MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…
एमपी में दहशरे से पहले उपचुनाव की तारीखों का होगा ऐलान
सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश में दहशरा से पहले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होगा। बताया जा रहा है कि दीपावली के बाद मतदान कराने की तैयारी है। इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
शाजापुर के मक्सी में पथराव के बाद विवाद
मध्य प्रदेश के शाजापुर के मक्सी की घटना पर प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने शांति बनाए रखने की अपील की है। इधर, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। वहीं कांग्रेस ने इस घटना को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। पढ़ें पूरी खबर
पहली बार शून्य आधार पर बनेगा मध्य प्रदेश का बजट
मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की तैयारियां शुरू कर दी है। इसे लेकर तिथि भी तय हो गई है। 31 अक्टूब तक विभागों को ऑनलाइन प्रस्ताव भेजने को कहा गया है। एमपी का बजट पहली बार शून्य आधार पर बनेगा। जिसमें एक-एक योजना का मूल्यांकन होगा। विभागों को योजनाओं का लाभ, खर्च और फायदा बताना होगा। पढ़ें पूरी खबर
4 सचिव पर गिरी निलंबन की गाज
रायसेन के जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज में जिला पंचायत CEO ने 4 ग्राम पंचायत के सचिवों को निलंबित कर दिया है. सचिवों का कार्य संतोषजनक नहीं होने पर CEO अंजू भदौरिया ने यह कार्रवाई की है. वहीं सीईओ ने पांच रोजगार सहायकों को सेवा से पृथक करने को लेकर नोटिस जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर
कलेक्टरों की बढ़ाई शक्तियां
मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार ने जिलों के कलेक्टर की शक्तियां बढ़ा दी है। अब कलेक्टर अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (National Security Act, NSA) के तहत कार्रवाई कर सकेंगे। दरअसल, राज्य सरकार के पास इनपुट है कि प्रदेश में कुछ असामाजिक तत्व सक्रिय है। इसे देखते हुए बड़ा निर्णय लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
5 साल की मासूम के मौत मामले में बड़ा खुलासा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 5 साल की लापता बच्ची की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मासूम की हत्या करने से पहले आरोपी ने बच्ची के साथ रेप किया था, फिर गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
महाकालेश्वर मंदिर परिसर में बर्थडे सेलिब्रेट करना पड़ा भारी, 10 कर्मचारी सस्पेंड
विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर परिसर में बर्थडे सेलिब्रेट करना कर्मचारियों को भारी पड़ गया. सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ के निर्देश पर 10 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि पुजारी ने भी इसे धार्मिक मान्यताओं के उलट बताया है. पढ़ें पूरी खबर
27 अस्पतालों को नोटिस जारी
ग्वालियर में फायर एनओसी न लेने वाले 27 अस्पतालों को नोटिस जारी किए गए है। CMHO डॉ सचिन श्रीवास्तव द्वारा बनाई गई विशेष कमेटी की जांच के बाद यह कार्रवाई देखने मिली हैं। CMHO ने 7 दिन में फायर एनओसी ऑफिस में प्रस्तुत करने को कहा है। वही ऐसा न होने पर इन अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
प्राइवेट अस्पताल में प्रसूता की मौत
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र में प्राइवेट गुड हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन लेते हुए जांच के लिए टीम गठित कर दी है। जिला अस्पताल से रेफर होकर आई गर्भवती महिला के सिजेरियन ऑपरेशन में लापरवाही के चलते प्रसूता ने दम तोड़ दिया था। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के सामने करीब 2 घंटे तक शव रखकर प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए थे। मामले मे स्वास्थ्य विभाग सख्त हुआ है और एक जांच कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए है। पढ़ें पूरी खबर
मस्जिद तोड़ने पहुंचा हिंदूवादी संगठन
मध्य प्रदेश के जबलपुर के रांझी इलाके के मढ़ई में स्थित एक मस्जिद को लेकर आज तनाव के हालात पैदा हो गए। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैड़कों कार्यकर्ता मस्जिद तोड़ने की ज़िद पर अड़े रहे। कार सेवा करने के ऐलान के साथ मढ़ई इलाके में पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक नारेबाजी की और अवैध मस्जिद को तोड़े जाने की आवाज बुलंद की। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H