक्षा के बीच होटल रेडिसन तक पहुंचाया गया। इस दौरान पूरे रूट पर अलग-अलग जगह फिक्स पिकेट्स के साथ बैरिकेट्स लगाए गए। पढ़ें पूरी खबर

पुरानी पेंशन बहाली की मांग

पुरानी पेंशन स्कीम बहाली की मांग को लेकर आज हजारों कर्मचारियों ने सड़क पर निकल कर प्रदर्शन किया। उन्होंने OPS और NPS के विरोध में पेंशन पैदल मार्च निकाला । कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग करते हुए कहा कई जो OPS PM, राष्ट्रपति और केंद्रीय सरकारी कर्मचरियों को मिल रहा है, वह हमें चाहिए। UPS और NPS का झुनझुना पकड़ाया गया। पढ़ें पूरी खबर

अतिथि शिक्षकों के समर्थन में उतरे कमलनाथ

गांधी जयंती पर नियमतिकरण समेत अन्य मांगों को लेकर राजधानी भोपाल में अतिथि शिक्षकों ने बड़ा प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में उन्होंने सड़क पर उतरकर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। साथ ही सीएम हाउस का घेराव किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसका समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री से वादा पूरा करने की मांग की। वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा की आज आश्वासन नहीं आदेश लेकर जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

संस्कारधानी में दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने को लेकर विवाद

शारदीय नवरात्रि कल तीन अक्टूबर से शुरू हो रहे है। जिसमें आदि शक्ति देवी दुर्गा की पूजा की जाती है। इस बार भी मध्य प्रदेश में कई जगहों पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। वहीं प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से एक खबर सामने आई है। जहां दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। पढ़ें पूरी खबर

धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर भड़के धर्मगुरु

बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ‘हवस के पुजारी ही क्यों मौलवी क्यों नहीं…’ वाले बयान पर बवाल मच गया है। मौलानाओं को लेकर कही गई इस बात के बाद धर्मगुरुओं में नाराजगी है। इसी मामले पर आज उन्होंने एक और बड़ा बयान देते हुए मौलवी को नालायक बताया। उन्होंने कहा कि पुजारी पद हमारे सनातन धर्म में काफी बड़ा होता है। हवस का पुजारी कहकर ब्रेनवाश किया जा रहा है। और अगर इससे किसी को बुरा लगा है तो लगना भी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

जैन मुनि का बड़ा बयान

दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जैन मुनि आचार्य श्री श्री विनम्र सागर जी महाराज ने सोशल मीडिया पर बढ़ती अश्लीलता के खिलाफ एक प्रभावी मुहिम चलाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सभी साधु-संतों और धर्मगुरुओं को अपनी भूमिका तय करनी पड़ेगी, ताकि इस मुद्दे पर सामूहिक प्रयास किया जा सके. पढ़ें पूरी खबर

छात्रावास में बड़ा हादसा

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में सी.डब्ल्यू.एस.एन बालक छात्रावास में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब खाना पकाने के दौरान प्रेसर कुकर अचानक फट गया। घटना में खाना पका रही रसोइया के सीने में चोट आई है। जिसे इलाज के लिए आनन फानन में जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया गया है। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m