MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

पूर्व विधायकों ने की पेंशन बढ़ाने की मांग

मध्यप्रदेश के पूर्व विधायकों ने पेंशन बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है। पत्र में कई पूर्व विधायकों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने का हवाला दिया गया है।पत्र में लिखा है- प्रदेश महापौर, पार्षद, सरपंच, पंच व अन्य जनप्रतिनिधियों के वेतन भत्तों में सरकार वृद्धि कर चुकी है लेकिन पूर्व विधायकों की पेंशन में आठ वर्ष से कोई वृद्धि नहीं की है। जिससे कई पूर्व विधायकों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। अन्य राज्यों में पेंशन और भत्तों में जिस तरह वृद्धि की गई है उसी तरह यहां भी वृद्धि की जाए। पढ़ें पूरी खबर

लू से मौत पर सरकार देगी मुआवजा

मध्यप्रदेश के रहवासियों के अच्छी बड़ी खबर सामने आई है। एमपी में अब लू (हीट वेव) को भी प्राकृतिक आपदा माना जाएगा। इसी कड़ी में लू से किसी की भी मौत होने पर सरकार मुआवजा देगी। पढ़ें पूरी खबर

पुलिस अफसरों को फंड का इस्तेमाल करने लिमिट तय

मध्यप्रदेश में पुलिस अफसरों को फंड का इस्तेमाल करने के लिए सरकार ने लिमिट(सीमा) तय कर दी है। नए नियम के अनुसार अधिकारियों को उनके रैंक के हिसाब से खर्च की अनुमति होगी। इस आशय का सरकार के आदेश के बाद प्रदेश पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) ने निर्देश जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर

बीज-खाद की कालाबाजारी की तो खैर नहीं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोयाबीन उपार्जन, खाद उपलब्धता और वितरण की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बीज-खाद की कालाबाजारी और नकली उर्वरक खपाने पर अब रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर

आज से भोपाल सिंगरौली सहित 6 ट्रेन रहेंगी निरस्त

रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर मण्डल के न्यू कटनी जंक्शन-सिंगरौली रेलखंड पर दोहरीकरण रेललाइन को जोड़ने के लिए जोबा एवं मड़वासंग्राम स्टेशनों पर प्री-एनआई एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। जिसके चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ अथवा टर्मिनेट होने और गुजरने वाली गाड़ियों को निरस्त एवं मार्ग परिवर्तित किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

 मंडी उड़नदस्ता टीम पर हमला

मध्यप्रदेश में गुंडा बदमाशों के खिलाफ बुलडोजर चलने के बाद भी उनके हौसले बुलंद है। प्रदेश के किसी न किसी जिले में मारपीट की खबरे आती रहती है। ताजा मामला शिवपुरी जिले का है जहां बेखौफ बदमाशों ने मंडी बोर्ड ग्वालियर के उड़नदस्ता टीम पर हमला बोल दिया। मंडी एएसआई विकास शर्मा की जमकर पिटाई कर अधमरा छोड़कर भाग खड़े हुए। घायल एएसआई को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर

तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में तीन मासूम बच्चों की जान चली गई। तीनों मासूम बच्चे मुरम के लिए खोदे गए गड्डे में नहाने गए थे और गहरे पानी में डूबने मौत हो गई। तीन बच्चों की मौत से गांव में मातम पसर गया है। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल दुष्कर्म कांड में बड़ा खुलासा

राजधानी भोपाल में 5 साल की मासूम की हत्या कांड में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। कई घंटों के बाद अब पीएम रिपोर्ट सामने आई है जिसमें पुष्टि हुई है कि ज्यादा खून बहने की वजह से बच्ची की मौत हुई थी। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने बताया कि दुष्कर्म के बाद बच्ची जिंदा थी और उसकी सांसे चल रही थी। मौत की वजह अत्यधिक खून बहना, सदमा और दम घुटना बताया है। पढ़ें पूरी खबर

धान उपार्जन के लिए 1.95 लाख किसानों का पंजीयन

धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए अभी तक 1.95 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है। किसान 4 अक्टूबर, 2024 तक पंजीयन करा सकते हैं। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि समिति स्तरीय उपार्जन केन्द्र से ही अधिक से अधिक धान राइस मिलर्स को दी जाएगी। इससे समय पर मिलिंग का कार्य होने के साथ ही परिवहन और भंडारण व्‍यय में भी बचत होगी। मंत्री ने इस कार्य की सतत समीक्षा करने के निर्देश आयुक्त खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति को  दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर

ABVP के कार्यकर्ताओं की कॉलेज में गुंडागर्दी

मध्य प्रदेश के हरदा जिला मुख्यालय के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में शराब की खाली बोतल मिलने पर शुक्रवार को एवीबीपी और प्रिंसिपल आमने-सामने हो गए थे। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सीएस चौहान छात्र नेताओं से भिड़ते नजर आए थे। देर रात प्रचार्य को पद से हटा दिया गया था, जिसके विरोध मे छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया है। पढ़ें पूरी खबर

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के प्रसाद पर भक्तों को नहीं भरोसा!

तिरुपति बालाजी मंदिर में नित्य भोग लड्डू प्रसादम् में सामने आई मिलावट की खबर के बाद भक्त अब सभी मंदिरों में मिलने वाले प्रसाद को लेकर सावधानी बरतते नजर आ रहे हैं। भगवान का प्रसाद रूप मिलने वाले लड्डुओं में मिली चर्बी के बाद भक्तों का नजरिया भी बदला-बदला लग रहा है। अब वह अन्य मंदिरों में मिलने वाले प्रसाद को भी शंका की दृष्टि से देख रहे हैं।पढ़ें पूरी खबर 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m