MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

सीएम डॉ मोहन यादव ने जमीन पर उतरकर बनाए सदस्य

मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता चल रहा है। इसी कड़ी में सीएम डॉ मोहन यादव ने भी जमीन पर उतरकर सदस्य बनाए हैं। पैदल-पैदल जाकर सदस्य बनाए गए, लोगों के बीच जाकर सदस्य बनाए गए। लोगों से मोबाइल लिया और सीएम ने खुद जानकारी अपलोड की। भोपाल नरेला विधानसभा के बूथ नम्बर 134 और 138 में चलाया सदस्यता अभियान। सीएम डॉ मोहन ने कहा -बीजेपी के प्रति लोगों का उत्साह देखने को मिला रहा है। पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चल रहा है। आज मप्र में सदस्य बनाने का रिकॉर्ड बनेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

HC के नए चीफ जस्टिस बने सुरेश कुमार कैत

 सुरेश कुमार कैत ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की शपथ ले ली हैं। राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उन्हें चीफ जस्टिस की शपथ दिलाई है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहे। यहां पढ़ें पूरी खबर

MP में बेरोजगारी दर सबसे कम, कांग्रेस ने बताया झूठ

मध्य प्रदेश के लिए खुशखबरी है। पीरियोडिक लेबर फोर्स के सर्वे के मुताबिक प्रदेश में सबसे कम बेरोजगारी दर है। राज्य में एक फीसदी से भी कम बेरोजगार हैं। केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे अधिक बेरोजगारी दर है। वहीं इन आंकड़ों को कांग्रेस ने झूठा करार दिया है। सवाल उठाते हुए विपक्ष ने पूछा कि आंकड़ों को लेकर आखिर झूठा कौन? आखिर ऐसा कौन सा जादू की छड़ी घुमाई कि भोपाल का आंकड़ा दिल्ली जाकर छोटा हो गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

बीच सड़क युवती ने परोसी अश्लीलता

मध्य प्रदेश का इंदौर शहर, जो अपनी साफ-सफाई और सांस्कृतिक मूल्यों के लिए जाना जाता है, वो अब बाहरी युवतियों की वजह से बदनाम हो रहा है। हाल ही में छप्पन दुकान और मेघदूत चौपाटी पर एक युवती द्वारा अर्ध-नग्न होकर रील बनाने का वीडियो वायरल हुआएम। जिसने शहर की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

ट्रेन के AC कोच से अचानक निकलने लगी चिंगारी

 इंदौर जा रही मालवा एक्सप्रेस से अचानक चिंगारी के साथ धुआं निकलने लगा। घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। रेलवे स्टाफ ने आनन-फानन में सेफ्टी उपकरण से उसे बुझाया। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। यहां पढ़ें पूरी खबर

MP में ट्रिपल मर्डर! निगम ठेकेदार, पत्नी और बेटे की संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां नगर निगम ठेकेदार सहित पत्नी और बेटे की संदिग्ध परिस्थियों में फ़्लैट में शव मिला है। घटना से इलाके में हड़कप मच गया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। यहां पढ़ें पूरी खबर

वन विभाग में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी

मध्य प्रदेश के वन विभाग में करोड़ों रुपए के बजट का बंदटबांट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि अधिकारियों ने मजदूरी और खरीदी के पैसे दूसरे कामों में खर्च कर दिए। एजी ने उनकी गड़बड़ी पकड़ी और अधिकारियों को हिदायत दी है कि जिस मद का फंड है, उसी में खर्च किया जाए। महालेखाकार के पत्र के बाद वन विभाग ने अधिकारियों को आदेश दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

वन विभाग में बड़ी गड़बड़ी! करोड़ों के बजट में अधिकारियों ने किया बंदरबांट

सदस्यता अभियान में सब गोलमाल

मध्य प्रदेश में भाजपा का सदस्यता अभियान का पहला चरण कल पूरा हो गया। मध्य प्रदेश ने देश भर में टॉप 5 में जगह बनाई। पार्टी ने इसके लिए सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को टारगेट दिया था। इस अभियान के दौरान कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसकी वजह से यह पूरा आयोजन विवादों में आ गया। किसी जिले में जबरन मेंबर बनाया गया तो कहीं पर लालच दिया गया। गुना में दुकानों में ऑफर निकाला गया कि भाजपा का सदस्य बनने वाले के मोबाइल में 1 रुपए में बैक कवर लगाया जाएगा। जिसके बाद सभी ने मेम्बरशिप ले ली और दुकान में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। यहां पढ़ें पूरी खबर

सीए फाइनल परीक्षा स्थगित, अब इस दिन होंगे एग्जाम

 इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) सीए फाइनल परीक्षा स्थगित कर दी है। अब यह परीक्षा नई तारीखों पर आयोजित की जाएगी। देशभर में 1 नवंबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। इसे देखते हुए सीए की अंतिम परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

आदिवासी हॉस्टल में 2 छात्रों की करंट लगने से मौत

ध्य प्रदेश के धार के जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास में दो छात्रों की करंट लगने से मौत हो गई। दोनों छात्र पानी के टंकी से पानी भरने गए थे, तभी पास में खुले पड़े तार की चपेट में आने से दोनों को करंट लग गया। उन्हें तुरंत एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

पटवारी 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से एक बार फिर भ्रष्टाचार (Corruption) का मामला सामने आया है। जहां पटवारी (Patwari) को चार हजार की रिश्वत (Bribe) लेते पकड़ा गया है। लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पटवारी को गिरफ्तार किया है। मामला गाडरवारा तहसील का है। यहां पढ़ें पूरी खबर

भगत सिंह की जयंती के लिए नहीं मिली परमिशन, बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी कुलपति के विरोध में उतरे छात्र

राजधानी भोपाल स्थित बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में शहीद भगत सिंह को लेकर घमासान मच गया। छात्रों ने कुलपति पर देशभक्त का अपमान करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि उन्हें भगत सिंह की जयंती मनाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। जिसके बाद सभी आंदोलन पर उतर आए। यहां पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी नेता की पत्नी ने की आत्महत्या

मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा नेता मोनू कल्याणे हत्या मामले में अभी कुछ माह ही बीते थे कि मृतक की धर्मपत्नी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि पति की हत्या के बाद से महिला डिप्रेशन में थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

 ओबीसी वर्ग के 50 बच्चे जाएंगे विदेश

मध्यप्रदेश के ओबीसी वर्ग के 50 बच्चे विदेश जाएंगे। विदेश की टॉप 100 यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करेंगे। एमपी के 50 प्रतिभावान बच्चों का चयन हुआ है। पिछड़ा वर्ग ने राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि- मध्य प्रदेश भाजपा की सरकार मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं ओबीसी समाज को शिक्षित करने की दृष्टि से ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए। यहां पढ़ें पूरी खबर

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 12 साल बाद सरकार ने 45 परिवहन आरक्षकों की नियुक्ति की निरस्त

मध्यप्रदेश में व्यापमं का ‘जिन्न’ एक बार फिर बाहर आया है। व्यापमं घोटाले से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। दावा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सरकार ने 45 परिवहन आरक्षकों की नियुक्ति निरस्त की है। 12 साल बाद सरकार ने 45 परिवहन आरक्षकों की नियुक्तियां निरस्त कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

आपराधिक रिकॉर्ड वाले टीचर नहीं पढ़ा सकेंगे

मध्यप्रदेश में आपराधिक रिकॉर्ड वाले टीचर स्कूलों में पढ़ी नहीं सकेंगे। स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर और नॉन टीचिंग स्टाफ का अब पुलिस वेरीफिकेशन जरूरी हो गया है। जिले के सभी शासकीय और अशासकीय शालाओं के स्टाफ पर यह फैसला लागू होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m